राजपथ - जनपथ
खाई और चौड़ी हो गई...
खबर है कि सरगुजा के दो भाजपाई दिग्गज रेणुका सिंह, और रामविचार नेताम के बीच जंग छिड़ गई है। बताते हैं कि सीतापुर ब्लॉक में एल्युमिनियम प्लांट लग रहा है। प्लांट के मालिक सुनील अग्रवाल, रामविचार के करीबी माने जाते हैं। प्लांट की स्थापना का अमरजीत भगत भी समर्थन कर रहे हैं। मगर स्थानीय लोग विरोध में उतरे, तो उन्हें रेणुका सिंह का साथ मिल गया।
और जब केन्द्रीय मंत्री विरोध पर आ जाए, तो स्वाभाविक है कि शासन-प्रशासन पर दबाव बन जाता है। चर्चा है कि रेणुका सिंह ने प्लांट विरोधियों से न सिर्फ मुलाकात की है बल्कि उन्हें अपना समर्थन दे दिया है। रेणुका के तेवर से रामविचार समर्थक हड़बड़ाए हुए हैं। वैसे तो रामविचार, और रेणुका के बीच पहले से ही खटपट चल रही है। लेकिन अब प्लांट स्थापना के विवाद में रेणुका के सीधे कूद जाने से खाई और चौड़ी हो गई है।
ऐसी सामाजिक समरसता !
राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ क्षेत्र में अभी जंगल में टैंट लगाकर जुआ खेलते हुए एक दर्जन लोग पकड़ाए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन नामों में आधा दर्जन मुस्लिम थे, और आधा दर्जन हिंदू। हिंदुओं के नाम भी देखें तो उसमें कम से कम एक आदिवासी, एक अनुसूचित जाति, एक ओबीसी और एक ब्राह्मण नाम दिख रहा है। मतलब यह कि जुर्म के मामले में हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई तो हैं ही, हिंदुओं के भीतर भी सभी जातियों के लोग लोगों का प्रतिनिधित्व है। मुस्तफा, पांडे, खान, मंडावी, खान, निषाद, शेख, सेन, खान, शैलेन्द्र, हमीर, और यादव को जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। ऐसी सामाजिक समरसता किसी नेक काम में कभी नहीं दिखेगी !
प्रमोशन की सूची गड़बड़ाई..
प्रमुख अभियंता के एक आदेश से लोक निर्माण विभाग में इन दिनों बवाल मचा हुआ है। उन्होंने दैनिक वेतनभोगी के रूप में सेवा में आने वालों को भी पहले ही दिन से वरिष्ठता देने का फरमान जारी किया है। इसके चलते करीब 25-27 साल से विभाग में नियमित काम कर चुके सब इंजीनियर्स की सीनियर्टी खतरे में पड़ गई है। अभी प्रदेशभर के पीडब्ल्यूडी सब-इंजीनियर्स को प्रमोशन मिलना है- ईएनसी के आदेश से सब गड्ड-मड्ड हो चुका है। कहा जा रहा है अब फैसला मंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे।
करम बर्दाश्त क्यों किये जा रहे?
जमकर पढ़ाई करो, आईएएस या आईपीएस बन जाओ। न देश दुनिया की समझ, न अपने आसपास के लोगों के साथ संवेदना के साथ बर्ताव। महासमुंद के विधायक रहे विमल चोपड़ा को चोटें इतनी मारक लगी कि वे सुप्रीम कोर्ट से उनके खिलाफ एफआईआर का आदेश ले आये। ऐसे अफसर भी देवदूत की तरह एक जिले के पुलिस प्रधान बनकर बैठे थे। रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर में इन्होंने किस तमीज के साथ वृद्धों, पत्रकारों, समाजसेवियों से बर्ताव किया है- यह एक सर्च करिये गूगल पर मिल जायेगा। अब नारायणपुर जिला, जहां वे कल तक एसपी थे वहां, जैसा कहा गया है उन्होंने अपने ड्राइवर को ही पीट दिया, गाड़ी की ठीक धुलाई नहीं की थी। अच्छा हुआ कि राज्य सरकार ने तुरंत एक्शन लिया और उनको हटाकर पुलिस मुख्यालय भेज दिया। अब इतनी ही अपेक्षा हो सकती है कि उदय किरण आगे सबक लें, ऐसी ख़बरें न आयें, कुछ अच्छे कामों के लिये जाने जायें।
किस बात की स्पेशल

रेलवे के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था कि 22 मार्च 2020 से 1 मई 2020 तक करीब 40 दिन ट्रेनों का परिचालन बंद रहा। 1 मई को चालू की गई तो रेल मंत्रालय ने पैसा मांगा, चारों तरफ निंदा होने के बाद उन्होंने मजदूरों को मुफ्त घर पहुंचाने की घोषणा की। राज्यों का दावा है कि किराया रेलवे ने नहीं, हमने भरा। उसकी वसूली अब तक हो रही है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या 109 हैं। कोरोना काल के बाद अब तक 101 ट्रेनों को चालू किया जा चुका है। यानि कुछ को छोडक़र लगभग सभी। पर सब स्पेशल के नाम पर चल रही है। स्पेशल नाम से ऐसा बिल्कुल नहीं है कि यात्रियों का खास ख्याल रखा जाता है। पूजा की अवधि निकल जाती है पर रेलवे की पूजा स्पेशल चलती रहती है। स्पेशल के नाम पर किस तरह यात्री ठगे जा रहे हैं इसका अंदाजा सिर्फ रायपुर से रायगढ़ का किराया जान लीजिये, पहले यह जनरल डिब्बे में 65 रुपये था अब 195 रुपये है। छत्तीसगढ़ के 11 में 9 सांसद भाजपा के हैं, सब चुप हैं। लोग भी आवाज नहीं उठा रहे हैं। शायद सबको खुशी है कि राम मंदिर बन रहा है, देश को मोदी नहीं बचायेंगे तो और कौन बचायेगा।
बस यही तो होना था...
रेत तस्करों का हौसला कुछ इस तरह बढ़ता जा रहा है, जैसा मध्यप्रदेश में दिखाई देता है। वहां एक पुलिस अधिकारी को हाईवा में रौंदा भी जा चुका है। कई बार अधिकारियों के सिर, हाथ-पैर फोड़े, तोड़े जा चुके हैं।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सनावल इलाके में रेत की तस्करी रोकने पांगन नदी के तट पर गये नायब तहसीलदार विनीत सिंह पर हमला किया गया। जेसीबी से रेत खुदाई पर पर्यावरण विभाग ने रोक लगा रखी है, नायब तहसीलदार ने जब्त कर ली। इसी बीच 20-25 लोगों ने उनकी सरकारी गाड़ी में तोड़-फोड़ की।
इस कॉलम में पिछले महीने, 28 सितंबर को इसी बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में अवैध रेत उत्खनन के कारण हुए आंदोलन का जिक्र हुआ था। चक्काजाम की खबर मिलने पर कलेक्टर ने माइनिंग इंस्पेक्टर को भेजा पर हाईवा के कागजात देखकर उन्होंने सब कुछ ओके बता दिया और कोई कार्रवाई नहीं की। उस दिन रेत उत्खनन करने वालों ने भीड़ में पहुंचपर गोली चलाने की धमकी भी दी। ग्रामीणों के दबाव में पुलिस को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी पड़ी। यानि पानी अब सिर से ऊपर जा चुका है। हाल ही में यहां कलेक्टर को पंडो आदिवासियों की मौत की वजह से बदल दिया गया है, नये कलेक्टर से उम्मीद थी कि कोई सख्ती बरतते, पर लगता है तस्करी करने वाले लोग काफी ऊपर तक पकड़ रखते हैं।
साथ ही जिक्र हो जाये कि जुलाई माह की 10 तारीख को इस कॉलम में कसडोल पर लिखा गया था, जहां एसडीएम मिथिलेश डोंडे पर दबाव बनाने के लिये महानदी से रेत निकालने वालों ने अपनी गाडिय़ां उनके दफ्तर के सामने लाइन से लगा दी थी।
संविधान के लिये सजगता

कुरुद में आदिवासी समाज ने रविवार को एक कार्यक्रम रखा। इसे चेतना शिविर का नाम दिया गया। उद्देश्य था अपने लोगों को संविधान में लिखी गई बातों की जानकारी देना। वक्ताओं ने संविधान निर्माण की प्रक्रिया, उसके प्रमुख बिंदु और उद्देश्यों पर रोशनी डाली। हाल ही में बस्तर से एक पैदल यात्रा निकली थी जिसमें राजधानी पहुंचकर संविधान का हवाला देते हुए ही अंतागढ़ को नगर पंचायत घोषित करने का विरोध किया गया। वे इसे ग्राम पंचायत ही बने रहने देना चाहते हैं। उन्होंने अपने हाथों में संविधान की पुस्तिका रखी थी। इसी दिन सरगुजा से भी पैदल यात्रा राजधानी पहुंची, जो हसदेव अरण्य इलाके में कोल ब्लॉक के आवंटन को असंवैधानिक बता रहे थे। बौद्ध समाज द्वारा संचालित अनेक स्कूलों में अनिवार्य रूप से संविधान की शपथ दिलाई जाती है और मौलिक अधिकारों का वाचन कराया जाता है। दूसरे स्कूलों में इस पर ज्यादा जोर नहीं दिया जाता। बहुत से जोड़े अब सात फेरे लेने के दौरान संविधान की शपथ लेते हैं, बजाय मंत्रोच्चार के। लगता है यह क्रिया की ही प्रतिक्रिया है। संविधान के दायरे में रहकर ही संविधान के खिलाफ लिये जाने वाले सरकार के फैसलों को लेकर लोगों की चिंता बढ़ रही है।
विधायक की दरियादिली

मनेंद्रगढ़ के विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने सरकारी पैसे पत्रकारों को बांट दिये। अपने जेब से कुछ गया नहीं और वाहवाही भी हो गई। करीब 60 पत्रकारों को उन्होंने 5-5 हजार रुपये दिये हैं, जो स्वेच्छानुदान मद से है। विधायक ने सबको दशहरा मिलन में बुलाया और चेक सौंपे। जिन पत्रकारों ने ये पैसे लिये हैं, उनका कर्तव्य बनता है कि वे अपने पाठक नहीं, बल्कि विधायक के प्रति निष्ठावान बने रहें।
एक और आईएएस चला...
आईएएस के 2012 बैच के अफसर शिव अनंत तायल भी प्रतिनियुक्ति पर जाने की तैयारी कर रहे हैं। वे चंडीगढ़ के रहवासी हैं, और अपने गृह राज्य जाना चाहते हैं। राज्य सरकार ने उन्हें प्रतिनियुक्ति पर जाने की अनुमति दे दी है। तायल बेेमेतरा कलेक्टर रहे हैं, और वर्तमान में मंडी बोर्ड के एमडी हैं।
तायल पिछली सरकार में फेसबुक पर दीनदयाल उपाध्याय पर टिप्पणी के चलते विवादों में आए थे। फिलहाल तायल केंद्र के आदेश का इंतजार कर रहे हैं। तायल प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले प्रदेश के 12वें अफसर होंगे। अभी 11 अफसर केन्द्र, और अन्य जगहों पर प्रतिनियुक्ति पर हैं। तायल से परे विशेष सचिव स्तर के अफसर एलेक्स पॉल मेनन के भी गृह राज्य तमिलनाडु में प्रतिनियुक्ति पर जाने की चर्चा थी, लेकिन उनका जाना अभी रुक गया है।
कलेक्टर-एसपी रहेंगे या...
कवर्धा में सांप्रदायिक झगड़े, और जशपुर में गांजा तस्करों द्वारा एक व्यक्ति को कुचलने की घटना के बाद जिले के शीर्ष अफसरों को हटाने की चर्चा चल रही थी। कवर्धा में कलेक्टर-एसपी, और जशपुर में भी एसपी को हटाने की मांग भाजपा ने की है। प्रशासनिक हलकों में यह चर्चा है कि कलेक्टर, और एसपी कॉन्फ्रेंस के बाद इन अफसरों को बदला जा सकता है। मगर अंदर की खबर यह है कि फिलहाल दोनों जिलों के शीर्ष प्रशासनिक, और पुलिस के अफसर बने रहेंगे। सरकार के प्रवक्ता रविन्द्र चौबे कह चुके हैं कि कवर्धा की घटना भाजपा प्रायोजित रही है। दूसरे जिलों से आए लोगों ने माहौल खराब किया है। जब सरकार कह रही है कि घटना के लिए भाजपाई जिम्मेदार हैं, तो कलेक्टर-एसपी को बलि का बकरा बनाने का कोई मतलब नहीं है।
प्रेम के फायदे बहुत हैं...
रावणभाटा दशहरा उत्सव के मौके पर दाऊजी, यानी भूपेश बघेल ने मंच से काफी दूर खड़े भाजयुमो नेता संजू नारायण सिंह ठाकुर को बुलाया, और गले लगाकर दशहरा की बधाई दी। दाऊजी ने संजू से उनके नेता (बृजमोहन अग्रवाल) के बारे में पूछा, उस समय तक बृजमोहन मंच पर नहीं आए थे। खैर, ये सामान्य शिष्टाचार की बात थी, लेकिन राजनीतिक लोग इसको अलग ही नजरिए से देख रहे हैं।
दरअसल, भाजपा की गुटीय राजनीति में बृजमोहन, और उनके समर्थक हाशिए पर है। बृजमोहन को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी जगह नहीं मिली। वो अपने समर्थकों को भी पार्टी संगठन में अहम पद दिलाने में अब तक नाकाम साबित हुए हैं। ऐसे में उनके समर्थक भी अब धीरे-धीरे बेचैन हो रहे हैं। ऐसे बेचैन बृजमोहन समर्थकों पर दाऊजी से जुड़े लोगों की निगाह है।
चुनाव के ठीक पहले जोगी पार्टी की युवा विंग के अध्यक्ष विनोद तिवारी, और भाजयुमो के कई नेताओं ने दाऊजी के प्रेम व्यवहार से खुश होकर कांग्रेस का दामन थाम लिया था। कुछ इसी तरह की चर्चा संजू नारायण को लेकर भी हो रही है। संजू युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष के साथ-साथ प्रदेश महामंत्री रह चुके हैं। उनकी कार्यकर्ताओं में अच्छी पकड़ है। वे बृजमोहन के साथ-साथ कैलाश विजय वर्गीय के भी करीबी माने जाते हैं। हालांकि संजू और उनसे जुड़े लोग भाजपा छोडऩे की संभावना से साफ तौर से इंकार करते हैं। मगर राजनीति में प्रेम, और सद्भाव से फैसले बदल भी जाते हैं। देखना है कि आगे क्या होता है।
रावण की पूजा और दहन..

ये तस्वीर अपने छत्तीसगढ़ की है, जहां स्थायी रूप से दशानन विराजमान हैं। गरियाबंद जिले के बलदाकछार की।यहां पहले रावण पूजे जाते हैं, फिर एक पुतला जलाने के लिय लाया जाता है। जलाने से पहले पूजा और आरती की जाती है। यह विचार सब के मन से घुमड़ सकता है कि जब रावण इतने प्रिय हैं तो उनको नष्ट क्यों करना चाहिये।
मगर सच क्या है यह तो मरकाम....
प्रदेश कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पीएल पुनिया की मौजूदगी में दाऊजी को यह शिकायत करनी पड़ी कि उन्हें बैठक में बुलाया नहीं जाता है। उन्होंने भरी बैठक में मोहन मरकाम, और चंद्रशेखर शुक्ला को खरी खोटी सुना दी।
सीएम की नाराजगी स्वाभाविक थी। बैठक की तिथि सीएम से पूछकर तय होती रही है। ताकि प्रशासनिक व्यस्तताओं के बीच समय निकालकर पार्टी मीटिंग में शामिल हो सके। अजीत जोगी सीएम थे तब तक तो यही होता था। इसके बाद 15 साल सत्ता से बाहर रहे, तब व्यस्तता जैसी कोई बात नहीं रह गई थी। अब जब दाऊजी ने मीटिंग की सूचना नहीं देेने पर नाराजगी दिखाई है, तो भी पार्टी संगठन अपनी गलती मानने के लिए तैयार नहीं है।
सुनते हैं कि मरकाम ने पुनिया को अब तक की सारी मीटिंग का ब्योरा दे दिया। यह बताया गया कि मरकाम के अध्यक्ष बनने के बाद से 13 मीटिंग हुई है। इसमें से 10 में दाऊजी शामिल हुए थे। दो मीटिंग में सीएम असम, और दिल्ली में रहने की वजह से शामिल नहीं हो पाए। ऐसे में मीटिंग की सूचना नहीं देने की बात कहना गलत है।
सवाल उठ रहा है कि दाऊजी संगठन से खफा क्यों हैं? कुछ लोगों का अंदाजा है कि मरकाम की कुछ महीना पहले राहुल गांधी से अकेले में मुलाकात हुई थी। तब मरकाम ने राहुल से काफी कुछ कहा था। कुछ बातें छनकर बाहर निकली है, जो कि दाऊजी को नाराज करने के लिए काफी है। मगर सच क्या है यह तो मरकाम, और दाऊजी ही बता सकते हैं।
उन्हें जिलों की कमान...
कलेक्टर, और एसपी कॉन्फ्रेंस के बाद फेरबदल की छोटी सी सूची निकल सकती है। चर्चा है कि कम से कम तीन जिलों के एसपी बदले जा सकते हैं। इसी तरह एक-दो कलेक्टरों को भी हटाया जा सकता है। नए चार जिलों में ओएसडी की पोस्टिंग होनी है। इन चार जिलों के कार्यालय एक जनवरी से अस्तित्व में आ जाएंगे। कुछ राज्य पुलिस सेवा के अफसर, जो कि आईपीएस अवॉर्ड के लिए प्रतीक्षारत हैं, उन्हें जिलों की कमान सौंपी जा सकती है।
ये नवरात्रि झांकी नहीं

महासमुंद जिले के सिरपुर की अनोखी बात यह है कि यहां जैन धर्म, बौद्ध धर्म और हिंदू धर्म के प्राचीन अवशेष मिलते हैं, जो पांचवी शताब्दी के और उसके बाद के हैं। कोविड-19 की वजह से विदेशी पर्यटक अब यहां बहुत कम आ रहे हैं, मगर छत्तीसगढ़ के, और देश के लोगों को भी कम पता है व्हेन सॉन्ग यहां आकर रुके थे।
जो तस्वीर आपके सामने दिखाई जा रही है वह किसी दुर्गोत्सव की झांकी नहीं है। इसे सुरंग किला के नाम से जाना जाता है। यह सिरपुर ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा मंदिर परिसर है। शिलालेख कि मुताबिक यह मंदिर शिव गुप्त के समय बना आठवीं शताब्दी का मंदिर है।
आजादी के अमृत महोत्सव पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के पास भी बजट आया है। इन लोगों ने लाइट और साउंड शो की घोषणा की है। पीआईबी से छोटी प्रेस रिलीज जारी हुई थी। साउंड शो के नाम पर सिरपुर का इतिहास नहीं था। यहां पर अंग्रेजी, शेरशाह और छत्तीसगढ़ी गाने बसते हुए मिले। यदि आप दुर्गोत्सव के किसी अच्छी झांकी को नहीं देख पाए हैं तो यहां पर आ जाएं। पर सिरपुर के इतिहास को जानना चाहें तो इस विभाग की गतिविधि पर भरोसा मत करें।
लखीमपुर वर्सेस जशपुर

जसपुर में गांजा तस्करों ने अपनी एस यू वी से दुर्गा विसर्जन करने वाले लोगों को रौंदकर बता दिया कि उन्हें सीएम की बैठक में पुलिस को दिए गए निर्देश से कोई फर्क नहीं पड़ता। हाल ही में मुख्यमंत्री में एक बैठक लेकर डीजीपी और गृह सचिव को निर्देश दिया था कि गांजा और शराब जैसी नशे की तस्करी, जो दूसरे राज्यों से हो रही है उस पर लगाम लगाम लगाएं। अब थानेदार की कमाई का यही तो एक जरिया है। लगाम कैसे लगती। थाना प्रभारी समेत तीन लोग सस्पेंड हो गए हैं। अफसरों की हमदर्दी उनके साथ होगी, क्योंकि बगैर उनकी जानकारी के यह गोरख धंधा तो चल नहीं रहा होगा। कुछ दिन बाद यह सारे सस्पेंड बहाल हो जाएंगे। मुख्यमंत्री और डीजीपी के आदेश धरे रह जाएंगे हो सकता है कि इसके बाद फिर से कोई नया आदेश हमको आपको धोखे में रखने के लिए जारी किया जाए।
महिलाओं का दर्द और कौन समझेगा...
महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री अनिला भेंडिया ने अपने इलाके की समस्या सुनने के लिये एक शिविर लगाया। महिलायें चेहरे पर पीड़ा लिये उनसे शिकायत कर रही हैं कि गांव में अवैध शराब की बिक्री बहुत बढ़ गई है। लोगों को सरकार ने खुद के लिये शराब बनाने की छूट दी है, पर लोग खुलेआम बेच रहे हैं। पीने वालों के कारण गांव का माहौल खराब हो रहा है। मंत्री भेडिय़ा ने शिकायत सुनकर ठहाके लगाते हुए पुरुषों सलाह दी, थोड़ी सी पीओ और घर जाकर सो जाया करो। आगे बात संभालते हुए कहा- महिलाओं को ही घर देखना पड़ता है, इसलिये शराबियों से उनको ही तकलीफ ज्यादा होती है। पत्रकारों से उन्होंने कहा कि शराब तो अभी बंद नहीं हो रही है। उन्होंने महिलाओं को समझाया है कि पहले अपने घर को ही देखो, फिर पड़ोसियों को पीने से रोकें। हालांकि उन्होंने एसडीएम को शराब की अवैध बिक्री पर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है।
बीते दिनों शराब किस तरह से समय पर बार पहुंचकर पीना चाहिये, मंत्री जयसिंह अग्रवाल बता चुके हैं। आदिवासी संस्कृति में शराब की कितनी महत्वपूर्ण भूमिका है यह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और आबकारी मंत्री कवासी लखमा कई बार बता चुके हैं। दूसरी ओर नंदकुमार साय, ननकीराम कंवर शराब को बंद करने की मांग करते रहे हैं, अपनी सरकार के समय भी। दिवंगत प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी भी आदिवासियों की तरक्की में शराब को बहुत बड़ी बाधा मानते थे और इसे बंद करने के पक्षधर रहे। अब सत्ता में कोई दिखता नहीं जो शराब के खिलाफ खुलकर कहे। जबकि सरकार पर शराबबंदी का चुनावी वायदा पूरा करने का दबाव बना हुआ है।
कवर्धा मामले का विवादित वीडियो
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के बेटे पूर्व सांसद अभिषेक सिंह भी उन लोगों में शामिल हैं, जिनके खिलाफ कवर्धा का माहौल खराब करने के लिये अपराध दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया, खासकर ट्विटर पर एक वीडियो पिछले पांच-छह दिनों से चल रहा है, जिसमें जुलूस में शामिल लोग एक वर्ग विशेष के खिलाफ उकसाने वाले नारे लगा रहे हैं। इस जुलूस में अभिषेक की उपस्थिति भी बताई जा रही है। इस ट्वीट पर कई लोगों ने कहा है कि वीडियो एडिटेड है तो कई कहते हैं, नहीं यह पूरी तरह सच है। यदि वाकई किसी ने फेब्रिकेटेड वीडियो अपलोड कर दी है तो उस पर भाजपा या डॉ. रमन या फिर अभिषेक की ओर से खंडन किया जाना चाहिये। इधर राजनांदगांव पहुंचे प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि डॉ. रमन सिंह को पीड़ा इसलिये हो रही है कि कवर्धा एफआईआर में उनके बेटे का नाम आ गया है।
निमंत्रण देकर तो नहीं बुलाया..
यह बात जरा जम नहीं रही है कि एक तरफ आदिवासी नृत्य महोत्सव के लिये हमारे विधायक विभिन्न राज्यों में जा-जाकर लोगों को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचने का निमंत्रण दे रहे हैं, पर जो आदिवासी हसदेव के वनों को बचाने के लिये अपनी मर्जी से 300 किलोमीटर पैदल चलकर सरगुजा से पहुंचे हैं, उनका स्वागत करने के लिये अधिकारिक रूप से सरकार की ओर से कोई नहीं पहुंचा। कहीं ऐसा तो नहीं कि सरकार सिर्फ उनकी ही बात सुनेगी, स्वागत करेगी जो उनके निमंत्रण पर ही पहुंचेंगे।
त्यौहार पर जेल में?
पुरानी बस्ती थाने में मारपीट के आरोपी भाजयुमो कार्यकर्ताओं की जमानत हो गई है। कुल 9 लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था जिसमें से तीन जेल में बंद थे। भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर कथित तौर पर धर्मांतरण में लिप्त पास्टर, और अन्य लोगों के साथ मारपीट करने का आरोप था। चूंकि आरोपियों ने कथित धर्मांतरण के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी इसलिए उनके पीछे पूरी पार्टी खड़ी हो गई।
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने तो आरोपियों को छुड़ाने के लिए वकीलों की फौज लगा दी थी। इसके बाद जेल में बंद युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं की हाईकोर्ट से जमानत हो गई। बाकी फरार आरोपियों को अग्रिम जमानत मिल गई। अब बारी कवर्धा की है। कवर्धा में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे के मामले में 59 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज हुआ है। इन सबके खिलाफ गंभीर धाराएं लगी हैं। जिन प्रमुख लोगों को आरोपी बनाया गया है, उनमें सांसद संतोष पाण्डेय, और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह भी है।
भाजपाई दिग्गजों को तो पुलिस ने पकड़ा नहीं है, लेकिन पार्टी से जुड़े जो लोग गिरफ्तार हुए हैं वो दूसरे जिलों से आए थे। गिरफ्तार लोगों की रिहाई की चिंता परिजनों को सताने लगी है। और वो भाजपा दफ्तर या फिर पूर्व सीएम रमन सिंह के आगे-पीछे हो रहे हैं। पार्टी की तरफ से यह कोशिश हुई कि सभी को निशर्त रिहा कर दिया जाए।
पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल से भी मिलने गया था। मगर सरकार ने सख्ती दिखाई है। और आरोपियों की रिहाई न हो पाए, इसके लिए जरूरी कानूनी प्रबंध भी कर रखे हैं। त्योहार नजदीक है इसलिए आरोपियों को छुड़वाने के लिए परिजनों का दबाव भी भाजपा नेताओं पर बढ़ता जा रहा है। ये परिजन बृजमोहन जैसी सक्रियता चाहते हैं। मगर वैसा नहीं होने पर परिजनों का गुस्सा भी भडक़ रहा है।
बृजमोहन के तो सरकार, और प्रशासन के लोगों के साथ बेहतर तालमेल हैं। अगर पुरानी बस्ती थाने में मारपीट का वीडियो वायरल नहीं होता, तो सभी थाने से ही छूट गए होते। पहले तो जमानती धाराएं लगाई गई थी। लेकिन बाद में मीडिया में मामला उछलने के बाद गैर जमानती धाराएं जोड़ी गई। मगर कवर्धा मामले के कर्ताधर्ता भाजपा नेताओं की सरकार के लोगों के साथ राजनीतिक अदावत जगजाहिर है। इसका फल अब जेल में बंद कार्यकर्ता भुगत रहे हैं।
शराबबंदी का लक्ष्य बहुत करीब...

छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड ने प्लेसमेंट एजेंसी को 4 अक्टूबर लिखी चि_ी में कहा कि चीफ सेल्समैन को शराब बिक्री का टारगेट दें। जो लोग इसे पूरा न करें उसकी नौकरी छीन लें। इस मामूली से परिपत्र के बहाने शराबबंदी को लेकर सरकार की नीयत पर सवाल उठाया जा रहा है। चुनाव से पहले वह शराब बंद करना चाहती है, पर इतना बेचना चाहती है कि रेवन्यू के अनुमानित घाटे की भरपाई हो जाये। फिर आबकारी विभाग का उडऩ दस्ता भी है। ज्यादा शराब बिक्री यानि ज्यादा कोचिये। ज्याद कोचिये मतलब ज्यादा छापे, ज्यादा छापे मतलब अफसरों की ज्यादा कमाई। वैसे भी नीलामी बंद करने के बाद से पता नहीं शराब निर्माता कंपनियां ऊपर कहां-कहां सेटिंग कर लेती हैं, उनके हाथ में चखना दुकान और कर्टन की बिक्री को छोडक़र कुछ आता नहीं है। वैसे, कार्पोरेशन यदि सचमुच अपने लक्ष्य को हासिल करना चाहती है तो उसे डिस्काउंट ऑफर भी लाना चाहिये, जैसा सरकारी होने के पहले था। नशामुक्ति अभियान के लिये जिस तरह बजट एलॉट किया जाता है उसी तरह प्रेरित करने के लिए भी प्रावधान रखना चाहिये। खाली-पीली सेल्समेन पर दबाव डालने से बिक्री नहीं बढऩे वाली। बेचारों की नौकरी पर ही तलवार लटकी रहेगी।
अरवा के दिन फिरे पर उसना?
धान खरीदी पर केन्द्र की नीति से राज्य सरकार इस बार भी नाखुश है। इसके बावजूद कि केन्द्र ने 61 लाख टन चावल खरीदने का आश्वासन दिया है। दरअसल, पिछले साल भी करीब 24 लाख टन चावल ही लिया गया, जबकि भरोसा 60 लाख का दिलाया गया था। इस बार इसमें से केन्द्र कितना उठायेगी, उठाव हो जायेगा तब मालूम होगा। दूसरी मुसीबत जिसे लेकर सरकार ज्यादा चिंतित है वह है केन्द्र केवल अरवा चावल लेगी, उसना नहीं। वैसे प्रदेश में अरवा मिलों की ही संख्या ज्यादा है। 1800 राइस मिलों में करीब 1300। पिछले कुछ वर्षों से अरवा मिलों की दशा ठीक नहीं थी क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार और केन्द्र दोनों की मांग उसना चावल की ही अधिक थी। केन्द्र दोनों चावल की मिक्स खरीदी करती रही है। अब स्थिति उलट है। उसना राइस मिलों के बंद हो जाने की आशंका है।
सरकार ने अपने चुनावी वादे के कारण कार्यकाल के पहले वर्ष में 2500 रुपये क्विंटल सीधे-सीधे भुगतान का निर्णय लिया। केन्द्र की आपत्ति के बाद राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत अतिरिक्त राशि दी गई। इसके बाद केन्द्र थोड़ा नरम है।
पर, यह निर्भरता खत्म भी तो हो। धान को खुले बाजार में नुकसान उठाकर बेचने, हाथियों को मुफ्त खिलाने के बावजूद अतिरिक्त भंडार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। दूसरी तरफ हर वर्ष की तरह इस बार भी खरीदी का लक्ष्य बढ़ाकर 1 करोड़ टन कर दिया गया है। जाहिर है, मुश्किलें आने वाले सालों में बढ़ेगी ही। सरकारी खरीद दर के कारण इसके पैदावार में कमी आने के आसार फिलहाल नहीं दिखते। धान से बायोफ्यूल के उत्पादन में रोड़ा है। राज्य का कहना है केन्द्र की सहमति नहीं। पर कुक्कुट आहार, सालवेंट, पावर, शराब उद्योग में भी चावल का इस्तेमाल हो सकता है, निर्यात भी। केन्द्र पर कम से कम आश्रित रहकर राज्य कैसे धान का समायोजन कर सकती है इस पर विचार तो होना ही चाहिये। प्रदेश की अर्थव्यवस्था से जुड़ा मुद्दा है।
उखाड़ी जा रही खराब बनी सडक़..
पता नहीं यह हाईकोर्ट में लगातार सडक़ों पर चल रही सुनवाई का असर है, या लोक निर्माण मंत्री तक पहुंची शिकायत का। मुख्यमंत्री ने गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले के उद्घाटन और उसके बाद करीब 324 करोड़ रुपये के सडक़ों की स्वीकृति दी थी। इनका काम हो रहा है। जो सडक़ें बन चुकी हैं, उन्हें घटिया पाया गया है। ईएनसी ने बसंतपुर जाने वाली सडक़ का निरीक्षण करने के बाद एक तरफ से तीन किलोमीटर सडक़ को उखाडक़र दुबारा बनाने के लिये ठेकेदार से कहा है। दूसरे तरफ सडक़ की जांच भी शुरू कर दी गई है। इंजीनियरों को कारण बताओ नोटिस भी दिया गया है। आम तौर पर सडक़ों को उखाडक़र दुबारा बनाने का निर्देश दिया नहीं जाता है, पैबंद लगवाये जाते हैं। पर साहब ने ऐसी हिम्मत दिखाई है तो ऐसा निरीक्षण प्रदेश की दूसरी सडक़ों का भी कर लें, अधिकारियों-ठेकेदारों मिलीभगत से उनकी भी हालत बदतर ही हो रही है।
छाया वर्मा दूसरी समितियों में...
कल दी गई यह जानकारी अधूरी थी कि राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा को संसद की स्थायी समितियों से उनकी कम उपस्थिति की वजह से हटा दिया गया। दरअसल, उन्हें एक समिति से हटाकर दूसरी समितियों में रखा गया है। उन्हें सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण समिति तथा कृषि विभाग की स्थायी समिति में रखा गया है। छाया वर्मा को एक बार राज्यसभा की सर्वेश्रेष्ठ महिला सदस्य के रूप में सम्मानित भी किया गया था।
बाद में सबके तेवर बदल गए...
पुलिस और जनसंपर्क विभाग में एक समानता रही है, वह यह कि दोनों विभागों में अनुशासन रहता है, और धरना-प्रदर्शन और आंदोलन से दूर ही रहते हैं। सरकार के कामकाज को मीडिया के जरिए जन-जन तक पहुंचाने का जिम्मा जनसंपर्क विभाग का है। राज्य बनने के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब अकेले जनसंपर्क विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मंगलवार को सामूहिक अवकाश पर रहे।
जनसंपर्क अफसरों की आपत्ति इस बात को लेकर ज्यादा है कि राप्रसे के जूनियर अफसर को विभाग का संचालक बना दिया गया। जबकि इस पद पर आईएएस ही रहते आए हैं। तर्क यह है कि अपर संचालक स्तर के अफसर का वेतनमान मौजूदा संचालक से ज्यादा है। चूंकि यह विभाग सीएम के अधीन है इसलिए हड़ताल की चर्चा थोड़ी ज्यादा हो रही है। ऐसा नहीं है कि जनसंपर्क के लोग पहली बार मुखर दिख रहे हैं।
रमन सरकार के पहले कार्यकाल में रेल्वे सेवा से आए जयंत देवांगन के जनसंपर्क विभाग के सहायक संचालक के पद पर संविलियन को लेकर भी कुछ इसी तरह का विरोध हुआ था। तब हड़ताल की नौबत नहीं आई, और सरकार ने भी उनकी आपत्तियों को अनदेखा कर जयंत का संविलियन कर दिया था। हड़ताल की नोटिस के बाद नए नवेले आयुक्त दीपांशु काबरा ने दो दौर की बैठक कर विभाग के अफसरों को अपनी तरफ से समझाइश देने की कोशिश भी की।
बताते हैं कि ज्यादातर अफसर दीपांशु के तर्कों से सहमत भी थे, और सोमवार को अपने-अपने काम पर चले भी गए थे। बाद में सबके तेवर बदल गए। देखना है कि सरकार आगे क्या फैसला लेती है।
रजिंदर के पुत्र कर रहे खुज्जी में दौरा
पूर्व मंत्री रजिंदरपाल सिंह भाटिया के निधन के बाद खुज्जी विधानसभा में उनके पुत्र जगजीत सिंह (लक्की) की सक्रियता के पार्टी हल्के में सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। सुनते हैं कि जगजीत सिंह अपने पिता की सियासत को आगे बढ़ाने की मंशा लेकर शारदीय नवरात्रि पर्व में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में बढ़-चढक़र शामिल हो रहे हैं। राजधानी रायपुर के एक सर्वसुविधायुक्त अस्पताल के डायरेक्टर जगजीत सिंह पूर्व में प्रदेश भाजयुमो में मंत्री भी रहे हैं। पिता के गुजर जाने के बाद जगजीत सिंह यह मान रहे हैं कि भाजपा की टिकट के लिए उनका स्वाभाविक हक बनता है। बताते हैं कि पिता के कट्टर समर्थकों और कुछ युवाओं को लेकर जगजीत यह कहने से हिचक नहीं रहे हैं कि खुज्जी में भाजपा की मजबूत नींव उनके पिता यानी स्व. भाटिया ने ही रखी थी। यह बात सियासी स्तर पर नजर भी आती है कि 2008 के बाद से टिकट से वंचित हुए भाटिया ने अपनी जमीनी पकड़ के बूते भाजपा को जीत से महरूम रखा। पिछले तीन विधानसभा चुनाव में भाजपा जीत के लिए तरसती रही।
2013 के चुनाव में भाटिया ने निर्दलीय उम्मीदवार बनकर भाजपा को तीसरे नंबर में धकेल दिया। जगजीत के दौरे से पार्टी में विरोध के स्वर भी सुनाई दे रहे हैं। यह जगजाहिर है कि अपने प्रभावी राजनीतिक व्यक्तित्व के कारण स्व. भाटिया के पार्टी में विरोधियों की फेहरिस्त लंबी थी। जगजीत सिंह के कदम को दो साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव की प्रारंभिक तैयारी से जोडक़र देखा जा रहा है। कह सकते हैं कि पिता की जमीनी पकड़ का जितना फायदा उन्हें मिलेगा। वहीं अपनी ही पार्टी के सियासी प्रतिद्वंदियों से भी निपटना एक बड़ी चुनौती होगी।
रावण के बहाने मैदान मारने की कोशिश
पॉलिटिक्स में केवल सडक़, नाली, विकास, ठेका, सप्लाई, ट्रांसफर आदि जन कल्याण के काम काफी नहीं होते हैं। इसके लिए जरूरी होता है उस हर गतिविधि में हस्तक्षेप हो, जिसमें भीड़ आती है। यदि आयोजन धार्मिक हो तो दखलंदाजी का फल अधिक मिलता है।
राजधानी रायपुर के बीटीआई मैदान में रावण दहन कौन करे, इस पर खड़ा हुआ विवाद कुछ इसी तरह का है। बीजेपी के नेता कहते हैं कि वहां सालों से वे रावण दहन करते आ रहे हैं, कांग्रेस अब यहां जबरन हस्तक्षेप कर रही है। कल भाजपा नेताओं ने इस मुद्दे को लेकर चक्का जाम भी कर दिया, पर विवाद सुलझा नहीं। कांग्रेसी भी कह रहे हैं कि सालों से वे लोग यहां रावण दहन कर रहे थे। पार्षद और दूसरे भाजपा नेताओं ने कांग्रेस के पंडाल पर आपत्ति जताते हुए कल बीच सडक़ पर धरना दे दिया। मामला फिर भी सुलझ नहीं पाया। उल्टे सडक़ पर बैठने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है।
अब स्थिति यह है कि यहां पर दो दो पंडाल लग गए हैं। प्रशासन के सामने दिक्कत यह है कि किसे वहां से हटाए और किसे रहने दे। भाजपा को बीटीआई मैदान तब भा गया था जब वह सत्ता में थी। अब कांग्रेस सत्ता में है तो उसे भी यहां जुटने वाली भीड़ का महत्व समझ में आ रहा है। हो सकता है की इस बार दोनों की लड़ाई में यहां रावण के दो पुतले अलग-अलग खड़े कर दिया जाए। दर्शकों को दोगुना मजा आएगा।
समिति से सांसद का बाहर किया जाना
संसद मैं वैसे तो विधेयक बहुमत के आधार पर सत्ता पक्ष की मंशा के अनुरूप ही पारित होते हैं पर विपक्ष के लिए संसद की स्थायी समितियां महत्वपूर्ण होती हैं। अनिवार्य रूप से जिनमें उनको जगह दी जाती है और उनके सुझावों को गंभीरता से लिया जाता है। किसी प्रस्तावित विधेयक में खामियां हो तो मुखर रूप से उसे समितयों में रहते हुए ही उठाया जा सकता है। बीते दिनों संसदीय स्थायी समितियों का पुनर्गठन किया गया तो उसमें छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा को बाहर कर दिया गया। खबर यह है कि जिन लोगों की छुट्टी की गई है उनमें से अधिकांश ऐसे हैं जिनकी समिति की बैठकों में उपस्थिति बेहद कम रही। सांसद ही बता सकती हैं ऐसी क्या व्यस्तता थी कि वे इन बैठकों के लिए समय नहीं निकाल पाईं। वैसे भी ज्यादातर पता चलता नहीं है कि राज्यसभा के सदस्य काम क्या करते रहते हैं। अब खबर भी आई है तो काम नहीं करने की।
शिक्षक को डेंगू, रसोइया करा रहा पढ़ाई
शिक्षा मंत्री के खिलाफ कांग्रेस के ही विधायकों का मोर्चा खुलने के बाद जशपुर के जिला शिक्षा अधिकारी निलंबित कर दिए गए लेकिन कुछ तस्वीरें ऐसी हैं जो अधिकारियों के आने-जाने से नहीं बदलती और जनप्रतिनिधि भी इसे लेकर बेपरवाह रहते हैं।
ओडिशा सीमा से लगे फरसाबहार ब्लॉक के सागजोर गांव की प्राथमिक शाला में 53 बच्चे पढ़ते हैं। दूरदराज का स्कूल होने के बावजूद इतने बच्चों का दाखिला अच्छी बात है। मगर यहां बच्चे स्कूल जाते हैं, शिक्षक नहीं पहुंचते। बीते दिनों पता चला कि जो रसोईया बच्चों के लिए खाना बनाता है वही इन्हें पढ़ा भी रहा है। शिक्षक दोनों गायब हैं। सोशल मीडिया के जरिए जब यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को मिली तो पूछताछ हुई। शिक्षक ने तुरंत एक व्हाट्सएप मैसेज डाल दिया जिसमें लिखा कि उसको डेंगू हो गया है और डॉक्टरों ने उसे उन्हें आराम करने की सलाह दी है। डीईओ का माथा ठनक गया। जशपुर जिले में अभी डेंगू ने दस्तक तो दी ही नहीं है फिर शिक्षक शिकार कैसे हो गया। तहकीकात से पता चला कि शिक्षक के ध्यान में अचानक आया कि डेंगू छुट्टी लेने का ठीक बहाना रहेगा। बार-बार एक ही बीमारी, एक ही घिसा-पिटा कारण बताना ठीक नहीं रहेगा। अब इस शिक्षक को जो प्रधान पाठक भी है, नोटिस दी जा रही है कि डेंगू की जांच रिपोर्ट और अस्पताल में चल रहे इलाज की रिपोर्ट जमा करे।
महिला होने के कारण तबादला
हेमलता मानिकपुरी के खिलाफ भी कोई शिकायत नहीं थी। वह बालोद जिले के भेडी में पंचायत सचिव हैं, जिसे जनपद पंचायत के सीईओ ने वहां से हटाकर एक दूसरी पंचायत झिटिया भेजने का आदेश दे दिया। भेड़ी के सरपंच ने सीईओ से मांग की थी कि उन्हें पुरुष पंचायत सचिव चाहिये क्योंकि यहां काम की अधिकता है। महिला होने के कारण पंचायत सचिव काम नहीं कर पा रही है। रामानुजगंज के डीईओ तो अडिय़ल थे, पर यहां जनपद के सीईओ उदार। सरपंच की बात बिना किसी सिफारिश के ही सुन ली और महिला सचिव का महिला होने के कारण हटा दिया। शायद महिलाओं की क्षमता को लेकर सरपंच और सीईओ की राय एक जैसी हो। पंचायतों में तो 50 फीसदी महिलायें चुनी जाती हैं, उनकी क्षमता पर सीईओ की क्या राय है, पता नहीं। पर इस आदेश को विभाग के मंत्री टीएस सिंहदेव ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने तबादले के आधार को खारिज किया, आदेश को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और रद्द भी करा दिया। साथ ही उन्होंने इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की बात भी कह दी है।
त्यौहारों में बीमार कौन पड़े
10 अक्टूबर को रायपुर में कोविड वैक्सीन लगवाने वालों की संख्या कुल 6990 थी। इनमें भी 5012 ऐसे थे जिन्होंने दूसरी डोज ली, पहली डोज लेने वालों की संख्या सिर्फ 1978 थी। जबकि इस महीने की पहली तारीख को 16 हजार 693 लोगों ने पहला और दूसरा डोज लिया था। नवरात्रि शुरू होने के दो दिन पहले 4 अक्टूबर को ठीक ठाक संख्या में लोगों ने वैक्सीन ली। इस दिन इनकी संख्या कुल 15 हजार 358 थी। पर उसके बाद गिरावट ही दर्ज की जा रही है। बिलासपुर में 4 अक्टूबर को 13 हजार 93 लोगों ने वैक्सीन लगवाई पर उसके बाद आंकड़ा 6, 7, 8 हजार तक गया। सिर्फ शनिवार को छोडक़र जब 12 हजार 55 लोगों ने टीके लगवाये। कल 10 अक्टूबर को 8 हजार 353 लोगों ने टीके लगवाये।
छत्तीसगढ़ में पिछले महीने डेढ़ करोड़ डोज लोगों को दिये जा चुके थे। इस माह यह 2 करोड़ तक पहुंच गया है। कोविड के नियंत्रित होने की ओर ध्यान जाता है तो इस आंकड़े का भी महत्व समझ में आता है। पर इन दिनों वैक्सीनेशन सेंटर में भीड़ कम दिखने की वजह यह बताई जा रही है कि लोग त्योहार में बीमार पडऩा नहीं चाहते। बुखार सिर्फ 24 घंटे का हो सकता है वह भी केवल पहली डोज लेने वालों को। पर, लोग एहतियात बरत रहे हैं। आने वाले दिनों में लगातार पर्व-त्यौहार हैं। वैक्सीनेशन की रफ्तार पर इसका असर आगे भी दिखाई दे सकता है।
डीईओ को झुकाकर ही माना...
रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह की बात सुन ली गई है। बात उनके कथित ऑडियो की नहीं हो रही है, बल्कि उनके नोटशीट की है। जिला शिक्षा अधिकारी ने एबीईओ को हटाने से इंकार कर दिया था। वे कह रहे थे कि शिकायत नहीं है। विधायक का डीईओ से तू-तड़ाक वाला ऑडियो वायरल होने के बाद ऐसा लगा था कि कोई सफाई सामने आयेगी, मगर ऐसा नहीं हुआ। संगठन ने जरूरत नहीं समझी, सरकार तो अपनी है ही। बल्कि यह हुआ कि एबीईओ को उनकी मंशा के अनुरूप जिला शिक्षा अधिकारी ने हटा दिया है। जानकारी यह भी मिली है कि हटाने का आदेश सीएम हाउस से ही आया था। अच्छा हुआ सीएम हाउस ने पत्र पर गौर कर लिया। डीईओ विधायक के कहने पर काम नहीं करने पर अड़े थे, विधायक ने सीएम हाउस से ऑर्डर कराने की बात कही थी। दोनों की बात रह गई। पर उस एबीईओ का क्या, जिसे बिना शिकायत के ही हटना पड़ा?
ईमानदारी का खुला चैलेंज..
तहसील ऑफिस में दलालों और रिश्वत के बगैर काम नहीं होता। यह कोई खबर नहीं है। खबर तब बन जाती है जब इसे झुठलाया जाये। तखतपुर अनुविभाग की सकरी तहसील में हाल ही में पदस्थ प्रभारी अश्विनी कंवर ने आम सूचना निकाली है। दफ्तर और सकरी में जगह-जगह यह रंगीन फ्लैक्स पर चस्पा की गई है। इसमें लिखा गया है कि कोई भी व्यक्ति या ब्रोकर काम कराने के बदले उनके नाम से रिश्वत मांगता है तो तुरंत सूचित करें। तहसीलदार ने अपना मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक कर दिया है। दो चार अधिकारी ऐसी हिम्मत जुटायें तो अच्छा लगेगा। दफ्तरों और अफसरों को लेकर बनी आम धारणा बदलेगी। बशर्तें, काम न रुके। वरना, जहां पैसे नहीं लिये जाते वहां ढेर सारे नियम कायदे रुकावट बन जाते हैं। लोगों को खुराक-पानी देना ज्यादा ठीक लगने लगता है।
सिलगेर नहीं तो एड़समेटा की बात कर लें...

सन् 2013 में हुए एड़समेटा मुठभेड़ पर पिछले महीने जस्टिस वीके अग्रवाल की न्यायिक जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद से ही बस्तर का एक सिरा सुलग रहा है। एड़समेटा के ग्रामीण गंगालूर बीजापुर तक आकर प्रदर्शन कर रहे हैं। ये ग्रामीण यूपी के लखीमपुर खीरी में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बांटे गये मुआवजे के बाद ज्यादा मुखर हो गये हैं। वे कह रहे हैं कि यूपी मामले पर कोई जांच रिपोर्ट तो अभी आई नहीं, फिर भी सरकार ने दूसरे प्रदेश में तत्परता से मुआवजा दे दिया। एड़समेटा की तो रिपोर्ट भी आ गई। दूसरे प्रदेश से ज्यादा अपने प्रदेश का ख्याल रखा जाये। इसलिये यहां मारे गये सभी आठ लोगों के परिजनों को लखीमपुर से दोगुना यानि मृतकों को एक करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाये। इसके अलावा घायलों को भी 50 लाख रुपये दिये जायें।
छत्तीसगढ़ में भाजपा ने मांग की थी कि सिलगेर के पीडि़तों को भी मुआवजा दें। सीएम ने कहा- उनके प्रतिनिधि उनसे मिलकर जा चुके हैं, उन्होंने मुआवजा लेने से मना कर दिया है।
पर बस्तर में आंदोलन तो एडसमेटा के मुठभेड़ को लेकर चल रहा है, जिसकी राजधानी में नेताओं को खबर ही नहीं। इस पर न भाजपा ने कोई प्रतिक्रिया दी है न कांग्रेस ने।
मूंगफली बेचते भावी शिक्षक...

बस्तर और सरगुजा में शिक्षक भर्ती के लिये मेरिट में स्थान बनाने वाले अभ्यर्थी दो साल से भटक रहे हैं। उनके पास ज्वाइनिंग लेटर भी है, पर नियुक्ति दी नहीं जा रही है। विभाग का कहना है हाईकोर्ट से स्टे है। अभ्यर्थी इसे भ्रामक उत्तर बताते हैं। बहरहाल, वे बस्तर, सरगुजा से लेकर राजधानी तक आंदोलन व प्रदर्शन कर रहे हैं। जगदलपुर में एक चयनित शिक्षक लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिये मूंगफली बेच रहे हैं। साथ ही गले पर तख्ती लगाकर अपनी मांग बता रहे हैं।
हटाने का फैसला टाल दिया
पिछले दिनों कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल हुआ। एक व्यक्ति, एक पद की नीति के चलते शैलेष नितिन त्रिवेदी, गिरीश देवांगन, अटल श्रीवास्तव, भानुप्रताप सिंह, और पदमा मनहर जैसे दिग्गजों को संगठन का पद छोडऩा पड़ा। उनकी जगह नई नियुक्तियां की गई।
शैलेष, गिरीश, और रामगोपाल अग्रवाल को संगठन की धुरी माना जाता रहा है, और चर्चा थी कि शायद ही इन्हें बदला जाएगा। मगर पार्टी हाईकमान ने नए लोगों को मौका दिया। रामगोपाल को नहीं बदला गया। जबकि वो नागरिक आपूर्ति चेयरमैन भी हैं।
चर्चा है कि पहले रामगोपाल की जगह अरुण सिंघानिया को पार्टी का कोषाध्यक्ष बनाने पर विचार चल रहा था। मगर आखिरी समय में यूपी चुनाव को देखकर रामगोपाल को हटाने का फैसला टाल दिया गया। यूपी चुनाव की कमान छत्तीसगढ़ के नेता ही संभाल रहे हैं।
पार्टी के रणनीतिकारों को अंदेशा था कि पार्टी का कोष नए लोगों को सौंपने से दिक्कत आ सकती है। रामगोपाल को राजनांदगांव के दिवंगत नेता इंदरचंद जैन जितना ही कुशल समझा जाता है जो कि विपरीत परिस्थितियों में भी कोष का इंतजाम कर लेते हैं।
शिकवा शिकायत का मौका कहां
केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे शुक्रवार की रात रायपुर पहुंचे, तो स्वागत के लिए बृजमोहन अग्रवाल, और सुनील सोनी मौजूद थे। टीएस सिंहदेव तो चौबे के साथ ही रायपुर आए। एयरपोर्ट में छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने पर अनौपचारिक चर्चा हो रही थी। भाजपा नेताओं के साथ चर्चा में चौबे ने कोरोना से निपटने के छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयासों की तारीफ कर दी। उन्होंने कह दिया कि छत्तीसगढ़ में अच्छा काम हुआ है। अब जब केन्द्रीय मंत्री ने ही तारीफ के पुल बांध दिए हैं, तो शिकवा शिकायत का मौका कहां रह जाता है।
मंत्री जी की व्यावहारिक बात
बिलासपुर के भूगोल बार में देर रात भीतर जाने की कोशिश ने न केवल संबंधित अफसरों की बल्कि प्रशासन और पुलिस की साख पर भी चोट पहुंचाई।
दो तरह के लोग बार में देर से पहुंचा करते हैं। एक तो वे जिनकी बार मालिक या काउंटर में पहचान होती है, या फिर वे जिनको बार की टाइमिंग का ठीक पता नहीं होता। शायद ये अधिकारी दूसरी श्रेणी के थे।
इसलिए अपने अनुभव के आधार पर बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बिना लाग-लपेट काम की नसीहत दी है। अग्रसेन जयंती समारोह में बिलासपुर पहुंचे मंत्री से भूगोल बार मसले पर पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने कहा कि अगर किसी को लाइसेंसी बार में जाना हो, पार्टी करनी हो तो इसकी छूट है। इस पर कोई पाबंदी तो है नहीं। पर अधिकारियों को ध्यान रखना चाहिये कि बार खुलने-बंद होने का समय देखकर जायें।
जिन अधिकारियों का नाम भूगोल बार मामले में सामने आया है, उन्हें प्रभारी मंत्री के बयान से राहत मिली होगी। महसूस हुआ होगा कि बार में कदम रखने से प्रशासन और पुलिस के बड़े ओहदेदारों की छवि नहीं बिगड़ती। यह तब खराब होती है कि जब बाउंसर से गेट में घुसने के लिये उलझना पड़े। तो अफसर, मंत्री की सुनें। समय पर जायें, बाउंसर को क्या पड़ी है किसी को रोके?
शिक्षकों की क्षमता पर जंग

मंत्री, विधायकों व अधिकारियों की दिलचस्पी जब सिर्फ ट्रांसफर, पोस्टिंग में होगी तो समस्याओं पर गौर कौन करेगा। यह मामला और कहीं का नहीं, उसी सरगुजा संभाग का है जहां से स्कूल शिक्षा मंत्री आते हैं और जहां के विधायक उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं।
एक वीडियो वायरल हुआ बलरामपुर जिले के भैरोपुर ग्राम के टीचर दयानंद सारथी का, जो प्राथमिक शाला में पढ़ाते हुए जनवरी, फरवरी जैसे सामान्य शब्द अंग्रेजी ब्लैक बोर्ड पर गलत लिख रहे हैं। वीडियो फूटने पर उस शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने सस्पेंड तो कर दिया पर क्या इस अकेले की ही काबिलियत संदिग्ध है? हायर सेकेन्डरी पास सर्टिफिकेट इन्हें कैसे मिला होगा? इंटरव्यू देकर कैसे निकल गये और शिक्षक बन गये? इनके पढ़ाये हुए बच्चों का क्या भविष्य होगा। नकल और कुंजी के दम पर पास तथा साक्षात्कार में मोटी रकम फेंककर भी बहुत लोग नौकरी पा जाते हैं। यही वजह है कि आये दिन हास्यास्पद स्थिति पैदा करने वाली घटनायें, वीडियो, तस्वीरें सामने आती हैं, जिनमें शिक्षकों की काबिलियत पर सवाल उठते हैं।
शिक्षा मंत्री से जब कुछ पत्रकारों ने पूछा कि ऐसी बदतर स्थिति है स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों की। मंत्री कहते हैं कि कोरोना काल में बच्चों की तरह पढऩे-पढ़ाने के नाम पर इनको भी जंग लग गया होगा। यानि स्कूली शिक्षा के स्तर में जल्दी कोई सुधार होने की उम्मीद करना बेकार है।
पहले आप नियम तोड़ें, फिर हम तोड़ेंगे

कोरोना महामारी का दुबारा खतरनाक स्तर पर प्रसार न हो और लोगों को नवरात्रि, दशहरा, दीपावली जैसे बड़े त्यौहार को मनाने से वंचित भी नहीं होना पड़े, इसके लिये प्रशासन ने बीच का रास्ता निकाला है। कुछ बंदिशों के साथ त्यौहार मनाने की छूट दी गई है। देवी प्रतिमा की ऊंचाई, पांडाल का आकार, उपस्थिति की अधिकतम संख्या आदि तय किये गये हैं। जिन चीजों पर पाबंदी लगाई गई है उनमें देवी मंदिरों तक की जाने वाली पदयात्रा भी है। प्राय: हर जिले में प्रशासन ने पदयात्रा कर दर्शन करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। बस्तर संभाग में भी यही निर्देश जारी किया गया है। पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम को इसकी फ्रिक्र नहीं है। उन्होंने प्रशासन की मनाही के बाद कल कोंडागांव से अपनी 167 किलोमीटर यात्रा की शुरूआत कर दी है। 12 अक्टूबर को उनका काफिला दंतेवाड़ा में दंतेश्वरी माई का दर्शन करेगा। हालांकि मरकाम के समर्थक कह रहे हैं कि कोविड नियमों का पालन कर रहे हैं। पदयात्रा करना हमें गांधीजी ने सिखाया है। कुछ लोग धार्मिक सौहार्द्र बिगाडऩे का काम कर रहे हैं इसलिये वे निकले हैं।
जो भी है मरकाम ने गाइडलाइन तो तोड़ दी है। प्रशासन क्या अब दूसरे लोगों को रोक पायेगा? सब कहेंगे जब नेता को छूट दी है तो हमें क्यों नहीं।
बता रहा है या पूछ रहा है?

जगहों के नाम बड़े दिलचस्प होते हैं। अब दंतेवाड़ा से जगदलपुर
जाते हुए गौरव गिरिजा शुक्ला को यह बोर्ड दिखा जो पता नहीं जगह का नाम बता रहा है या लोगों से पूछ रहा है?
चर्चा तो यह भी है कि अब...
टीम नड्डा की घोषणा के बाद से प्रदेश भाजपा में खुसुर-फुसुर हो रही है। वैसे तो प्रदेश भाजपा के 7 नेताओं को जगह मिली है। पूर्व सीएम रमन सिंह दूसरी बार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने हैं। सरोज पाण्डेय, अजय चंद्राकर, और लता उसेंडी को कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पवन साय, और सांसद अरुण साव को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में रखा गया है।
पदाधिकारी, और कार्यसमिति सदस्य को प्रतिष्ठापूर्ण माना जाता है। चूंकि सरोज राष्ट्रीय महामंत्री रह चुकी हैं, इसलिए उन्हें कार्यसमिति में लिया जाना अस्वाभाविक नहीं था। नेता प्रतिपक्ष, और महामंत्री (संगठन) को तो विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में जगह मिल ही जाती है। मगर अजय चंद्राकर का नाम कई लोगों को चौंका रहा है।
अजय तेजतर्रार नेता माने जाते हैं। और जब विधायक दल के नेता का नाम तय हो रहा था तब भी अजय प्रमुख दावेदार थे। तब रमन सिंह की पसंद पर कौशिक के नाम पर मुहर लग गई। इसके बाद वो प्रदेश अध्यक्ष की पद की दौड़ में भी थे। तब उनकी दावेदारी यह कहकर कमजोर कर दी कि नेता प्रतिपक्ष, और अध्यक्ष एक ही समाज से होने से अच्छा मैसेज नहीं जाएगा।
और जब टीम नड्डा की कार्यकारिणी बन रही थी तब चर्चा है कि उन्हें रोकने के लिए पार्टी के एक ताकतवर नेता ने ओपी चौधरी का नाम भी आगे बढ़ाया था। चूंकि नड्डा प्रदेश के प्रभारी रहे हैं, और अजय चंद्राकर की उपयोगिता जानते हैं। यही वजह है कि उन्हें कार्यसमिति में लेने में परहेज नहीं किया। इससे परे पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, प्रेमप्रकाश पाण्डेय का सूची में नाम नहीं होना उनके समर्थकों को अखर रहा है। रामविचार नेताम और रेणुका सिंह को भी कार्यसमिति में जगह नहीं मिलने से विशेषकर सरगुजा संभाग के पार्टी कार्यकर्ता हैरान हैं।
रामविचार आदिवासी मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं। जबकि रेणुका प्रदेश से अकेली केन्द्रीय मंत्री हैं। यही नहीं, प्रदेश कोषाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल को लेकर चर्चा रही कि वो कार्यसमिति में जगह पाने के लिए काफी कोशिश कर रहे हैं। मगर पार्टी ने उन्हें चिंतन शिविर से भी दूर रख एक तरह से संकेत दे दिया था कि पार्टी के भीतर उनकी भूमिका सीमित हो गई है। चर्चा तो यह भी है कि अब गौरीशंकर के सहयोगी नंदन जैन को पूरे कोष का जिम्मा सौंपा जा सकता है। देखना है कि आगे क्या होता है।
रेस्ट हाउस में डॉग की खातिरदारी
सरकारी गेस्ट हाउस में आम लोगों को ठहरने की इजाजत नहीं मिलती। पर यदि प्रशासन या राजनीति से कोई वजन रखता है तो वह अपने कुत्तों को भी वहां ठहरा सकता है। जशपुर के विश्राम गृह में अंग्रेजी नस्ल के तीन कुत्ते ठहराये गये थे। उनके लिये बकायदा एक कमरा बुक किया गया था। उन्हें जो लोग लेकर आये, उनके लिये भी अलग कमरे बुक थे। रेस्ट हाउस ही नहीं। इसके बाद उन्हें सर्किट हाउस में भी एक दिन ठहराया गया। फिर, उन्हें आगे की सफर पर ले जाया गया। बताया जाता है कि ये कुत्ते एक प्रशासनिक अधिकारी के थे, जो इन्हें अपने घर भेज रहे थे लेकिन एक कुत्ते को स्वास्थ्य संबंधी कोई इश्यू था, इसलिये सभी को रोका गया। पूरा इंतजाम सरकारी था, इन कुत्तों से बड़ा कोई दूसरा वीआईपी इस दौरान रेस्ट हाउस, सर्किट हाउस में रुकने के लिये आया नहीं, इसलिये कोई हंगामा नहीं हुआ।
बात केवल ट्रांसफर पोस्टिंग की नहीं
स्कूल शिक्षा विभाग ही क्यों, तमाम सरकारी महकमों में ट्रांसफर, पोस्टिंग और विभागीय जांच रफा-दफा करने के नाम पर खूब लेन-देन की शिकायतें हमेशा रही हैं। सरकार कोई भी हो, कभी रेट कम चलता है, कभी ज्यादा। लगातार दो साल से ट्रांसफर खुला, इसलिये विशेष प्रकरण बताकर ही तबादले किये जा रहे हैं। तबादले जहां नहीं हो पा रहे वहां अटैचमेंट का सहारा लिया जा रहा है। न काम करने वालों को दिक्कत है, न कराने वालों को। परेशानी वहां होती है जब सत्ता पक्ष से जुड़े विधायक और जनप्रतिनिधियों की सिफारिश किनारे कर अधिकारी, लिफाफे को ज्यादा महत्व देने लगते हैं। स्कूल शिक्षा विभाग में ऐसा हो रहा होगा। सरकार का सबसे बड़ा विभाग है। गांव-गांव में स्कूल हैं। हजारों की संख्या में शिक्षक और दूसरे स्टाफ हैं। पर जरा सोचिये, क्या सिर्फ शिक्षा विभाग में ही ऐसा हो रहा है, बाकी विभागों में सब ठीक चल रहा है? मंत्री के बचाव में उतरे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कह रहे हैं कि ट्रांसफर तो चीफ सेक्रेटरी कर रहे हैं। यह भी कहा कि घर हो पार्टी, नीलाम करेंगे तो विरोधी को फायदा तो होगा। मतलब यह है कि विधायकों का मोर्चा खोलना और इसका सार्वजनिक करना बताता है कि बात केवल ट्रांसफर पोस्टिंग की नहीं है। कई लोग तो पूछने लगे हैं कि यदि भ्रष्टाचार के चलते मंत्रिमंडल से प्रेमसाय का पत्ता आगे कभी कट गया तो उनकी जगह पर सरगुजा से क्या बृहस्पति सिंह लिये जायेंगे?
55 रुपये लीटर केरोसिन
उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को मुफ्त रसोई गैस दिये गये हैं। पर सिलेंडर रिफिलिंग की कीमत के चलते इसे वे नियमित नहीं भरा पाते हैं। ग्रामीण इलाकों में तो फिर भी कहीं से लकड़ी से ईंधन की जरूरत पूरी की जा सकती है पर शहरी इलाकों की गरीब बस्तियों में केरोसिन की मांग बनी हुई है। जब सारे पेट्रोलियम पदार्थों के दाम बढ़े हुए हैं तब शायद किसी को अंदाजा न हो कि केरोसिन आजकल किस दाम पर मिल रहा है। कोरिया जिले की सकारिया गांव की सरकारी राशन दुकान में यह 55 रुपये लीटर बिक रहा था। गैस सिलेंडर से खाना पकाना सस्ता पड़ता है मगर जो लोग एक हजार रुपये एकमुश्त खर्च नहीं कर पाते वे क्या करें। उन्हें केरोसिन पर ही निर्भर रहना पड़ता है। फिलहाल, फूड विभाग को शिकायत मिली तो वह राशन दुकान निलंबित कर दी गई है, पर सवाल यह है कि क्या कोई एक ईंधन निर्धन परिवारों के लिये सहज उनकी पहुंच के भीतर के दाम में मिल पायेगा, या फिर उन्हें बिना पकाये हुए भोजन तैयार करने का कोई तरीका ढूंढना पड़ेगा?
जो बार नहीं गये, उनसे जवाब कौन लेगा?
बाउंसर ने पुलिस अधिकारियों को देर रात बार में घुसने से रोका, हाथापाई की हिमाकत की और उसके खिलाफ कोई कार्रवाई भी नहीं हुई। न तो एक एफआईआर हुई न ही बार देर रात खुली रखे जाने पर कोई एक्शन। पुलिस अधिकारियों का सादी वर्दी में संडे के दिन बार में जाना शायद गुनाह नहीं होगा, पर देर रात घुसने के लिये जिद करना जरूर गलत था। शायद, नये-नवेले अधिकारियों ने समझा हो कि हमारे संरक्षण में ही खुली है। पर इनको शायद पता नहीं था कि बार और शराब के धंधे से जुड़े लोगों के हाथ उनके अनुमान से अधिक लंबे होते हैं। डीजीपी ने राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों की करतूत की रिपोर्ट तो मांगी पर इसमें यह नहीं पूछा गया कि देर रात तक बार खुली रहने की दर्जनों शिकायतें सामने आने के बावजूद वे अधिकारी जो इनके ऊपर बैठते हैं, उन्होंने कब-कब क्या कार्रवाई की। युवा अधिकारी तो बेचारे रिलीव हो गये पर जिनकी शह पर इन बार संचालकों के हौसले बुलंद हैं वे सीनियर अफसर साफ बच गये हैं।
वो करें तो स्टंट, हम करें तो धरना
लखनऊ एयरपोर्ट पर जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रोका गया तो यूपी पुलिस ने उनको एयरपोर्ट पर ही रोक लिया। बघेल ने जब पूछा तो पता चला कि लखीमपुर खीरी, जहां वे नहीं जाने वाले थे वहां तो धारा 144 लागू है ही लखनऊ में भी लगी है। सीएम ने पूछा, ऐसा है तो फिर यहां प्रधानमंत्री का कार्यक्रम कैसे हो रहा है। पुलिस अधिकारियों को जैसा निर्देश मिला था, उन्होंने जवाब देने की जगह खामोशी ओढ़ ली। बघेल एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गये और वर्चुअल पीसी भी ले ली। इसकी देशव्यापी चर्चा हुई। विपक्ष ने कहा, पब्लिसिटी स्टंट, नौटंकी, हाईकमान के सामने नंबर बढ़ाने के लिये।
मगर, यही सब भाजपा ने कल कवर्धा में किया। नेता प्रतिपक्ष, कई विधायक और पूर्व मंत्री शहर में निकलना चाहते थे पर उन्हें रेस्ट हाउस में रोक लिया गया। उसी धारा 144 की वजह से। अगर, बघेल के धरने पर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी की निगाह गई हो तो भाजपा नेताओं का धरना भी डी. पुरंदेश्वरी के ध्यान में आ ही गया होगा।
छोटी सी पार्टी की जमकर चर्चा
छत्तीसगढ़ में राजनीतिक गहमा-गहमी के बीच पूर्व मंत्री विधान मिश्रा की डिनर पार्टी की राजनीतिक गलियारों में जमकर चर्चा है। हालांकि विधान ने पार्टी अपनी इकलौती पोती की जन्मदिन के उपलक्ष्य में दी थी। पार्टी में चुनिंदा लोगों को ही आमंत्रित किया था। इसमें दिग्गज नेताओं ने भरपूर समय दिया। पार्टी में टीएस सिंहदेव के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, धनेन्द्र साहू, देवेन्द्र बहादुर सिंह, जोगी पार्टी के नेता धर्मजीत सिंह के अलावा बिलासपुर के अशोक अग्रवाल, और अरूण सिंघानिया पूरे समय साथ रहे।
दिग्गज साथ में थे, तो आपस में राजनीतिक चर्चा होनी ही थी। पार्टी में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे नहीं आए। जबकि चौबे, विधान के सगे समधी हैं। ऐसे में उनकी गैर मौजूदगी चर्चा में रही। हालांकि उनके परिवार के लोगों का कहना था कि चौबेजी की तबीयत ठीक नहीं है इसलिए वो नहीं आ पा रहे हैं। चौबेजी की अनुपस्थिति पर महंत ने चुटकी भी ली।
यह बात किसी से छिपी नहीं है कि प्रदेश कांग्रेस की राजनीति में रविन्द्र चौबे, सीएम भूपेश बघेल के खुलकर साथ हैं। नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच अगस्त के आखिरी में 50 से अधिक कांग्रेस विधायक भूपेश के समर्थन में एक साथ दिल्ली पहुंचे, तो रायपुर से लेकर दिल्ली तक खलबली मच गई थी। कुछ लोग मानते हैं कि यह सब रविन्द्र चौबे की ही रणनीति थी। इस घटनाक्रम के बाद टीएस सिंहदेव, और रविन्द्र चौबे के रिश्ते अब पहले जैसे नहीं रह गए हैं।
कुछ लोगों का अंदाजा है कि सिंहदेव से आमना-सामना होने से बचने के लिए चौबेजी, विधान की पार्टी में नहीं गए। भले ही यह सच न हो, लेकिन विधान की छोटी सी पार्टी की जमकर चर्चा है।
फेसबुक में अब भी लोचा
फेसबुक, वाट्सअप और इंस्टाग्राम कई घंटे बंद रहा तो लगा लोगों की सांसें ही अटक गई थीं। पर अब भी सब ठीक नहीं चल रहा है। कई लोग खास तौर से फेसबुक पर इसकी शिकायत कर रहे हैं। उन्होंने पोस्ट तो एक ही बार डाली, पर वह बार-बार रिपीट हो रही है। कुछ लोग कह रहे हैं कि उनका पोस्ट गायब हो रही है। लोग शुद्ध देसी हिसाब से फेसबुक को दुरुस्त करने के नुस्खे बता रहे हैं। कोई कह रहा है अफगानिस्तान की अफीम का असर है..। जुकरबर्ग बौरा गया है। ओझा को दिखाना पड़ेगा..साढ़े साती चल रह रही है किसी अच्छे ज्योतिषी से परामर्श लेना पड़ेगा। कई लोगों को लगता है कि उनका सारा सिस्टम हैक हो गया था, पर फेसबुक बता नहीं रहा है।
आखिर विधायकों को वापस मिली निधि
कोरोना संकट के दौरान विधायक निधि का आवंटन स्थगित कर दिया गया था। कोरोना महामारी पर काफी हद तक काबू पा लेने के बाद हिसाब लगाया गया कि विधायक निधि के 180 करोड़ रुपये रोके गये थे लेकिन उसमें से सिर्फ 40 करोड़ रुपये ही खर्च हो पाये। 140 करोड़ रुपये बच गये हैं, जिसकी निकट भविष्य में आवश्यकता नहीं है। इसके बाद तय किया गया कि बाकी रकम लौटा दी जाये। विधायक निधि रोकने के फैसले की विपक्ष ने काफी आलोचना की थी। उनका तर्क था कि विधायकों को भी कोरोना संकट के कारण इस निधि की आवश्यकता है। वे क्षेत्रीय जरूरतों के हिसाब से खर्च करेंगे। तकलीफ तो कांग्रेस के विधायकों को भी थी मगर वे अनुशासन की वजह से विरोध नहीं कर पा रहे थे। विधायकों के लिये इस निधि की आवश्यकता क्षेत्र के विकास से कहीं अधिक कार्यकर्ताओं को उपकृत करने और अपना जनसमर्थन बनाये रखने के लिये होती है। बची राशि विधायक निधि में एक दो दिन के भीतर जमा हो जायेगी। अच्छा है त्योहार के दिनों में कार्यकर्ताओं का भला किया जा सकेगा।
रिले केन्द्र का इतिहास बन जाना...
1959 में शुरू हुए टेलीविजन इंडिया का सन् 1975 में नामकरण हुआ- दूरदर्शन। उस वक्त महानगरों में रिले केन्द्र स्थापित किये गये थे। पर सन् 1980 के आसपास पर दिन किसी न किसी शहर में एक नया रिले केन्द्र खोला जाता था। यह 1982 में होने वाले एशियाड की तैयारी थी। सीमित पहुंच वाले श्वेत-श्याम दूरदर्शन की पहुंच शहर से गांवों तक पहुंच गई। रंगीन प्रसारण भी शुरू हो गया। जिनके घरों में टीवी होते थे उनका अलग ही रुतबा था। रामायण, महाभारत, हम लोग, बुनियाद, तमस जैसे सीरियल्स जब शुरू होते थे तो सडक़ें सूनी हो जाती थी और लोग घर-बाहर का काम रोककर टीवी के सामने बैठ जाते थे। एक आदमी की ड्यूटी होती थी कि वह एंटिना का एंगल ठीक करता रहे। उस दौर की निशानी थे दूरदर्शन के रिले केंद्र। छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर व जगदलपुर में बारी-बारी एचपीटी (हाई पावर ट्रांसमिशन) लगाये गये। फिर इनसे कनेक्टेड एलटीपी छोटे शहरों, कस्बों में लगाये गये। दो साल पहले से छत्तीसगढ़ ही नहीं देशभर के अधिकांश एलटीपी से प्रसारण बंद किये जा चुके हैं। रायगढ़, चांपा, सक्ती, खरौद, पेंड्रारोड, कोरबा आदि इनमें शामिल हैं।
अब दूरदर्शन ही नहीं सैकड़ों टीवी चैनल केबल और डीटीएच पर ही नहीं, बल्कि मोबाइल एप्लिकेशन पर मिल रहे हैं। ऐसे में एंटीना तानकर दूरदर्शन देखने वाला कोई शायद ही बच गया हो। इसीलिये रिले केन्द्रों का बंद करने का सिलसिला चल ही रहा है। रायपुर व बिलासपुर के एचटीपी रिले केन्द्र 31 अक्टूबर को बंद हो जायेंगे और प्रसारण सेवा का एक अध्याय इतिहास में दर्ज हो जायेगा।
पार्टियों की छूट, प्रसाद की नहीं
दुर्गा पूजा की उत्साह से तैयारी करने वालों को काफी इंतजार करने के बाद दिशा-निर्देश मिल गये हैं। शिकायत थी कि कम से कम पंडाल और मूर्तियों की साइज तो प्रशासन बता दे ताकि कारीगरों को काम दिया जा सके। कमोबेश पिछले साल की तरह की ही गाइडलाइन है, पर इसमें कई बातें लोगों को खटक रही है। जैसे भोग-भंडारे से मना क्यों किया गया है? जब प्रशासन ने खुद ही किसी भी हाल की क्षमता के मुकाबले 50 प्रतिशत लोगों की उपस्थिति में सभा समारोह, लंच, डिनर कराने की छूट दी है और होटल रेस्टारेंट भी खोल दिये हैं तो पूजा पंडाल में प्रसाद बांटने और भंडारा लगाने की इजाजत क्यों नहीं? वैसे भी पंडाल के भीतर 50 से ज्यादा लोगों की उपस्थिति एक समय में नहीं होनी चाहिये, यह गाइडलाइन तो दे दी गई है। दूसरे फंक्शन में 150 को इजाजत और पूजा में 50 लोगों को भी नहीं। यह फैसले का बंगाली समाज के पूजा उत्सव में खासा असर होने वाला है। उनके इलाके में काली बाड़ी होती है, पूरे नौ दिन परिवार का प्रत्येक सदस्य पूजा में शामिल होता है। घर में भोजन बनता ही नहीं और भंडारे का ही भोग लेने का चलन बना हुआ है। बंगाली समाज के एक पुजारी का कहना है कि बिना भोग-भंडारे के तो दुर्गोत्सव की पूजा अधूरी ही मानी जायेगी। जिन लोगों ने भी गाइडलाइन तैयार की उन्हें एक बार सोचना जरूर था कि जब शादी ब्याह और सामाजिक कार्यक्रमों में 150-200 लोगों को भोजन करने की छूट है तो पूजा में 50 लोगों को इजाजत देने में क्या गलत हो जाता।
दुर्गा विसर्जन की गाइडलाइन में कहा गया है कि बड़ी गाडिय़ों में प्रतिमा नहीं निकलेगी। कहीं रुकेगी भी नहीं, झांकी भी नहीं निकाली जायेगी। यहां तक तो ठीक है, पर कहा गया है कि विसर्जन में अधिकतम 10 लोगों को ही अनुमति दी जायेगी और उस छोटी गाड़ी में ही प्रतिमा के साथ सबको एक साथ बैठना होगा। छोटी गाड़ी में 10 लोगों को एक साथ बैठने की अनुमति देने से सोशल डिस्टेंस का पालन कैसे होगा? कोरोना से बचाव के लिये इनका दूर-दूर अलग गाडिय़ों में बैठना ठीक रहेगा, या एक साथ।
गाइडलाइन को बारीकी से पढ़ेंगे तो कई और इसी तरह के अजीब निर्देश मिलेंगे।
गोबर-बिजली में और राज्य पहले से...
दक्षिण के एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र ‘डेक्कन हेरॉल्ड’ के यू-ट्यूब चैनल में पिछली जुलाई में एक वीडियो अपलोड हुआ था, जिसमें तिरुवल्लूर जिले के वर्धराजापुरम् नाम के गांव की स्टोरी कवर की गई थी। इस गांव में 30-40 परिवारों का व्यवसाय पशुपालन है और उनके पास इतना गोबर इक_ा हो जाता था कि उसे गांव में एक गड्ढा बनाकर फेंक दिया जाता था। इससे गौशाला की सफाई तो होती थी पर गोबर का कोई उपयोग नहीं होता था। वहां के जिला पंचायत सीईओ, आईएएस मगेश्वरी रविकुमार ने जब इस गांव का दौरा किया तो उन्होंने इस गोबर को बायो एनर्जी में बदलने की योजना बनाई। अब इस गांव के लोगों ने कार्बनलूप नाम की एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बना ली है। गोबर से बिजली पैदा होती है जो गांव को रोशन कर रही है। इसके अलावा इससे ऑर्गेनिक खाद बनाया जा रहा है, जिसका यहां के खेतों में इसका इस्तेमाल होता है। ‘द हिन्दू’ की एक पुरानी रिपोर्ट है कि लुधियाना की गुरु अंगद देव वेटनरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी में सन् 2013 में इसकी लांचिंग हो चुकी थी। इसके चलते पंजाब के कई गांवों में गोबर से बिजली पैदा की जाती है। यूपी और बिहार में भी कुछ स्थानों पर यह प्रयोग किया गया है। छत्तीसगढ़ भी अब उन राज्यों में शामिल हो गया है, जहां गोबर से बिजली पैदा की जा रही है। पर मुख्यमंत्री से कहलवाया गया कि ऐसा करने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है। अफसरों ने सीएम को गलत जानकारी दी, बढ़ा-चढ़ाकर दावा करने से किसका भला होगा?
सहदेव का ‘बसपन का प्यार’ क्रिकेट
बसपन का प्यार गीत गाने से देशभर में मशहूर हुए सहदेव दिरदो क्रिकेट भी अच्छा खेलते हैं। बिलासपुर में चल रहे राज्य शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता में बस्तर की तरफ से खेलने के लिये वह पहुंचे हुए हैं। उद्घाटन मैच में ही उसने अपनी शानदार बॉलिंग ने लोगों को चौका दिया। उसकी टीम सरगुजा हार जरूर गई पर सहदेव ने तीन विकेट लिये। सहदेव बताते हैं, गाना बसपन का प्यार तो वह गाकर भूल चुका था। संतोष मंडावी सर ने गाना सिखाया और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। दो साल बाद अचानक इसकी धूम मच गई तो गाने की तरफ फिर मुड़ गया है, लेकिन क्रिकेट से तो उसे बचपन से प्यार है। अभी हरीश सर उसे क्रिकेट सिखाते हैं। उसे गाना और क्रिकेट खेलना दोनों पसंद है। भविष्य में वह एक अच्छा सिंगर और क्रिकेटर दोनों ही बनना चाहता है। गांव की कच्ची सडक़ पर वह बचपन से क्रिकेट खेलता था। अब भी वह स्कूल में नियमित अभ्यास करता है। राज्य खेल स्पर्धा में करीब 1 हजार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। खिलाडिय़ों को पता चलता है कि सहदेव भी उनके साथ रुका है, वे सेल्फी लेने की मांग करते हैं। उनके मैनेजर बता रहे हैं कि सहदेव बार-बार लोगों की जिद से परेशान होकर रोने भी लगा था।
खादी भंडार में बरसों बाद भीड़
प्रदेश भाजपा ने महात्मा गांधी का जन्मदिन कूद-कूदकर मनाया। राजनीतिक हल्कों में भाजपा नेताओं का गांधी प्रेम चर्चा का विषय बना हुआ है। जनसंघ, और भाजपा की स्थापना के बाद पहली दफा गांधी जयंती के मौके पर बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। रमन सिंह, और पार्टी के छोटे-बड़े नेता स्वच्छता का संदेश देने झाडू लेकर सडक़ों पर निकले। और बाद में खादी कपड़ों की जमकर खरीददारी की गई।
आजाद चौक स्थित खादी भंडार में गांधी जयंती के मौके पर बरसों बाद भीड़ देखी गई। वहां खरीददारी करने रमन सिंह, विष्णुदेव साय, और बृजमोहन अग्रवाल कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। बृजमोहन ने तो कार्यकर्ताओं को अपनी पसंद का कपड़ा लेने के लिए कह दिया। ज्यादातर कार्यकर्ताओं ने गमछा, और रूमाल ही लिया।
वैसे भी पार्टी के बाकी नेताओं की तुलना में बृजमोहन को खर्च करने के मामले में काफी उदार माना जाता है। उनको लेकर यह भी प्रचारित रहा है कि मंत्री पद पर रहते बृजमोहन के विभाग का एक हिस्सा अघोषित रूप से दान पुण्य में ही खर्च होता था। सब खरीददारी कर रहे थे, तो महिला मोर्चा की कार्यकर्ता भला पीछे कैसे रहती।
बृजमोहन ने उन्हें भी कपड़ा लेने की छूट दे दी। और महिला कार्यकर्ताओं ने महंगी-महंगी साडिय़ां पसंद की, तो बृजमोहन ने उन्हें नहीं रोका। कुल एक लाख का बिल बना। बृजमोहन ने 20 हजार तो तुरंत दे दिए, बाकी पैसे भिजवाने की बात कहकर सबको संतुष्ट कर दिया।
खरीददारी में रमन सिंह भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने बृजमोहन, विष्णुदेव साय, सुनील सोनी, और खुद के लिए कुर्ता पैजामा, और केसरिया जैकेट खरीदे। बरसों बाद रमन सिंह को खरीददारी करते, और फिर जेब से पैसे निकालकर भुगतान करते देखा गया। यह दृश्य देखकर कईयों को सुखद आश्चर्य भी हुआ। आम तौर पर कई बड़े नेता जेब में पैसे नहीं रखते हैं।
रमन सिंह की तरह दिवंगत विद्याचरण शुक्ल, और तरूण चटर्जी को लेकर यह बात कही जाती है कि वो अपने राजनीतिक जीवन में जेब में पैसे लेकर नहीं निकले। जब राह चलते किसी को मदद करने की बात आती थी, तो विद्याचरण शुक्ल के साथ इतने करोड़पति लोग साथ होते थे जो कि शुक्ल की मन की बात समझते थे, और तुरंत हाथ खोलकर खर्च करने में पीछे नहीं रहते थे। कुछ भी हो, गांधी जयंती पर दिग्गजों को अपने जेब से खर्च करते देखना चौंकाने वाला भी रहा।
किस्सा कुर्सी का...
खेती-किसानी में सुधार सरकार की पहली प्राथमिकता है। मगर ढाई साल में इस विभाग के पांच कृषि उत्पादन आयुक्त बदले जा चुके हैं। सरकार बदलते ही सबसे पहले सुनील कुजूर कृषि उत्पादन आयुक्त बने। इसके बाद केडीपी राव को कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया।
केडीपी के रिटायर होने के बाद मनिंदर कौर द्विवेदी इस पद पर रहीं। कुछ विवाद के बाद उन्हें हटा दिया गया, और फिर डॉ. एम गीता को कृषि उत्पादन आयुक्त का दायित्व सौंपा गया। एम गीता की भी बदली हो गई, और अब डॉ. कमलप्रीत सिंह कृषि उत्पादन आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। सबसे कम प्रयोग आबकारी विभाग में हुए हैं जहां डॉ. कमलप्रीत के बाद निरंजन दास सचिव बने हुए हैं। जबकि हेल्थ, पंचायत, फूड में भी दो से अधिक बार सचिव बदले जा चुके हैं।
वादा करके नहीं भूले सिंहदेव, बस पूरा नहीं हुआ...

2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणा पत्र तैयार करने में तब के नेता प्रतिपक्ष और अब स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की प्रमुख भूमिका रही। हर उस वर्ग को जो आंदोलन कर रहा था, मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया गया और घोषणा पत्र में उसे शामिल किया गया। ऐसा ही एक वायदा था स्कूलों में नियुक्त सफाई कर्मचारियों को कम से कम कलेक्टर दर पर वेतन देने और शासन की सेवा में शामिल करने का। सैकड़ों की संख्या में स्कूली सफाई कर्मचारी सिंहदेव के महल, कोठीघर के सामने धरने पर बैठ गये। इतनी बड़ी संख्या, कि पूरा रास्ता जाम हो गया। हालांकि कोठीघर की सुरक्षा के लिये पहले से ही पुलिस ने उसकी घेराबंदी कर दी थी।
धरने पर बैठे लोग सिंहदेव के मतदाता थे, आश्वासन उन्हें दिया गया था। उनका सामना भी आगे करना ही है। धरनास्थल पर ही लोगों ने उनसे वीडियो कॉल कर बात की। सिंहदेव उपलब्ध हो गये। सफाई कर्मचारियों ने याद दिलाया कि आपने तो हमें लिखकर दिया है कि सरकार बनने के 10 दिन के भीतर हमें कलेक्टर रेट पर मजदूरी देंगे और शिक्षा विभाग में शामिल करेंगे। सिंहदेव ने समझाने की कोशिश की। धीरे-धीरे सब वादा पूरा कर रहे हैं, देर हो गई है। पर आंदोलन करने वाले उनकी बात सुन नहीं रहे थे। कहा- तीन साल हो रहे हैं कब पूरा करेंगे। सिंहदेव ने आखिर में जिम्मेदारी मुख्यमंत्री के ऊपर डाल दी। कहा कि वे ही बता पायेंगे, कब तक आपसे किया गया वादा पूरा होगा। आंदोलन करने वालों ने कहा कि क्या आप उनसे बात करेंगे, सिंहदेव ने कहा-हां करेंगे। क्या आप हमसे मिलवा देंगे, सीएम से। कुछ साफ जवाब नहीं।
चुनाव घोषणा पत्र सबने मिलकर तैयार किया, जो आश्वासन दिये गये उस पर भी सहमति सबकी थी। आश्वासन पूरा नहीं होने पर अब गुस्सा निकलकर बाहर आने लगा है क्योंकि दो माह बाद सरकार को तीन साल पूरे हो जायेंगे। जो भी हो, सिंहदेव ने बचकर निकलने का नहीं सोचा, वीडियो कॉलिंग को टाला नहीं। वे अपने वायदे से मुकरे भी नहीं। सच्चाई स्वीकार कर ली कि हां, वादा किया था। यह बात अलग है कि जिम्मेदारी उन्होंने सीएम पर डाल दी है।
दिल्ली में सीजी सचिवालय!
भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर का एक ट्वीट फिर चर्चा में है। दिल्ली गये विधायकों और मंत्रियों को लेकर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है। कहा- छत्तीसगढ़ का एक सचिवालय दिल्ली में भी खोला जाना चाहिये, ताकि माननीय मंत्री और विधायक वहीं से अपने क्षेत्र की तथाकथित रूप से सेवा कर सकें, क्योंकि आजकल माननीय लोगों की दिल्ली में खूब परेड हो रही है।
पता नहीं लोगों को यकीन क्यों नहीं हो रहा। जब विधायक कह रहे हैं कि वे दिल्ली घूमने के लिये गये हैं तो मान लेना चाहिये। घूमना-फिरना अकेले तो होता नहीं इसलिये बहुत से लोग एक साथ गये हैं।
संयोगिता खुद को मजबूत कर रहीं...

जशपुर कुमार युद्धवीर सिंह जूदेव ने अपनी पत्नी संयोगिता सिंह को उनकी राजनीति में प्रवेश करने का फैसला लेने के बाद कुछ पंक्तियां लिखी थीं युद्धवीर सिंह ने एक किताब आरएसएस भेंट की थी, उसी के कवर के बाद वाले पन्ने पर यह पंक्तियां लिखी गईं। संयोगिता सिंह ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अपनी पत्नी को इसमें संबोधित करते हुए युद्धवीर सिंह लिखते हैं- यह पवित्र किताब देने का कारण यह है कि मेरी तरह आप भी अब सार्वजनिक जीवन में आ चुकी हैं। और जब आप इस नये जीवन में प्रवेश करते हैं तो आपको अपनी विचारधार का चयन करना होता है। चूंकि हमारा दल, हमारी सोच राष्ट्रवादी एवं हिन्दुत्व विचारधारा की है,तो हमें सबसे ज्यादा सीख अपनी मातृ संस्था राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से मिलती है। भगवा झंडे के प्रति हमारी आस्था को जोडऩे में यह किताब आपकी मदद करेगी।
यह पत्र बताता है कि संयोगिता सिंह युद्धवीर सिंह और जूदेव परिवार की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिये खुद को मानसिक रूप से तैयार कर रही हैं।
हसदेव अरण्य के दफ्तर में बापू का कैलेंडर..
महात्मा गांधी ने कहा था- ‘धरती के पास सभी की जरूरतों को पूरा करने के लिये पर्याप्त है, किंतु किसी के लालच के लिए नहीं। मुझे प्रकृति के अतिरिक्त किसी प्रेरणा की आवश्यकता नहीं है, उसने कभी भी मुझे विफल नहीं किया है। जब तक हम प्रकृति के विरुद्ध हिंसा को रोकने वाला पारिस्थितिकी आंदोलन खड़ा नहीं करेंगे, तब तक अहिंसा का सिद्धांत मानव संस्कृति की नीति का केंद्र नहीं बनेगा।’
बापू को समर्पित छत्तीसगढ़ सरकार का यह कैलेंडर हसदेव अरण्य के एक सरकारी भवन में लगा है। इस कैलेंडर में बापू के लिखे एक-एक शब्द गौरतलब हैं। यह संयोग है कि प्रकृति को बचाने हसदेव अरण्य के आदिवासी आज से अहिंसक आंदोलन कर रहे हैं। (सोशल मीडिया से)
बापू की कुटिया का उद्घाटन और संचालन

छत्तीसगढ़ के तीन शहर रायपुर, नया रायपुर और बिलासपुर स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल हैं। इस परियोजना पर अफसरों का पूरा नियंत्रण है, जनप्रतिनिधियों की यहां तक कि महापौर और विधायकों की भी कोई भूमिका नहीं है। ऐसे में कोई जवाबदेही इन पर बनती नहीं है। दूसरे राज्यों की स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की देखा-देखी छत्तीसगढ़ के तीनों शहरों में बापू की कुटिया प्रोजेक्ट भी शामिल है। रायपुर नगर निगम के सभी जोन में एक-एक बापू की कुटिया बनाने का फैसला चार साल पहले लिया गया था। इनमें से अधिकांश तो बन गये, कमरे खड़े हो गये। जोर-शोर से उद्घाटन कर दिया गया, पर अब इसके रख-रखाव पर किसी का ध्यान नहीं है। इसे ठेके पर देने की योजना बनाई गई थी, जिसमें संचालक को जुंबा डांस (जो स्मार्ट सिटी योजनाकारों का सबसे पसंदीदा खर्च है), किटी पार्टी की छूट भी दी जाने वाली थी। हालांकि योगा, आर्ट चिल्ड्रेन पार्टी की योजना भी थी। पर हाल यह है कि अधिकांश कुटिया बंद मिल रहे हैं। शुरू-शुरू में बुजुर्ग योगा, ध्यान, मेल-मुलाकात के लिये यहां इक_े होते थे पर अव्यवस्था के कारण अब लोग यहां नहीं पहुंचते। कुछ तो आवारा कुत्तों का सराय भी बन गये हैं।
पर इससे कोई सबक लिया गया हो, ऐसा नहीं लगता। रायपुर में विफलता के बावजूद बिलासपुर में भी बापू की कुटिया यहां के स्मृति वन में तैयार की गई हैं। आज इसके उद्घाटन का कार्यक्रम रखा गया है। बजट है सो खर्च कर दिया गया। भवन अभी तो अच्छे दिख रहे हैं, पर अगले 2 अक्टूबर को मालूम होगा कि कुटिया बुजुर्गों के किसी काम की रही या नहीं।
गांधीवादी रास्ते से हटी शराब दुकान...

एक बार शराब दुकान खुलने के बाद उसे हटाने की मांग उठती है तो यह जिला प्रशासन और आबकारी विभाग के लिये नाक का सवाल बन जाता है। वे जल्दी सुनने के लिये तैयार नहीं होते। पर धमतरी के नागरिकों ने एक माह का लंबा आंदोलन कर सफलता पाई। यहां के सोरिद वार्ड में 1 सितंबर से शराब दुकान के सामने उसे हटाने की मांग पर धरना शुरू किया गया। तरीका गांधीवादी था। कोई उत्पात नहीं। लोग आते रहे, धरने पर बैठते रहे। महिलायें गांधी की तस्वीर लेकर खड़ी हो गईं और शराब खरीदने वालों की तिलक लगाकर आरती उतारने लगीं। कुछ दिन पहले स्कूली बच्चों ने यूनिफॉर्म में ब्लैक बोर्ड लगाकर क्लास शुरू कर दी थी, जिसमें द से दारू, च से चखना..., पढ़ाकर विरोध जताया गया। मीडिया में इन घटनाओं को खूब कवरेज मिला था। शराब पीने, खरीदने वाले भी शर्मिंदा हो रहे थे।

आखिरकार गांधी जयंती के एक दिन पहले आबकारी विभाग ने इस दुकान पर ताला लगा दिया है। अधिकारियों ने धरना देने वालों से कहा कि अब तो पंडाल समेट लीजिये, हम शराब दुकान कहीं और ले जायेंगे। अधिकारियों की बात आंदोलनकारियों को जंच गई, पर अभी पूरा यकीन नहीं है। इसीलिये धरना जारी है। जब तक यह दुकान खाली नहीं कर दी जाती और बोर्ड हटा नहीं दिया जाता- बैठेंगे। आज गांधी जयंती के दिन भी उनका विरोध जारी रहा।
न्याय के कुछ सुगम रास्ते, जो मालूम नहीं हैं..
जरूरी सेवाओं के प्रति मशीनरी को जवाबदेह बनाने के लिये नालसा (राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण) ने देशभर के प्रमुख शहरों में जनोपयोगी अदालतों का गठन किया है। छत्तीसगढ़ के पांच संभागीय मुख्यालय बस्तर, सरगुजा, रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में ये अदालतें काम कर रही हैं। यह एक ऐसी कोर्ट है जिसमें कोई कोर्ट फीस नहीं देनी होती। एक प्रारूप में शिकायत जमा करनी होती है। यह प्रारूप अदालत में भी उपलब्ध है और ऑनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है। यह ऐसी अदालत भी है जहां मुकदमों की संख्या बेहद कम है। पर यहां बैठने वाले जज की शक्तियां जिला जज के बराबर होती है।
इसी अदालत की शरण ली गई है अंबिकापुर में पार्क के लिये प्रस्तावित जमीन पर नगर निगम का नया प्रशासनिक भवन बनाने से रोकने के लिये। राज्य सरकार ने मौजूदा नगर निगम कार्यालय में जगह की कमी को देखते हुए नये भवन के लिये 5 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं। नगर निगम की पुरानी बिल्डिंग के सामने बने धुंआधार पार्क पर इसे बनाने का निर्णय लिया गया। कुछ जागरूक नागरिकों ने इसका विरोध किया और कहा कि प्रस्ताव के अनुसार इस जगह पर पार्क का निर्माण किया जाना चाहिये। नई बिल्डिंग बनाकर पार्क की जमीन को नष्ट नहीं करना चाहिये। बात नहीं बनी तो अंबिकापुर के जनोपयोगी अदालत में परिवाद दायर कर दिया गया है। प्रशासन का तर्क है कि नगर-निगम की पुरानी और नई बिल्डिंग आसपास होनी चाहिये, कलेक्ट्रेट भी सामने है। इसलिये इस जगह का चुनाव किया गया। पर याचिका लगाने वालों का कहना है कि पार्क की जमीन से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। बिल्डिंग को तो कहीं भी खड़ी की जा सकती है। वहां जनोपयोगी अदालत ने याचिका स्वीकार कर ली है और नगर निगम आयुक्त को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सुनवाई 5 अक्टूबर को रखी गई है।
हम आप अपने-आसपास कितनी ही अव्यवस्था देखते हैं। सडक़ों के गड्ढे नहीं भरे जाते, ट्रैफिक की व्यवस्था नहीं सुधरती, बिजली बार-बार गुल हो जाती है, पानी की सप्लाई नहीं होती, सफाई शुल्क देते हैं पर सफाई नहीं होती, अस्पताल में इलाज और जांच की लापरवाही का शिकार होते हैं। केन्द्र सरकार की भी अनेक सेवायें, डाक, बीमा आदि कितनी ही समस्याओं से हम दो-चार होते हैं। इन अदालतों में आवेदन लगाया जा सकता है।
खास बात यह है कि इस अदालत में वे मामले लाये जा सकते हैं जो अपराध नहीं होने पर कर्तव्य में लापरवाही की होती है। इसलिये सजा देने के बजाय समझाइश और समझौते को तवज्जो दी जाती है। समझौता नहीं होने पर ही कोई आदेश पारित किया जाता है। हाल ही में जब राष्ट्रीय लोक अदालत प्रदेशभर में रखी गई थी तो इन जनोपयोगी अदालतों का खूब प्रचार भी शिविरों के दौरान किया गया था। संभवत: अंबिकापुर में भी परिवाद उसी से प्रेरित होकर ही लाया गया।
केबीसी में एक सवाल रेलवे जोन पर
‘कौन बनेगा करोड़पति’ में हर बार की तरह इस बार भी छत्तीसगढ़ को अच्छा अवसर मिल रहा है। 30 सितंबर के एपिसोड में एक सवाल पर हॉटसीट पर बैठे बस्तर में तैनात सीमा सुरक्षा बल के अश्वनी कुमार सिन्हा अटक गये। उन्होंने अपनी लाइफलाइन का इस्तेमाल करते हुए प्रश्न बदलने कहा। ऑप्शन लिया, माई सिटी, माई स्टेट। उनसे पूछा गया कि भारतीय रेलवे का कौन सा जोनल मुख्यालय बिलासपुर में स्थित है। सिन्हा जी ने थोड़ी देर विचार किया पर इस सवाल के जवाब में उन्हें फिर लाइफ लाइन की जरूरत पड़ गई। दो गलत ऑप्शन हटाये गये तब सही जवाब दे पाये- दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे। रेलवे के अधिकारी एपिसोड के इस हिस्से को खूब शेयर कर रहे हैं। सिन्हा जी को जवाब देने में कठिनाई जरूर हुई पर केबीसी में अमिताभ बच्चन की ओर से रेलवे जोन पर सवाल किया जाना उन्हें बहुत भाया। गौरतलब है कि इंडियन रेलवे में बिलासपुर का एसईसीआर सबसे ज्यादा कमाई देने वाला जोन भी है।
रोगी, भोगी अमित..., जोगी बनने की राह पर
पूर्व विधायक व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नेता अमित जोगी बीते 10 दिनों तक विपश्यना शिविर में चले गये थे। वहां मौन धारण करना पड़ता है। मानसिक तनाव से मुक्ति और आत्मबल बढ़ाने के लिये काफी लोग यहां पहुंचते हैं। अमित लौटकर सोशल मीडिया पर बता रहे हैं कि अब वे अपने नाम (सरनेम) की तरह जोगी बनने की राह पर निकल पड़े हैं। विपश्यना सीखने से पहले वे रोगी और भोगी थे।
बहुत से जोगी, योगी राजनीति में हैं पर उनका रोग और भोग से नाता छूट नहीं पाता है। सचमुच का जोगी बनने के लिये राजनीति, पद, मोह, माया, रोग, भोग से दूर रहना पड़ेगा। पार्टी टूट रही है, जुड़ रही है, इन विषयों को निर्विकार भाव से ग्रहण करना होगा। क्या करने वाले हैं, उन्होंने साफ नहीं किया।
गब्बर की शराबबंदी के लिये डिमांड
शराबबंदी पर फैसला जैसे-जैसे टलता जा रहा है लोग इसके विरोध में प्रदर्शन और धरना भी दे रहे हैं। भाजपा गंगाजल लेकर ली गई शपथ की याद दिलाती है। आम आदमी पार्टी जो इस समय प्रदेश में अपनी जमीन तैयार करने की कोशिश कर रही है उसके आंदोलन, प्रदर्शनों में यह प्रमुख मुद्दा बना हुआ है। पर, सरकार को कुछ लोग बिना सामने आये भी उनके वादे को चेतावनी की भाषा में याद दिला रहे हैं। गरियाबंद के राजिम जिले के होटल, ठेलों और दुकानों पर गब्बर के पम्फलेट लगे हैं। ये गब्बर कौन हैं, नाम नहीं लिखा है पर इसमें मांग की गई है कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर 1 नवंबर को मुख्यमंत्री पूर्ण शराबबंदी की घोषणा कर अपना वादा पूरा करें। हमारी माता, बहनों के साथ हो रही हिंसा, अत्याचार और सडक़ दुर्घटनाओं का कारण नशा ही है।
यहां तक तो ठीक है लेकिन इसके बाद गब्बर स्टाइल में चेतावनी दी गई है कि 1 नवंबर के बाद भी शराब दुकानें चालू रहीं तो दुकानों में तोडफ़ोड़, आगजनी और लूटपाट की घटनायें शुरू हो सकती है। आखिरी में दी गई चेतावनी के चलते ही, लगता है गब्बर ने अपना नाम-पता पम्फलेट में नहीं डाला।
छत्तीसगढ़ सरकार पर इस वादे को पूरा करने का दबाव भी दिख रहा है। इसीलिये सामाजिक संगठनों के साथ शराबबंदी पर सुझाव देने के लिये बैठक भी कल रखी गई। मोटा सुझाव यही निकला है कि दुकानें कम की जायें, खोलने का समय कम हो। जिन राज्यों में शराबबंदी लागू है, लागू होने के बाद विफल हो गई है वहां एक बार फिर दौरा किया जाये, अचानक बंद नहीं किया जायेगा वरना स्वास्थ्य गत समस्या खड़ी होगी...आदि। लगता है कि कुछ समय पहले आबकारी मंत्री कवासी लखमा के मुंह से अनायास निकली बात ही सामने आयेगी कि चुनाव से 6 माह पहले बंद कर देंगे।
बीजेपी के ओबीसी नेता आगे किये जायेंगे?
धर्मांतरण को छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी समस्या बताकर जगह-जगह आंदोलन कर रही भाजपा के पास बताया जा रहा है कि अगले चुनाव के लिये एक प्लान बी भी है। पार्टी का एक वर्ग मानता है कि धर्मांतरण, कश्मीर, पाकिस्तान, राम मंदिर आदि मुद्दों पर राष्ट्रीय रणनीतिकारों का जोर भले हो पर छत्तीसगढ़ की परिस्थितियां दूसरी हैं। लोगों के सामने अब भी पटवारी, तहसील ऑफिस का भ्रष्टाचार, नक्शा पास कराने में होने वाली दिक्कत, बिजली कटौती, बदहाल सडक़ें, नेता, अधिकारियों और ठेकेदारों में बंदरबाट जैसे मुद्दे महत्वपूर्ण हैं। इस समय छत्तीसगढिय़ा, किसानी और गांव, गोबर के मुद्दे की तोड़ खोजना जरूरी है। खासकर भाजपा ने जब कह दिया हो कि अगले चुनाव में सीएम का कोई चेहरा नहीं होगा।
सूत्र बताते हैं कि अब एक सूची बीजेपी में बन रही है और उन्हें सामने करने की बात हो रही है, जिनका चेहरा छत्तीसगढिय़ा किसान जैसा हो। इनमें रमेश बैस, जो फिलहाल झारखंड के राज्यपाल हैं के अलावा सांसद विजय बघेल, चंदूलाल साहू, मधुसूदन यादव, संतोष पांडे, नारायण चंदेल, पूनम चंद्राकर, मोहन चोपड़ा, प्रह्लाद रजक, भैयालाल राजवाड़े, ओपी चौधरी जैसे करीब दो तीन दर्जन नाम हैं। इन्हें अगले चुनाव से पहले ज्यादा सक्रिय किया जा सकता है। बताते हैं जगदलपुर चिंतन शिविर में इस मुद्दे पर भी चर्चा हो चुकी है।
स्कूल में हाजिरी पर गिफ्ट

उत्तरी छत्तीसगढ़ में खूबसूरत पहाडिय़ों के बीच बसे मैनपाट के जामझरिया की प्राथमिक शाला की तीन साल पहले तब मीडिया में चर्चा हुई थी, जब मई महीने में हुई गर्मी की छुट्टियों के दौरान यहां के एक शिक्षक अरविंद गुप्ता ने अपने भतीजे के साथ मिलकर स्कूल पर रंग-बिरंगी चित्रकारी कर पढ़ाई के माहौल को खुशनुमा बनाया था। अब यह स्कूल एक बार फिर चर्चा में है। लॉकडाउन के बाद लगातार शालायें बंद थीं। खुलने के बाद भी बच्चों में रोजाना आने की रुचि कम दिख रही है। अब यहां के शिक्षकों ने स्कूल में बच्चों के पहुंचने के लिये अनोखा ऑफर दिया है। जो बच्चे हफ्ते में पूरे दिन स्कूल आयेंगे उन्हें खिलौने, किताबें, जूते, कपड़े आदि गिफ्ट किये जायेंगे। इसका असर यह हुआ कि बच्चों की दर्ज संख्या बढ़ गई। इसी तरह के पुरस्कार आंतरिक मूल्यांकन व सामान्य ज्ञान की प्रतिस्पर्धा में भी दिये जाते हैं। स्कूल में पढऩे वाले ज्यादातर बच्चे आदिवासी मंझवार जाति के हैं, जिनमें शिक्षा का अनुपात कम है। यह संरक्षित वर्ग भी है। शिक्षकों की इस पहल की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना हो चुकी है। मुख्यमंत्री, मंत्री और कलेक्टर उन्हें कई बार सम्मानित कर चुके हैं। ऐसे समय में जब शिक्षक किसी शहर के आसपास या अपने घर के करीब सुविधाजनक स्कूल में तबादले के लिये जोर लगाते रहते हैं, उनकी इस कोशिश को दूसरे स्कूलों के सामने उदाहरण के रूप में रखा जा सकता है।
स्टेट बैंक की ग्राहक सेवा..
छत्तीसगढ़ के सबसे वरिष्ठ वकील, और भूतपूर्व महाधिवक्ता कनक तिवारी ने आज फेसबुक पर पोस्ट किया है - स्टेट बैंक की ग्राहक सेवाओं से बहुत खुश होकर आज मैं अपना खाता वहां बंद कर रहा हूं।
इस पर एक कार्टूनिस्ट काजल कुमार ने किसी हाईवे पर लगे इस पोस्टर की फोटो पोस्ट की है जो कि स्टेट बैंक के कर्मचारियों के बर्ताव से दुखी लोगों का छपवाया हुआ है.
सोशल मीडिया वैसे भी स्टेट बैंक के लोगों के बर्ताव के खिलाफ जनता के दुख-दर्द से भरे रहता है, और कनक तिवारी की पोस्ट पर दर्जनों लोगों ने स्टेट बैंक से अपनी तकलीफ का जिक्र किया है। एक ने लिखा कि उन्होंने वहां की सेवाओं से खुश होकर 25 साल पहले अपने अपना खाता बंद कर दिया था जो कि उनके जीवन का पहला खाता था और उससे उन्हें भावनात्मक लगाव भी था।
एक दूसरे व्यक्ति ने लिखा कि कनक तिवारीजी का खाता बंद करने पर एसबीआई को बधाई, एक सम्माननीय ग्राहक का विकेट गिरा दिया, मैं जब इस बैंक में जाता हूं तब बड़े सहमे और विनीत भाव लिए कि कहीं अपमानित होकर बाहर ना आना पड़े।
एक ने लिखा कि सच ही स्टेट बैंक में ग्राहक सुविधाओं का बहुत बुरा हाल है।
एक ने लिखा कि यह खुशी के आंसू हैं, जिसे और लोग भी बहाना चाहते हैं।
एक बुजुर्ग पेंशनर ने लिखा कि स्टेट बैंक का खाता तो मैं भी बंद करना चाहता हूं लेकिन मजबूर हूं कि पेंशन उसी खाते से मिलती है। उनकी सेवाएं इतनी प्रशंसनीय है कि मुझ जैसे 88 बरस के वृद्ध को भी पेंशन के लिए लाइन में खड़ा होना पड़ता है।
एक का कहना है कि इस बैंक को सबसे पहले प्राइवेट सेक्टर में डालना चाहिए।
एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि मैं दो बार खाता खुलवाने स्टेट बैंक का गया लेकिन उन्हें प्यार की भाषा नहीं आती, कुछ समझ नहीं आता, इनके लिए ग्राहक भगवान नहीं इरिटेशन है।
एक व्यक्ति ने लिखा- यह काम आपने बहुत देर से किया मैं 14 वर्ष पहले कर चुका हूं।
एक व्यक्ति का कहना है यह तो पता है कि आदमी देखकर व्यवहार करते हैं, लेकिन आप जैसे व्यक्तित्व के साथ ऐसा कुछ किया है यह स्टेट बैंक के लिए धब्बा है। मैंने
गांव देहात के लोगों के साथ बहुत बदतमीजी और बुरा बर्ताव करते हुए देखा है जबकि सरकारी अफसरों और सेठ लोगों से अलग व्यवहार किया जाता है। जिनका कद काठी रंग रूप उजला हो उनसे अलग व्यवहार करते हैं।
एक ने कनक तिवारी को लिखा कि सर यह पोस्ट हटा दीजिए मोदी की नजर पड़ गई तो शिकायत का निवारण करने के नाम पर इसको बेच देगा।
बिलासपुर के एक व्यक्ति ने लिखा कि वहां पर स्टेट बैंक की अलग-अलग ब्रांच का अलग-अलग अनुभव है, मेन ब्रांच सबसे खराब है।
एक और व्यक्ति ने लिखा कि मेरा खाता बैंक ऑफ महाराष्ट्र में है लेकिन यहां की भी खराब सेवा देखकर खाता बंद करने की इच्छा हो रही है।
एक और ने शंका जताई कि इतने बड़े पैमाने पर इतने लंबे समय से सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक से जुड़े लोगों की शिकायतों पर काम न होना एक साजिश लगती है यही सब बातें उसे बेचने का आधार बनेगी।
एक और ने लिखा हम लोग भी उनकी सेवाओं से बहुत खुश हैं इतना खुश हैं कि कोई विकल्प मिलते ही उन से मुक्त हो जाएं।
लेकिन एक और व्यक्ति का यह कहना है कि यह सेंट्रल बैंक से तो फिर भी अच्छा है।

कितनी मौतों का होगा इंतजार?
छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों में हाथी-मानव के बीच जिस तेजी से संघर्ष बढ़ रहा है उसका स्थायी समाधान नहीं निकला तो स्थिति भयावह हो सकती है। लोग अब हाथियों के हमले के विरोध में सडक़ पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं जिसे संभालना वन और पुलिस विभाग के मैदानी अमले के बस में नजर नहीं आता। सरगुजा संभाग के प्रतापपुर फॉरेस्ट रेंज में हाल के दिनों में हाथियों के हमले से 4 मौतें हो चुकी हैं। आज फिर एक युवक को हाथी दल ने पटक-पटक कर मार डाला। लगातार होने वाली घटनाओं से पेरशान हो चुके ग्रामीणों ने शव के साथ सडक़ जमा कर दिया। वे रेंजर, फारेस्ट गार्ड पर हमला करने जा रहे थे। पुलिस की मदद से वे जान बचाकर भागे। आंदोलन हर एक मृतक के परिवार को एक नौकरी तथा 15 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग पर किया गया है। हाथी प्रभावितों की ऐसी भारी मांग अब तक नहीं सुनी गई। वे अपने इलाके में हाथियों के विचरण को सहज-सामान्य क्रियाकलाप के रूप में लेने के लिये तैयार नहीं हैं। उन्हें लग रहा हो कि जंगल नष्ट करने, अंधाधुंध खनन के चलते समस्या गहराती जा रही है। मौजूदा हालात से तो लगता है कि समय रहते कोई कारगर कदम उठाना ही होगा।
इससे अच्छी तो भाजपा सरकार थी...
कोरबा में जो कुछ हो रहा है, उसके मुकाबले में सिंहदेव समर्थकों का बिलासपुर सिटी कोतवाली में किया गया प्रदर्शन तो कुछ भी नहीं है। जुलाई महीने में जब यहां से एसपी अभिषेक मीणा का रायगढ़ तबादला हो गया तो इसके तीन दिन बाद ही जिला कांग्रेस कमेटी शहर ने ईओडब्ल्यू से उनकी शिकायत की। शिकायत में कहा गया है कि पूर्व एसपी ने गाढ़ी कमाई की है। मीणा के कार्यकाल में कबाड़ का बंद धंधा चालू हो गया। जुआ, सट्टा और दूसरे कारोबार पनपने लगे, अवैध उगाही, जमीन खाली कराने के नाम पर पैसे वसूले गये देशी, विदेशी शराब का कारोबार, झूठी शिकायत के आधार पर ब्लैकमेलिंग, रेत का अवैध उत्खनन अकूत कमाई का जरिया था। खास बात यह है कि यह शिकायत तो उनके तबादले के तुरंत बाद की गई थी लेकिन इसे अब उजागर किया गया है।
इसकी पृष्ठभूमि में है मंत्री जयसिंह अग्रवाल के समर्थक विकास सिंह को पुलिस द्वारा गुंडा सूची में डालने की कार्रवाई। शहर कांग्रेस ने चार दिन पहले बकायदा बैठक ली जिसमें शहर अध्यक्ष, मेयर, सभापति सहित 150 से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल हुए। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जबरन झूठे मामले में फंसाने का आरोप लगाते हुए पुलिस और प्रशासन के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया। कहा-कोरबा में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रताडि़त किये जा रहे हैं। इससे अच्छी तो भाजपा सरकार थी, उस समय कांग्रेस इतने प्रताडि़त नहीं हुआ करते थे।
कांग्रेस के बारे में कहा जाता था कि उन्हें सरकार चलाना आता है पर यहां तो मंत्रियों के समर्थकों, करीबियों का यह हाल है कि उन्हें भाजपा की गवर्नेंस अच्छी लगने लगी है।

संविदा कर्मचारी का झुलसकर जान गंवाना
बीते दिनों रायपुर में बिजली विभाग के एक संविदा कर्मचारी की मौत तब हो गई जब उसे खंभे पर बिना सुरक्षा उपकरणों के मरम्मत के काम पर लगा दिया गया था। जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक इन संविदा कर्मचारियों को सिर्फ 8 हजार रुपये दिये जाते हैं। वेतन अपनी जगह लेकिन इन्हें सुरक्षा के मामूली उपकरण भी नहीं दिये गये हैं, जिससे वे झुलसकर जान गंवाने से बच सकें। वैसे कांग्रेस ने घोषणा पत्र में ऐसे सब संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था। चूंकि नियुक्ति नियमित नहीं है इसलिये पर्याप्त मुआवजा और परिवार के किसी व्यक्ति को अनुकम्पा नौकरी मिलने की उम्मीद भी नहीं की जा सकती। इस तरह के ज्यादातर काम बिजली विभाग ने ठेके पर दे रखे हैं। विद्युत वितरण कंपनी ने अपनी जिम्मेदारी संवेदनहीन ठेकेदारों के सिर पर डाल रखी है, जिससे कम खर्च में काम हो और सीधी नियुक्ति का बोझ न पड़े। इसके बावजूद इस बार बिजली की दरें बढ़ाई गई हैं। साथ ही आये दिन अघोषित बिजली कटौती हो रही है। उद्योगपतियों को अलग शिकायत है कि बिजली कटौती के कारण उत्पादन पर असर पड़ रहा है। ([email protected])
भगत सिंह की पगड़ी का ऐसा इस्तेमाल !
वैसे तो दुनिया में लावारिस छोड़ दी गई विरासत पर कोई भी अपना कब्जा ठीक उसी तरह जमा लेते हैं जिस तरह किसी खाली पड़ी हुई जमीन पर कोई भी अपना घर या दुकान बना लेते हैं। लेकिन फिर भी कुछ मामलों को देख कर लगता है कि क्या विरासत पर ऐसा दावा सचमुच सही है? अब जैसे छत्तीसगढ़ भाजपा के एक बड़े नेता ने आज सोशल मीडिया पर भगत सिंह की जयंती पर उन्हें सादर नमन करते हुए एक ऐसी फोटो पोस्ट की है जिसमें भगत सिंह की पगड़ी भाजपा के दो रंगों की बनी हुई दिख रही है। इसी पोस्टर में नीचे भाजपा के चुनाव चिन्ह के पीछे यही दो रंग दिख रहे हैं। सवाल यह उठता है कि क्या सिखों की पगड़ी ऐसे दो रंगों के फैशन वाली कभी देखी गई है? और क्या सचमुच ही भगत सिंह के पास किसी किस्म की कोई फैशन करने का कोई वक्त था, या ऐसा उनका कोई शौक था? देश के इतिहास के इस सबसे बड़े शहीद की पगड़ी के ऐसे राजनीतिक रंग हैरान करते हैं। इसके बाद एक कमल फूल थमाना ही बच गया था। दिन भर में दर्जन भर रंगों के कपड़े बदलने वाले नेताओं के लिए ही ऐसी दुरंगी पगड़ी बचाकर रख लेनी चाहिए।
दुर्लभ पेड़ की अकाल मौत

आमतौर पर वनस्पतियों की पहचान और उसके महत्व को लेकर लोगों में जागरूकता कम है। पर आदिवासी समुदाय जंगलों में मौजूद तरह-तरह की प्रजातियों से भली-भांति परिचित हैं। कुछ वर्ष पहले जब किरंदुल में फर्न नाम की एक दुर्लभ प्रजाति के पौधे की तरफ उनका ध्यान गया तो इसके महत्व की चर्चा शुरू हुई। वनस्पति विज्ञानी इसके शोध में लग गये। पता चला कि यह 30 लाख वर्ष पुरानी प्रजाति है, जो डायनासोर के युग में पाया जाता था। यहां कुछ 459 पौधे पाये गये, जिनके बारे में दावा किया जाता है कि इसकी यहां पर एक से दो हजार वर्ष पहले की मौजूदगी है। इन पौधों की रफ्तार बहुत धीमी होती है इसलिये पेड़ के रूप में बढ़ता देखना अद्भुत है। इन 459 पौधों में से एक ने पेड़ का आकार ले लिया, जिसकी ऊंचाई 10 फीट हो गई। राष्ट्रीय औषधि पादप मंडल ने इसके संरक्षण के उपाय शुरू किये। वन विभाग ने इस क्षेत्र को संरक्षित घोषित किया और इसकी नियमित देखभाल होने लगी। एनएमडीसी ने भी जिम्मेदारी ली कि इस पौधे को बचाया जायेगा क्योंकि यह उसके खनन क्षेत्र में आता है। पर पिछले दिनों यह पौधा टूटकर नष्ट हो गया। स्थानीय ग्रामीण और वनस्पति प्रेमी उसके नष्ट होने से दुखी हैं। यह एकमात्र ऐसा पौधा था जो बढ़ चुका था बाकी तो कम ऊंचाई के पौधे हैं, जिनके पेड़ बनने में कई बरस लग जायेंगे। इन पौधों में कितने बच पायेंगे, इसे लेकर भी कुछ निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता। ग्रामीण इसके नष्ट होने के लिये वन विभाग को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। पर विभाग का कहना है कि बीते दिनों बारिश में पानी का तेज बहाव आया, इस वजह से ऐसा हुआ। फिलहाल टूटे हुए पेड़ के अवशेष को बचेली फॉरेस्ट रेंजर के दफ्तर में रखा गया है। हजारों किस्म के औषधीय गुणों वाले पौधे-पत्तियां, पेड़ छत्तीसगढ़ के जंगलों में हैं, पर यह दुर्लभतम है।
माइनिंग अफसर तस्करों के साथ?
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के गम्हरिया गांव में रात के वक्त भीड़ सडक़ पर उतर गई। अवैध रेत उत्खनन कर ओवरलोड हाईवा दौड़ाने के कारण सडक़ों की हालत खराब हो रही थी, लगातार शिकायतों के बाद भी माइनिंग अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे थे। कुछ दिन पहले तो एबुंलेंस में ले जाई जा रही एक बीमार पंडो बालिका की जाम में फंसने से मौत भी हो गई। उन्होंने हाईवा रोक लिये। जाम की खबर मिलने पर प्रशासन को मिली। एक माइनिंग इंस्पेक्टर को सुलह के लिये भेजा गया। ग्रामीणों को लगा अब होगी तगड़ी कार्रवाई। आखिर वे सडक़ पर आ गये हैं। मगर इंस्पेक्टर ने हाईवा के कागजात देखे और कह दिया सब सही है। उन्होंने कोई भी एक्शन लेने से इंकार कर दिया। इन दिनों बारिश के कारण नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने रेत खनन पर रोक लगाई है। भारी वाहनों को नदी में उतारने पर तो स्थायी रोक है। माइनिंग इंस्पेक्टर के रवैये को देखकर ग्रामीण हैरान रह गये। उनकी रेत माफिया के बीच साठगांठ रहती है यह तो उनको पता था लेकिन खुलेआम ग्रामीणों की भीड़ की परवाह नहीं करते हुए वे उसकी तरफदारी करेंगे ऐसा अंदाजा नहीं था। माइनिंग अफसर की शह मिलने पर अवैध रेत ले जा रहे हाईवा मालिकों के हौसला बढ़ा। इन्होंने ग्रामीणों को धमकी दे डाली कि रास्ता नहीं खोलेंगे तो गोली चला देंगे। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने हस्तक्षेप किया और ग्रामीणों की शिकायत पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
हालांकि ऐसा लगता नहीं कि इस एफआईआर की वे परवाह कर रहे होंगे। माइनिंग, एक्साइज फूड आदि कुछ ऐसे विभाग हैं जो कलेक्टर के सीधे नियंत्रण में होते हैं। माना जाता है कि इन विभागों में जो कुछ भी काला-पीला होता है सब उनकी जानकारी में रहता है। अब यहां के कलेक्टर, पंडो आदिवासियों की लगातार मौत की वजह से बदल दिये गये हैं। नये कलेक्टर अवैध ओवरलोड रेत गाडिय़ों पर रोक लगायेंगे या नहीं, यह अब पता चलेगा।
कोरोना काल में बेहतर पढ़ाई !
कोरोना संक्रमण के फैलाव और लॉकडाउन के दिनों में बच्चों को घरों में ऑनलाइन रहकर पढऩा पड़ा। बच्चों के शैक्षणिक स्तर और पढ़ाई की गुणवत्ता पर इसका क्या असर पड़ा, इस पर एक सर्वेक्षण हाल ही में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद् ने कराया। यह सर्वेक्षण पूरे प्रदेश के 20 लाख से ज्यादा बच्चों के बीच हुआ और शिक्षकों को यह काम सौंपा गया था। इस सर्वे ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को चौंका दिया है। इस सर्वे में यह पाया गया कि 73.34 फीसदी बच्चों की पढ़ाई का स्तर अच्छा रहा मगर 28.66 प्रतिशत को अगली कक्षा में प्रवेश के लायक नहीं किया गया। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि बच्चों ने घर बैठे अच्छी पढ़ाई की। अब स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से फरमान जारी हो गया कि फिर से सर्वेक्षण किया जाये। इससे शिक्षकों में नाराजगी है। कर्मचारी संगठनों ने स्कूल शिक्षा मंत्री से शिकायत की है कि बार-बार एक ही ऊबाऊ काम में लगाकर उन्हें परेशान नहीं किया जाये।
भाजपा के बाहर भी सोहन पोटाई...
पूर्व सांसद सोहन पोटाई के संगठन सर्व आदिवासी समाज को भले ही सरकार ने मान्यता नहीं दी है, लेकिन वो आदिवासियों से जुड़े मुद्दों को लेकर सडक़ों की लड़ाई लड़ रहे हैं। पोटाई कांकेर लोकसभा सीट से चार बार सांसद रहे हैं। पोटाई को कभी आरएसएस का पसंदीदा माना जाता था। वे आपातकाल के दिनों में सहायक पोस्ट मास्टर की नौकरी छोडक़र भाजपा में शामिल हो गए।
वे कांकेर के दिग्गज आदिवासी नेता अरविंद नेताम को हराकर पहली बार सांसद चुने गए। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद धीरे-धीरे पार्टी नेताओं से उनकी दूरियां बढ़ती चली गई। बताते हैं कि भाजपा शासन काल में नक्सलियों से सांठगांठ के आरोप लगे। इसके बाद पोटाई ने पुलिस के एक आला अफसर की शिकायत रमन सिंह, और सौदान सिंह से की थी। मगर उनकी शिकायतों को अनदेखा कर दिया गया।
सोहन पोटाई की पहले टिकट काट दी गई, और फिर बाद में विधानसभा टिकट की उनकी दावेदारी को नजरअंदाज कर दिया। इसके बाद पार्टी नेताओं के खिलाफ खुलकर बोलने लगे। पहले उन्हें निलंबित किया गया, और फिर उन्होंने खुद होकर पार्टी छोड़ दी। वे रमन सिंह, और सौदान सिंह कटु आलोचक हो गए। पिछले चुनाव में तो भाजपा के खिलाफ खुलकर प्रचार किया।
पोटाई का कांकेर लोकसभा में अच्छा प्रभाव है, और पिछले तीन विधानसभा चुनाव में यहां की सीटों में भाजपा पिछड़ गई है। विधानसभा चुनाव के पहले आरएसएस के एक पदाधिकारी ने उन्हें फिर से पार्टी में लाने की कोशिश की थी, लेकिन वे नहीं माने। यद्यपि लोकसभा चुनाव में भाजपा कांकेर से किसी तरह जीत गई, लेकिन पोटाई के पार्टी छोडऩे के बाद नुकसान की भरपाई नहीं हो पा रही है।
इतना जंगल, मगर किस काम का
कांकेर जिले में एक हाथी अपने दल से भटक गया। वह चारामा कस्बे की सडक़ों पर विचरण करने लगा। क्या यह दुर्भाग्यजनक नहीं है कि जिस प्रदेश में 40 प्रतिशत जंगल है, वहां पर हाथियों को आहार और रहवास के लिए शहर, गांव में दर-दर इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। उन्हीं जंगलों में जहां खदानों के लिए फाइल तेजी से ऊपर से नीचे तक घूम जाती है, एलिफेंट रिजर्व एरिया तैयार करने का काम 15-20 सालों से सिर्फ चर्चा और प्रक्रिया में है।
छुट्टियों का देश
मेक्सिको में साल भर में केवल 7 दिन छुट्टियां होती हैं। स्पेन. कनाडा और ब्रिटेन में 8 दिन। जर्मनी में 9 दिन, अमेरिका में 10 दिन, सिंगापुर में 11, रूस में 12 दिन। ऑस्ट्रिया में 13 और चिली में 14 दिन। जापान में 15 दिन और थाईलैंड में 16 दिन सरकारी छुट्टियां होती है।
लेकिन इतनी छुट्टियां हमारे देश में एक या 2 महीने में ही हो जाती है। अक्टूबर महीने को ही लीजिए। अगले महीने बैंक 21 दिन बंद रहने वाले हैं। गांधी जयंती, वाल्मीकि जयंती, नवरात्रि, दशहरा, ईद-ए-मिलाद ऐसे त्यौहार हैं जिनमें बैंक बंद रहेंगे। पांच रविवार की भी छुट्टियां हैं। दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे । उसके बाद दीपावली आने वाली है। ये छुट्टियां केंद्र सरकार की हैं। कुछ ऐसी छुट्टियां भी जुड़ेंगीं जिनमें बैंक बंद नहीं होंगे पर सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे। राज्यों की छुट्टियां घटेगी नहीं. बल्कि इनमें 1-2 छुट्टियां और जुड़ जाएंगी।
सबक लिया अफसर या जनप्रतिनिधि ने?

माननीय विधायक महोदय 1 साल से आप को ट्वीट कर कर के निवेदन कर रही हूं। अशोक नगर की रोड को बनवा दीजिए। आज देखिए क्या दुर्घटना हो गई। यह तो ईश्वर की कृपा थी कि मेरी जान बच गई। मिनिमम स्पीड होने के बाद भी मेरी गाड़ी इतनी दूर तक उछल गई कि मेरा हाथ टूट गया। पूरा रोड कचरा है। गाड़ी चलाने लायक नहीं है। कुछ नहीं कर सकते तो कम से कम रोड के गड्ढे भरवा तो दीजिए। क्या आप लोग इंतजार करते हैं कि लोग मर जायें। अपनी राजनीति में इतने मस्त हैं आप लोग कि जनता की किसी मांग को पूरा नहीं कर सकते। डेढ़ साल हो गया, इस रोड को खराब हुए। आज मेरी जान जाते-जाते बची है। फ्रैक्टर हाथ लेकर मैं दर्द से मर रही हूं। कब जागोगे? आप राजनीति में डूब गए हो।
यह तकलीफ ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर की है बिलासपुर के एक निजी स्कूल की शिक्षिका अल्पना शर्मा ने। कल दोपहर अशोक नगर की खराब सडक़ पर वे दुर्घटना की शिकार हुई थीं। सैकड़ों लोग उनके इस वीडियो को शेयर कर चुके हैं, पता नहीं विधायक और अधिकारी शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं या नहीं।
राष्ट्रपति बनने का प्रबल योग
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके धार्मिक, और सामाजिक कार्यों में विशेष रूचि लेती हैं। आदिवासी हितों को लेकर काफी संवेदनशील भी हैं। राजभवन में ज्योतिषियों का भी खूब आना जाना होता है। एक चर्चित ज्योतिषी ने तो भविष्यवाणी भी कर दी है कि मैडम (राज्यपाल) के राष्ट्रपति बनने का प्रबल योग है। एक अन्य ज्योतिषी ने थोड़ा संभलकर कहा कि वो ऊंचे पद पर आसीन होंगी।
मौजूदा राष्ट्रपति का कार्यकाल सालभर बाकी है, और भाजपा के अंदरखाने में राष्ट्रपति के लिए संभावित नामों पर चर्चा भी चल रही है। मीडिया में अनुसुईया उइके का नाम उछला भी है। पिछली बार जिस तरह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने रामनाथ कोविंद का नाम गोपनीय रखा था, उसी तरह इस बार भी पार्टी राष्ट्रपति के लिए कोई नया नाम लाकर चौंका सकती है। गुजरात में इसकी झलक देखने को मिल चुकी है। फिलहाल तो ज्योतिषी मैडम को खुश करने में लगे हैं।
मौतों पर भी कुछ बोलेंगे?
दिल्ली से लौटे बाबा टी एस सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए अपनी बेताबी पर ही बयान दिया। मौका मिला था तो कुछ जशपुर, बलरामपुर और सरगुजा में पंडो आदिवासियों की लगातार हो रही मौतों पर भी कुछ कह देते। अपने समर्थक सिम्स हॉस्पिटल में हंगामा करने वाले पंकज सिंह और उसके बाद कोतवाली में प्रदर्शन करने वाले विधायक शैलेश पांडे के समर्थन में भी उन्होंने कुछ-कुछ कहा। पर सिम्स चिकित्सालय की अव्यवस्था, जहां उनके समर्थक की हरकत से कांग्रेस टीम बिलासपुर में दो फाड़ हो गई है, पर सिर्फ यह कहा कि दुरुस्त होना चाहिए। चाहिये..यह तो जनता भी कहती है। आपसे ही कहते हैं। मैं एक्शन लेता हूं। चार को सस्पेंड करता हूं, दस से जवाब मांगता हूं। ऐसा हौसला क्यों नहीं? क्या यह नजरिया एक मजबूत और संभावित सीएम का होना चाहिए?
200 रुपए किलो का चावल
अगले खरीद उत्पाद पर राज्य सरकार का बयान आ गया है वह एक करोड़ मेट्रिक टन से अधिक धान खरीदने जा रही है। विपक्ष का सवाल है कि अरबों रुपए के धान संग्रहण केंद्रों में पड़े हुए हैं। इतना खरीद लेंगे तो कहां खपायेंगे?
छत्तीसगढ़ के किसानों को धान के उत्पादन में महारत हासिल है और इस पर सरकार का प्रोत्साहन भी है। मगर जायज सवाल यह है कि अरबों रुपयों के धान की बर्बादी का छत्तीसगढ़ की इकॉनामी पर क्या असर होगा। इसका तोड़ निकालने की कोशिश कोरबा में हुई है। करतला ब्लॉक के 30 गांवों के किसान परंपरागत धान को छोडक़र ब्लैक राइस की खेती कर रहे हैं। इसकी मांग पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। जानकर आश्चर्य हो सकता है कि इसकी कीमत प्रति किलो 150 से लेकर 200 रुपए किलो तक है। इसकी मांग विदेशों में भी है लेकिन किसानों को नेटवर्क का पता नहीं है। संतुष्ट हैं कि देश के भीतर खप जा रही है। अब ये किसान रेड राइस उगाने की योजना बना रहे हैं, जो ब्लैक राइस से दोगुनी कीमत पर बिक सकती है।
इस हश्र को भी ध्यान में रखें आईएएस
राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित किए जाने वाले उद्यमियों के सम्मेलन का क्या हश्र होता है यह बीजापुर जिले के भोपालपटनम में स्थापित किए जाने वाले कागज कारखाने से समझा जा सकता है। भोपालपटनम यात्रा मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की थी कि चिंतावागू में कंपनी सिटकॉन की ओर से बांस आधारित कागज कारखाना लगाया जाएगा। इससे अप्रत्यक्ष ही सही 5000 लोगों को रोजगार मिलेगा। अब इस कंपनी ने हाथ खींच लिया है। कंपनी का कहना है कि सरकार उसे कच्चा माल देने में तरह-तरह के रोड़े लगा रही है।
दरअसल बहुत सारे विभाग ऐसे हैं जिनमें आईएएस अफसर समय काट रहे हैं और इसे वे लूप लाइन समझते हैं। करने के लिए उनके पास बहुत सारा काम होता है, मगर ध्यान नहीं देते।
समानांतर राजनीति
भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय पार्टी के भीतर अपने पूर्ववर्तियों सौदान सिंह, और रामप्रताप सिंह जैसी धमक नहीं बना पा रहे हैं। पवन साय सरल स्वभाव के हैं। और कई चीजें पार्टी लाइन से अलग होने के बाद भी वो ज्यादा कुछ कर नहीं पा रहे हैं। हाल यह है कि पार्टी के समानांतर कई संगठन खड़े हो गए हैं, लेकिन पवन साय इन संगठनों से पार्टी के लोगों के जुडऩे से रोकने में नाकाम रहे हैं। इसकी वजह से पार्टी के भीतर कलह पैदा हो गई है।
पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सच्चिदानंद उपासने ने प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना जागरूकता अभियान संगठन खड़ा कर रखा है। पवन साय ने सभी जिला अध्यक्षों को उपासने के संगठन से नाता तोडऩे का फरमान सुनाया, लेकिन कोई भी इससे अलग नहीं हुआ। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह तो उपासने के संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक हैं। श्रीचंद सुंदरानी, और अन्य जिलाध्यक्ष जिला इकाईयों के संरक्षक बने हुए हैं, लेकिन पवन साय के कहने के बाद भी किसी ने भी संगठन से इस्तीफा नहीं दिया।
उपासने ने तो साफ तौर पर कह दिया है कि जनकल्याण जागरूकता अभियान संगठन राष्ट्रीय स्तर पर पंजीकृत संगठन है, और इसको भंग करना उनके हाथ में नहीं है। इसी तरह नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल ट्रस्ट नाम से एक और संगठन अस्तित्व में आ गया है। इसमें भी पार्टी के लोग जुड़ गए हैं।
कुछ दिन पहले तामझाम के साथ कांग्रेस छोडक़र भाजपा में आए तिल्दा के पूर्व जनपद अध्यक्ष वेदराम मनहरे को प्रदेश का प्रभारी बना दिया गया है। मनहरे के साथ 10 और सह प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। हाल यह है कि जिन्हें पार्टी संगठन में कोई पद नहीं मिल रहा है, वो नए संगठनों से जुड़ जा रहे हैं।
कुछ समय पहले पार्टी के लोगों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाम से एक संगठन खड़ा किया था। तब पार्टी के कुछ लोगों ने इसके औचित्य पर सवाल खड़े किए थे। उस समय इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया। बाद में जो इस अभियान के मुखिया थे उन्होंने ही पार्टी पदाधिकारियों के वाट्सअप ग्रुप में अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया था। तब पार्टी की काफी किरकिरी हुई थी। अब तो असंतुष्ट नेता नए संगठन के जरिए कार्यक्रम कर रहे हैं। जिससे पार्टी के रणनीतिकार असमंजस में हैं।
लोग इतने पीडि़त हैं आरटीओ से?

यह कतार राशन के लिये नहीं है न ही किसी वॉक इन इंटरव्यू की है। यह लाइन है बिलासपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा इन लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिये रखे गये शिविर का। बिलासपुर पुलिस ने कुछ दिनों तक लगातार चौक-चौराहों पर चालान काटने का अभियान शुरू किया। पता चला कि बहुत से लोग ऐसे मिल रहे हैं जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस ही नहीं है। ज्यादातर युवा हैं, उनक़े जुर्माने की रसीद बनाना अच्छा नहीं लगा, सो कैंप लगा लिया। दरअसल यहां आरटीओ का दफ्तर शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर है। वहां कभी ट्रायल होता है कभी वापस लौटना पड़ता है। दलाल और एजेंट अलग चूना लगाते हैं। अधिकतर लोग यही बता रहे हैं कि आरटीओ ऑफिस में कई बार जा चुके। त्रस्त होने के कारण लाइसेंस बनवाने का इरादा त्याग दिया। अब शहर में कैंप लगा है जिसमें एक रुपये रिश्वत भी देने की जरूरत नहीं है। कैंप की भीड़ बताती है कि लोग कानून का पालन करना चाहते हैं पर बाबूशाही और दलाली इसमें बाधा बन जाती है।
चंद्रपुर से इस बार कौन?

जशपुर कुमार युद्धवीर सिंह जूदेव के निधन ने न केवल जशपुर की राजनीति में एक खालीपन भर दिया बल्कि भाजपा का उत्तरी छत्तीसगढ़ में एक मजबूत आधार खिसक गया। हालांकि मंझले भाई, बेटा और भाभी राजनीति में हैं पर ज्यादातर लोग मानते थे कि स्व. दिलीप सिंह जूदेव की विरासत को आगे बढ़ाने की क्षमता युद्धवीर में ही थी। अब उनके जाने के बाद जूदेव परिवार की, खासकर संयोगिता सिंह की भाजपा में क्या भूमिका होगी इस पर चर्चा हो रही है।
युद्धवीर सिंह की पत्नी संयोगिता सिंह ने सन् 2018 में चंद्रपुर सीट से चुनाव लड़ा। पूरे प्रदेश में भाजपा के विरोध में माहौल होने के कारण वह चुनाव नहीं जीत सकीं। उऩ्हें चुनावी राजनीति का अनुभव हासिल हुआ। युद्धवीर इस सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं। वे जशपुर और चंद्रपुर दोनों ही क्षेत्र में लोकप्रिय रहे। कई मौकों पर संयोगिता सिंह उनका प्रतिनिधित्व करती रही हैं। युद्धवीर सिंह के निधन के बाद संवेदना व्यक्त करने के लिये पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, वरिष्ठ नेता कृष्णा राय सहित कई नेताओं ने उऩसे भविष्य की योजना पर चर्चा की है। कुछ नेताओं का कहना है कि वे इस दुख की घड़ी से जब बाहर आयें तो उन्हें युद्धवीर के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिये कहा जाये। कुछ नेताओं का मानना है कि उन्हें ध्यान बांटने के लिये जल्दी से जल्दी सार्वजनिक जीवन में सक्रिय होना चाहिये। संभावना यही है कि आने वाले दिनों में संयोगिता सिंह सक्रिय होंगी और युद्धवीर सिंह जूदेव की विरासत संभालेंगीं। हो सकता है कि उन्हें चंद्रपुर विधानसभा सीट से एक बार फिर चुनाव लडऩे के लिये कहा जाये।
नियोगी की याद में लघु फिल्म

श्रमिक नेता और छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के संस्थापक शंकर गुहा नियोगी की हत्या को 28 सितंबर को 30 बरस हो जायेंगे। इस मौके उनके जीवन के संघर्षों को लेकर एक लघु फिल्म यू-ट्यूब पर ‘लाल जोहार’ नाम से रिलीज की गई है। अपना ‘मोर्चा चैनल’ पर इसे देखा जा सकता है। पत्रकार राजकुमार सोनी के निर्देशन में बनी इस लघु फिल्म में नियोगी के आंदोलन और उनके जीवन से जुड़ी घटनाओं को सरल ढंग से दिखाया गया है जो इस पीढ़ी के लोगों को जानना चाहिये। नियोगी की हत्या के आरोप में निचली अदालत ने दो उद्योगपतियों सहित तीन लोगों को सजा दी थी लेकिन ऊपरी अदालत में सिर्फ शूटर की सजा बरकरार रखी थी।
डॉलर में ठगी का इंटरनेशनल रैकेट
ऑनलाइन ठगी केवल बुजुर्गों और कम-पढ़े लोगों के साथ नहीं होती बल्कि इसका शिकार हर रोज लाखों रुपयों का लेन-देन करने वाले कंपनियों के मालिक भी हो जाते हैं। साइबर ठगी को रोकने के लिये और ठगी के बाद आरोपियों तक पहुंचने के लिये पुलिस भी अपने आपको अपडेट कर रही है लेकिन ठग उऩसे दो कदम आगे ही चल रहे हैं। रायगढ़ का ही मामला लें। यहां की एक मेटारलर्जिकल कंपनी का चाइना की एक कंपनी से टाईअप है। फर्म में एक ई मेल आया जिसमें चीन की उक्त कंपनी ने 81 हजार डालर डिजिटली ट्रांफसर करने कहा। भारतीय रुपयों में यह करीब 63 लाख रुपये है। कंपनी ने चीन की कंपनी को बैंक के माध्यम से यह रुपये भेज दिये। कंपनी के प्रबंधक हैरान तब रह गये जब चीन की कंपनी की ओर से बताया गया कि उन्होंने तो रुपये जमा करने के लिये कोई ई-मेल भेजा ही नहीं और न ही एकाउन्ट में पैसे आये हैं। पुलिस को रायगढ़ की कंपनी ने बताया है कि जो ई मेल आया वह हू-ब-हू चाइना के उसी कंपनी के ई मेल से मिलता जुलता था जिसके साथ उनका लेनदेन होता आ रहा है। बिल्कुल भी कोई ताड़ नहीं सका कि ई मेल फर्जी है और जिस एकाउन्ट में पैसे जमा कराये गये हैं वह ठगी के लिये है। यानि ऑनलाइन फ्राड करने वाले हैकर्स ने कंप्यूटर में घुसकर ई-मेल के जरिये दोनों कंपनियों के बीच होने वाले पत्राचार देख लिया था। अपनी पुलिस झारखंड, बिहार के किसी गांव से फर्जी फोन काल करने वालों को पकडऩे में कुछ सफल रही है पर जालसाजी के इस इंटरनेशनल नेटवर्क तक वह कैसे ब्रेक कर पायेगी, देखना होगा।
हाथियों से उलझने पर अब एफआईआर
हाथियों के हमले की अधिकांश घटनायें अनायास होती हैं जिसमें ग्रामीणों का कोई दोष नहीं होता। पर कुछ दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है जो जानबूझकर बरती गई लापरवाही के कारण होती है। हाथियों के पहुंचने पर लोग कौतूहल में घरों से निकलते हैं, चीखते चिल्लाते हैं और कई तो वीडियो बनाने लग जाते हैं। कुछ को तो सेल्फी लेने का शौक होता है। कई बार लोग वन अधिकारियों और मैदानी अमले के रोके जाने के बावजूद हाथियों के करीब जाते हैं या उस रास्ते पर निकल जाते हैं जहां हाथी डेरा डाले हुए हैं। वनकर्मियों की बात अऩसुनी कर जोखिम उठाते हैं। इसके चलते लोग हताहत होते हैं। ऐसे मामलों में पहले वन विभाग चेतावनी देकर छोड़ देता था, पर अब निर्णय लिया गया है कि चेतावनी को नजरअंदाज करने पर वन अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की जायेगी और गिरफ्तारी भी हो सकती है। यहां तक तो ठीक है लेकिन हाल के दिनों में कई गांवों में हाथियों से जो नुकसान पहुंचा वहां वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को पहले से कोई सूचना नहीं मिली थी। कुछ दिन पहले धर्मजयगढ़ इलाके में एक हाथी की मौत करंट लगने से भी हो गई। वहां भी मैदानी अमले को हाथी के विचरण के बारे में कुछ पता नहीं था। लगातार आबादी वाले क्षेत्रों में हाथियों का भ्रमण हो रहा है और लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। तब, विभाग को भी रुकी पड़ी दीर्घ योजनाओं में क्या प्रगति है बताना चाहिये। जैसे कोर्ट के आदेश के मुताबिक विचरण वाले क्षेत्रों में बिजली तारों को ऊंचाई पर शिफ्ट करना, लेमरू और बादलखोल एलिफेंट रिजर्व एरिया का काम शुरू करना।
आगंतुकों से आत्मीयता

इस दफ्तर में साहब ने पुल-पुश, खींचिये-धकेलिये की जगह पर छत्तीसगढ़ी का प्रयोग किया है। यकीनन वे मिलने-जुलने वालों के साथ आत्मीयता से पेश आते होंगे। काम होने न होने की बात अलग है।


