सरगुजा

के आर टेक्निकल कॉलेज ने विद्यार्थियों के लिए एक विशेष तकनीकी सत्र व कैंपस विजिट का किया आयोजन
28-Mar-2025 11:06 PM
के आर टेक्निकल कॉलेज ने विद्यार्थियों के लिए एक विशेष तकनीकी सत्र व कैंपस विजिट का किया आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,28 मार्च।
के आर टेक्निकल कॉलेज, अंबिकापुर ने राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (नाईलेट) भुवनेश्वर के सहयोग से केंद्रीय विद्यालय,अंबिकापुर के छात्रों के लिए एक विशेष तकनीकी सत्र एवं कैंपस विजिट का आयोजन किया।

 यह कार्यक्रम मंजूषा एकेडमी,अंबिकापुर के सहयोग से आयोजित किया गया,जो सरगुजा संभाग में नाईलेट भुवनेश्वर का एकमात्र अध्ययन केंद्र है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को आधुनिक तकनीकों की व्यावहारिक जानकारी देना और उनके सैद्धांतिक ज्ञान को वास्तविक दुनिया में उपयोग करने के लिए प्रेरित करना था। छात्रों को अत्याधुनिक अनुसंधान सुविधाओं, प्रयोगशालाओं और शैक्षणिक अवसरों से परिचित कराया गया।

कार्यक्रम के दौरान के आर टेक्निकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रितेश वर्मा ने छात्रों के साथ संवाद किया और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और रोबोटिक्स जैसे प्रमुख तकनीकी क्षेत्रों का परिचय कराया। उन्होंने इन विषयों पर न केवल सैद्धांतिक जानकारी दी, बल्कि उनके व्यावहारिक अनुप्रयोगों पर भी विस्तार से चर्चा की। छात्रों को रोबोटिक्स और आईओटी के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम शोध कार्यों के बारे में बताया गया, जिससे वे समझ सकें कि ये तकनीकें कैसे उद्योग और समाज में परिवर्तन ला रही हैं। इसके अलावा, छात्रों ने प्रयोगशाला में वास्तविक उपकरणों के साथ काम करने का अनुभव प्राप्त किया, जिससे वे तकनीकी अवधारणाओं को बेहतर तरीके से समझ सके। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को पारंपरिक शिक्षा से परे जाकर वास्तविक दुनिया की चुनौतियों के लिए तैयार करना था, ताकि वे तकनीकी क्षेत्र में अपना करियर बना सकें। उन्होंने एरिडिनो यूनो बोर्ड के बारे में छात्रों को विस्तार से जानकारी दी और छात्रों को हैंड्स ऑन ट्रेनिंग प्रदान की, इस ट्रेनिंग में सुश्री मौमिता दत्ता दास ने छात्रों को विभिन्न जानकारी प्रदान की।
कंप्यूटर साइंस विभाग के सहायक प्राध्यापक मोहम्मद अफरोज अंसारी ने छात्रों को संस्थान में उपलब्ध शैक्षणिक अवसरों और विभिन्न तकनीकी अनुसंधान परियोजनाओं की जानकारी प्रदान की। इस पहल के माध्यम से छात्रों को उच्च शिक्षा और तकनीकी कौशल में आगे बढऩे की संभावनाओं के बारे में बताया गया, जिससे वे अपने करियर को और अधिक सुदृढ़ बना सकें। महाविद्यालय के कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के विभागप्रमुख श्री संदीप डे ने ड्रोन टेक्नोलॉजी के बारे में छात्रों को विस्तार से अवगत कराया और बताया कि आई ड्रोन टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाकर खड़ा कर सकता है।

कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के विभागप्रमुख श्री वेद प्रकाश और सहायक प्राध्यापक फैजुल हुदा ने कंप्यूटर लैब में छात्रों को पाइथन प्रोग्रामिंग में चैटबॉट बनाना सिखाया। इस सत्र के दौरान, छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के मूल सिद्धांतों को समझने का अवसर मिला। उन्होंने प्रोग्रामिंग के व्यावहारिक अनुप्रयोगों को सीखा और अपने स्वयं के चैटबॉट विकसित किए, जिससे उनका कोडिंग कौशल बेहतर हुआ।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए नाईलेट भुवनेश्वर के प्रतिनिधि श्री अंजन जोशी, मंजूषा एकेडमी के डायरेक्टर श्री राहुल जैन, केंद्रीय विद्यालय अंबिकापुर के शिक्षकगण और के आर टेक्निकल कॉलेज के कंप्यूटर संकाय के सहायक प्राध्यापकों का विशेष योगदान रहा। यह पहल छात्रों को नवीनतम तकनीकों की व्यावहारिक जानकारी देने और उनके करियर को नई दिशा देने में सहायक रही। के आर टेक्निकल कॉलेज भविष्य में भी ऐसे ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा, जिससे छात्रों को तकनीकी शिक्षा में सशक्त बनाया जा सके।

 


अन्य पोस्ट