राजपथ - जनपथ
समर्पित जालसाज
साल में कोई बैंक या कोई वित्तीय संस्थान भी दो-ढाई सौ दिनों से अधिक काम नहीं करते लेकिन जालसाज इतने समर्पित होते हैं कि वे लोगों की अर्जी के बिना भी उन्हें इतवार के दिन भी 200000 का लोन मंजूर करते हैं और उसे पाने के लिए एक लिंक भी भेजते हैं कि एक क्लिक करके वह लोन पा लें।
गुटखा खाने वाली टीचर...
शराब पीकर स्कूलों में लुढक़ जाने वाले शिक्षकों की कई खबरें बीच-बीच में आती रहती हैं। पर यह कुछ चौंका सकती है कि एक महिला शिक्षिका के गुटखा खाने से छात्र परेशान हैं। घटना धमतरी जिले के पीपरछेड़ी प्राथमिक शाला की है। पालकों ने हंगामा मचा दिया। स्कूल में ताला जड़ दिया। पुलिस मौके पर पहुंची तो बताया गया कि शिक्षिका के गुटखा खाकर पढ़ाने से बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है और कुछ बच्चों में भी इसकी लत लग गई है। हद यह भी है कि शिक्षिका बच्चों को भी दुकान भेजकर गुटखा मंगाती है। शराब पीना तो जाहिर गुनाह है। कोई टीचर स्कूल में यह हरकत करे तो उसे सस्पेंड किया जा सकता है, पर गुटखा खाने के आरोप पर क्या एक्शन लिया जाये, शिक्षा विभाग को समझ नहीं आ रहा है। अलबत्ता महिला शिक्षिका को समझा-बुझाकर फिलहाल बख्श दिया गया है।
बाइक से धान परिवहन
छत्तीसगढ़ सरकार ने फर्जी धान खरीदी पर रोक के लिये बड़े बडे नियम कायदे बना रखे हैं। जो किसान वास्तव में धान बो रहे हैं केवल उनका पंजीयन हो रहा है लेकिन बैगा आदिवासियों के इलाके लोरमी तहसील के खुडिय़ा केंद्र में एक भारी गड़बड़ी सामने आ रही है। दस्तावेजों में जिस वाहन क्रमांक से 140 बोरी धान उठाने की ब्यौरा दर्ज है वह दरअसल एक बाइक है। मिलर्स करते क्या हैं कि बैगा आदिवासियों की खेती की जमीन पर धान की फर्जी बिक्री और फर्जी बिक्री दिखाते हैं, जबकि यह धान बिचौलियों का होता है। बैगा आदिवासी बहुत सी जमीन पर खुद धान की फसल नहीं लेते लेकिन पटवारियों की मिलीभगत से उनके खेत में धान की खेती का होना बता दिया जाता है। यह इलाका मध्यप्रदेश से जुड़ा भी है। यानि समिति में मिलर्स और बिचौलिये मिलकर सरकार के समर्थन मूल्य प्लस बोनस की स्कीम का बेजा फायदा उठा रहे हैं। अब तक किसी पर कोई कार्रवाई नहीं कर इलाके के एसडीएम व मार्कफेड के अधिकारी गोरखधंधे में अपनी संलिप्तता के संदेह को बल दे रहे हैं।
प्रेमी जोड़े की जन-अदालत में हत्या
ऐसा कई बार देखने में आया है कि नक्सली कोई हत्या कर देते हैं, बम से लोगों को उड़ा देते हैं, फिर जब उनकी अमानवीयता की निंदा होती है तो माफी मांगते हैं। पर इस बार उन्होंने नहीं मांगी। बीजापुर के कमलू और मांगी, मंगलूर एरिया के सक्रिय सदस्य थे। दोनों के खिलाफ कुल 14 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज थे। दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे और शादी कर घर बसाने के इरादे से कैंप से भाग गये। पर नक्सलियों ने उन दोनों को ढूंढ निकाला। एक ‘जन-अदालत’ लगाई और उनको ग्रामीणों के बीच मार डाला।
कत्ल उन्हीं लोगों ने किया जिनके साथ उन दोनों से बरसों बिताये थे। इसलिये जब कभी कोई माफीनामा नक्सलियों की ओर से प्रचारित किया जाता है तो उसे उनकी रणनीति का हिस्सा माना जाना चाहिये। संवेदना और इंसानियत से इसका कोई संबंध नहीं होता। उन ग्रामीणों की भी सोचिये जिन्होंने इस कत्ले-आम को देखा, वे कितनी दहशत में होंगे। पुलिस का भरोसा जीतना एक तरफ किनारे रख दीजिये, ये तो नक्सल खौफ में ही जियेंगे।
चलो कुछ तो अच्छा हुआ...
छत्तीसगढ़ के पुलिस मुख्यालय में अभी कई आला अफसर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इन्हीं की जब एक दूसरे से चर्चा होती रही तो एक बड़े आईपीएस अफसर ने दूसरे के बारे में कहा- चलो अच्छा हुआ उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया क्योंकि पूरी नौकरी में यह पहला मौका है जब उसमें कोई चीज पॉजिटिव निकली है।
मायका-ससुराल का महत्व
सूबे के मुखिया भूपेश बघेल ने मोदी के राष्ट्रवाद के मुकाबले छत्तीसगढिय़ावाद को खड़ा किया है। इसी तरह राम मंदिर के मुकाबले के लिए राम वनगमन पथ का मुद्दा है। इन दोनों मसलों पर तो कम से कम छत्तीसगढ़ सरकार बढ़त बनाए हुए है। देश के चुनाव में भले राष्ट्रवाद और राम मंदिर का मुद्दा हावी हो सकता है, लेकिन राज्य के चुनाव में छत्तीसगढ़ ने इसका काट ढूंढ लिया है। इस बीच उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है और छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी वहां जोर-शोर से छत्तीसगढ़ मॉडल का प्रचार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तरप्रदेश चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक हैं। बीजेपी वहां राष्ट्रवाद और राम मंदिर को बड़ा मुद्दा बना रही है। ऐसे में इन दोनों मुद्दों पर भूपेश बघेल किस तरह रिएक्ट करते हैं, यह तो देखने वाली बात होगी, लेकिन उन्होंने राम, उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच कनेक्शन ढूंढ़ लिया है। वे उत्तरप्रदेश को भगवान राम का पिता घर बताते हैं और छत्तीसगढ़ राम का ननिहाल बताते हैं, क्योंकि माता कौशल्या का जन्म छत्तीसगढ़ माना जाता है। अब दिलचस्प होगा कि उत्तरप्रदेश के लोग पिता घर को महत्व देते हैं या ननिहाल वाले को। (rajpathjanpath@gmail.com)
मेल-मुलाकात उन्हें भारी पड़ गई
प्रदेश में कोरोना तेजी से फैल रहा है, तो इसकी मुख्य वजह लोगों का असंयमित व्यवहार भी है। आम लोग तो दूर, वीवीआईपी भी सामाजिक दूरी का पालन करने, और मास्क न लगाने जैसे कोविड नियमों को नजरअंदाज कर दे रहे हैं, और कोरोना की चपेट में आ जा रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को ही लीजिए, वो दूसरी बार कोरोना की चपेट में आए हैं।
सुनते हैं कि कौशिक को पहले सामान्य सर्दी, जुकाम था। इसके बाद भी वो रोजमर्रा के कार्यक्रमों में शरीक होते गए। कोरोना पॉजिटिव होने के एक दिन पहले सीएम भूपेश बघेल के यहां पारिवारिक कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे। इस दौरान उन्हें बिना मास्क के अन्य नेताओं से चर्चा करते भी देखा गया था। अब जब वो कोरोना की चपेट में आ गए हैं, तो उनसे मिलने-जुलने वाले लोग परेशान हैं। इसी तरह टीएस सिंहदेव को भी नववर्ष की बधाई देने उनके गृह क्षेत्र अंबिकापुर में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। वैसे सिंहदेव अपेक्षाकृत सतर्क रहते हैं, लेकिन लोगों से मेल-मुलाकात उन्हें भारी पड़ गई। वो खुद भी पॉजिटिव हो गए थे।
मुस्लिमों के बहिष्कार की शपथ
छत्तीसगढ़ बदल रहा है। खासकर सौहार्द्र और सांप्रदायिकता के मामले में। असर शहरों-कस्बों में ही नहीं गांवों तक दिखने लगा है। सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले में स्थित कुंडीकला गांव में नए साल के दिन दो समुदायों के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद एक वीडियो वायरल हुआ है, जो 5 जनवरी का बताया जा रहा है। इसमें लाउडस्पीकर लगा था और सैकड़ों लोग खड़े हैं। ग्रामीणों को, जिनमें बच्चे भी मौजूद थे, शपथ दिलाई गई कि वह किसी भी मुसलमान से किसी भी प्रकार के सामान की खरीदी बिक्री नहीं करेंगे। फेरी वालों से भी तब लेन-देन करेंगे, जब यह पता चल जाएगा कि वह हिंदू है।
वीडियो में भारत माता की जय के साथ-साथ जय श्रीराम के नारे लगे और मंत्र उच्चारित भी किये गये। सभा की जानकारी मिलने पर एडिशनल एसपी और एसडीएम ने गांव का दौरा किया और लोगों को समझाया कि यह गलत है। पर सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर कोई पहल हुई है, ऐसी जानकारी नहीं है।
निष्ठावान बगावती भाजपाई...
मुंगेली नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद चुनाव में भाजपा की जो किरकिरी हुई, वह ‘पार्टी विद डिफरेंस’ के अनुकूल नहीं है। पूर्व खाद्य मंत्री और मौजूदा विधायक पुन्नूलाल मोहले इसी इलाके से आते हैं। वे लोकसभा, विधानसभा मिलाकर 10 बार अब तक चुनाव जीत चुके हैं। मौजूदा सांसद अरुण साव इसी क्षेत्र से हैं। इसके पहले के सांसद लखनलाल साहू भी मुंगेली से ही है। यहां स्व. निरंजन केशरवानी ने बीजेपी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं की एक फौज खड़ी की थी। ऐसे इलाके से एक-दो नहीं बल्कि 6 पार्षदों ने बगावत की। नगर पालिका अध्यक्ष पद चुनाव में 3 लोगों ने दोनों उम्मीदवारों को मत दे दिया और उनके वोट रिजेक्ट हो गए। बाकी कांग्रेस की तरफ चले गए। कांग्रेस के पास भाजपा से एक कम पार्षद था लेकिन 8 मतों के बड़े अंतर से उसने अध्यक्ष पद हथिया लिया। बेमेतरा नगर पालिका में बगावत करने वाले पांच पार्षदों को भाजपा ने निष्कासित किया है पर मुंगेली के बगावती अब तक कार्रवाई से बचे हुए हैं। मालूम हुआ है कि इन्होंने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु देव साय और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से संपर्क साधा है। उनका कहना है कि प्रत्याशी का चयन ही गलत हुआ था, बाकी वे तो पहले की तरह पार्टी के लिए समर्पित हैं।
हसदेव एरिया पर साफ-साफ बात
केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी के साथ हुई वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोयले की रॉयल्टी दर बढ़ाने सहित दूसरे कई मुद्दों पर बात की। जोशी ने पहली कमर्शियल कोल माइंस शुरू करने के लिए प्रदेश सरकार की तारीफ भी की। मगर एक बड़ी बात मुख्यमंत्री ने साफ-साफ कही, जिससे हसदेव अरण्य में बसे दर्जनों आदिवासी गांवों के रहवासियों को सुकून की सांस मिली। सीएम ने इस बैठक में बताया कि पतुरिया, मदनपुर और लेमरू में कॉल ब्लॉक की मंजूरी सरकार हरगिज़ नहीं देने वाली है। इस इलाके के आदिवासी लगातार नए ब्लॉक को केंद्र सरकार द्वारा दी गई मंजूरी के विरोध में संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने राजधानी रायपुर तक पदयात्रा भी की थी और मांग की थी छत्तीसगढ़ सरकार राहुल गांधी के वादे को याद रखे और कोल ब्लॉक को हरी झंडी न दे। छत्तीसगढ़ सरकार पर पहले कांग्रेस नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार ने खुद सीएम और अफसरों पर दबाव डाला, फिर इसकी शिकायत सोनिया गांधी से की थी। छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से अब पहली बार स्पष्ट कर दिया गया है कि हसदेव का जंगल सुरक्षित रहेगा। हैरानी की बात यह है इन आदिवासियों के आंदोलन पर भाजपा ने कभी मुंह नहीं खोला। केंद्र सरकार के किसी फैसले के खिलाफ वे जा भी कैसे सकते थे?
राजधानी में बढ़ता वायु प्रदूषण
पत्रिका ‘इंडिया टुडे’ ने एक रिपोर्ट पिछले दिनों प्रकाशित की थी जिसमें पर्यावरण सुधार के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को पहले नंबर पर रखा था। रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ सन् 2018 में 17वें, 2019 में छठवें और 2020 में दूसरे पायदान पर था। सन् 2021 में यह पहले नंबर पर आ गया। पर केंद्रीय एजेंसी राजधानी रायपुर के मामले में अलग आंकड़े दे रही है। एमपीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार यहां वायु प्रदूषण का स्तर अच्छा नहीं। जनवरी के इन पांच दिनों का ही ब्यौरा बताता है कि प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। 6 जनवरी को पीएम 2.5 लेवल 413 पर था जो सीवियर की कैटेगरी में आता है। नगर निगम रायपुर और बिरगांव में प्रदूषण और बीरगांव में स्मॉग टॉवर लगाने की योजना पर काम किया जा रहा है। इस पर दोनों निगमों में 84 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है। पर ये टॉवर प्रदूषण घटाने में कितनी मदद करेंगे, सवाल मौजूद है।
रेलवे की निगाह बस मुनाफे पर
रेलवे ने कोविड के नाम पर अनेक छोटे स्टेशनों में ट्रेनों का स्टापेज बंद कर दिया है। करगीरोड-कोटा में तो लोगों ने रेल रोको आंदोलन भी किया। अब बिल्हा में भी आंदोलन शुरू कर दिया गया है। कोरबा जो इन दोनों स्टेशनों के मुकाबले व्यवसाय और यात्रियों के हिसाब से ज्यादा बड़ा है, वहां भी कोविड से पहले चलाई जा रही ट्रेनों को दुबारा शुरू नहीं किया जा रहा है। कोरबा से चैंबर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों ने बिलासपुर में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक से मुलाकात कर बंद ट्रेनों को फिर शुरू करने की मांग की है। भाजपा सांसद अरुण साव ने सीधे रेल मंत्री से मुलाकात कर बंद ट्रेनों और स्टापेज शुरू करने की मांग कर डाली है, पर रेलवे किसी की नहीं सुन रहा है। बताया जा रहा है कि बोर्ड का यह फैसला व्यावसायिक कारणों से है। जहां से ज्यादा यात्री नहीं चढ़ते, उतरते रेलवे ने वहां स्टापेज बंद कर दिया। कोरबा से भी इसी कारण से ट्रेनें शुरू नहीं की जा रही है। सोचिये, सरकारी उपक्रम होने के बावजूद जब रेलवे जन सुविधा के बजाय मुनाफे के नजरिये से सोच रहा है तो प्राइवेटाइजेशन होने के बाद क्या होगा?
पूर्व मंत्री के चहेते ठेकेदार को अल्टीमेटम
आबकारी मंत्री कवासी लखमा अपने बयानों के कारण आये दिन चर्चा में रहते हैं। अब फिर एक बार उनकी जबान फिसली है। नगर पंचायत भोपालपट्टनम में नव-निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के शपथ ग्रहण में पहुंचे बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री लखमा ने अपने संबोधन के दौरान कहा-अगले दो दिन के भीतर पूर्व मंत्री के चहेते ठेकेदार पाणिग्रही ने नगर में जलापूर्ति के काम को पूरा नहीं किया तो उसे उल्टा लटका कर टांग दूंगा। वैसे लखमा की पकड़ में इन बयानों के बावजूद कोई फर्क नहीं पड़ता। बस्तर के नगरीय निकाय चुनावों के नतीजे इस बात की पुष्टि करते हैं।
बधाई किस दादी जी को ?
आबकारी मंत्री कवासी लखमा उर्फ दादी के जन्मदिन पर पिछले दिनों खूब धूम-धड़ाका हुआ। इसकी पर्याप्त वजह भी थी कि दादी के संचालन में निकाय चुनाव में कांग्रेस को जबरदस्त सफलता मिली। भाजपा बस्तर के पांचों निकायों में कांग्रेस के आसपास भी नहीं टिक पाई। ऐसे में दादी का जन्मदिन कांग्रेसियों के लिए दोहरी खुशी लेकर आया था।
दादी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए सुबह से ही घर पर कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी। प्रदेश पदाधिकारियों से लेकर जिलों के कार्यकर्ता बुके लेकर दादी से मिलने पहुंचे थे। दादी ने भी जमकर खुशियां बांटीं।
सुनते हैं कि दादी के करीबियों ने जन्मदिन की बधाई देने आए कई शुभचिंतकों को बाकायदा रिटर्न गिफ्ट भी दिया। प्रदेश स्तर के नेताओं को रेड लेबल, तो जिले के नेताओं को ब्लैंडर का बक्सा भेंट किया गया। ऐसे खुशी के मौके पर मामूली हैसियत के कार्यकर्ताओं को निराश नहीं होने दिया गया। दादी समर्थकों ने जो भी उपलब्ध था वह उन्हें भेंट किया गया। कुल मिलाकर दादी का जन्मदिन कांग्रेसियों के लिए खुशी लेकर आया था। बंगले से रिटर्न गिफ्ट लेकर निकलते कांग्रेसजन एक ही राग अलाप रहे थे बार-बार ये दिन आए...।
राजधानी रायपुर की सडक़ों पर कवासी लखमा को बधाई देने के लिए जो बोर्ड लगाए गए थे उनमें सिर्फ ‘‘दादी जी को बधाई’’ लिखा हुआ था. जिन लोगों को लखमा का यह नाम नहीं मालूम था वे हैरान हो रहे थे कि बोर्ड पर तो किसी महिला का फोटो नहीं था, बधाई किस दादी जी को दी जा रही थी !
लगवा लेंगे वैक्सीन, जल्दी क्या है...
छमाही परीक्षा के नाम पर क्या स्कूलों में छात्र-छात्राओं के लिये तय वैक्सीनेशन का काम टाल देना चाहिये? अकलतरा के स्वामी आत्मानंद स्कूल में ऐसा ही करने की खबर है। वह भी तब, जब इस स्कूल के दो शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। शिक्षकों के संक्रमित मिलने के बाद तो स्टाफ और विद्यार्थियों का कोविड टेस्ट भी कराना चाहिये था, लेकिन नहीं किया गया। दूसरी ओर जब स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां वैक्सीन लगाने के लिये गई तो प्राचार्य ने यह कहकर लौटा दिया कि इन दिनों छमाही परीक्षा चल रही है। परीक्षा खत्म होने के बाद लगवा लेंगे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने समझाया कि अच्छा है परीक्षा के कारण सब बच्चे आये हैं, वे पेपर खत्म करें और बाहर निकलते समय वैक्सीन लगवा लें। मगर, स्कूल के प्राचार्य ने बात नहीं मानी। अब हालत यह है कि स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय के बच्चों का न तो कोरोना टेस्ट हो रहा है न ही उन्हें वैक्सीन ही अब तक लगी है।
एसपी ने की चंदा वसूली..?
मुंगेली के एसपी आईपीएस डीआर आचला के खिलाफ एक ऐसी गुमनाम शिकायत आई है, जिस पर जल्दी यकीन नहीं होता। वे कुछ समय पहले तक सरगुजा में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 12वीं वाहिनी में कमांडेंट थे। बताते हैं, डीजीपी के पास एक गुमनाम शिकायत आई है जिसमें कहा गया है कि आचला ने इस दौरान जवानों से 500 से लेकर 1000 रुपये तक चंदा वसूल कर लिया। दबाव में जवानों ने एक बार चंदा दिया, दूसरी बार भी दिया। तीसरी बार फिर मांगा गया तो उनमें से कुछ लोगों ने डीजीपी से शिकायत कर दी। चंदे की रकम करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है। यह मंदिर बनाने के नाम पर लिया गया। जो मंदिर बना है उसकी लागत तो 5 लाख से ज्यादा नहीं लगती। आचला ने सफाई दी है कि भगवान के मंदिर के पैसे से मैं क्या अपना मकान बनवाऊंगा? चंदा तो मैंने लिया नहीं, वहां के जवानों, अफसरों ने खुद ही कलेक्शन किया था। फिर भी जांच तो हो रही है।
नुक्कड़ टीफे की कुछ और खासियत..
दिव्यांग जन दिवस पर छत्तीसगढ़ को राष्ट्रपति के हाथों 3 पुरस्कार मिले थे। एक बिलासपुर ब्रेल प्रेस को जिसने दिव्यांगों के लिये मतपत्र और अनेक किताबों का प्रकाशन किया। दूसरा रायपुर में सडक़, प्रसाधन, रैंप जैसी सार्वजनिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिये। ये दोनों तो सरकारी उपक्रम या नगरीय निकाय के साथ किये गये काम थे पर तीसरा पुरस्कार एक युवा व्यवसायी प्रियंक पटेल को नुक्कड़ टी कैफे, जिसे नुक्कड़ टीफे भी कहते हैं, के लिये मिला। रायपुर की समता कॉलोनी मुख्य मार्ग पर स्थित इस कैफे में सभी स्टाफ मूक-बधिर हैं। वे इशारों में ही ऑर्डर लेते हैं और सर्विस देते हैं। पर इस कैफे में एक खास बात और है, जो ग्राहकों को अलग अनुभव कराता है। जैसे यदि आप वहां पहुंचने के बाद अपना मोबाइल फोन काउंटर पर जमा कराते हैं तो बिल में डिस्काउंट मिलता है। कैफे संचालक का मानना है कि यह कम से कम कुछ देर के लिये आपको डिजिटली डिटॉक्स करेगा और मोबाइल पर चैट न कर अपने साथी से बात करेंगे। यदि कोई अपनी मां के साथ इस कैफे में पहुंचा तो मां को उनकी पसंद की एक डिश फ्री में सर्व की जाती है। आप यहां किताबें दान कर सकते हैं और यहां उपलब्ध किताबों को तीन दिन के लिये घर ले जाकर पढ़ भी सकते हैं। साल में एक दिन जब इस कैफे की वर्षगांठ होती है, वह नो बिलिंग डे होता है। आपको एक खाली लिफाफा दिया जाता है और आप अपनी इच्छा से इसमें भुगतान कर सकते हैं। दिव्यांगों के सशक्तिकरण का यह एक अच्छा उदाहरण है। इंडियन कॉफी हाउस या उससे बेहतर अनुभव यहां आने वालों को मिल जाता है।
खाकी के रंग, स्कूल के संग
पुलिस की समाज को जरूरत है और वह कई अच्छे काम करती है, इसके बावजूद उनके चुनौती भरे पेशे को लेकर लोगों के बीच एक नकारात्मक धारणा बनी हुई है, जो उनकी रक्षक के रूप में अपेक्षित भूमिका के विपरीत है। इस धारणा को बदलने के लिये समय-समय पर अनेक अधिकारी कोशिश करते हैं। ग्रामीण स्कूल के शिक्षक के रूप में अपना कैरियर शुरू करने वाले 2013 बैच के आईपीएस, कोरबा के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल इस दिशा में एक अनूठा काम कर रहे हैं। जिले की पुलिस खासकर स्कूली बच्चों तक पहुंच रही है। इस मुहिम का नाम रखा गया है- खाकी के रंग, स्कूल के संग। मकसद है, बच्चों में खाकी के डर को दूर किया जाये, बच्चों में अनुशासित जीवन जीने की भावना विकसित करें। कानूनों के प्रति जागरूक करें। आत्मरक्षा में, विशेषकर छात्राओं को निपुण बनाये और नेतृत्व की भावना विकसित करें। समाज को नशामुक्त बनायें और अच्छी शिक्षा का महत्व समझायें।
इस अभियान को थोड़ा और व्यापक बनाते हुए छात्रों, शिक्षकों और पंच सरपंचों को तैयार किया जा रहा है कि वे असामाजिक कृत्यों की सूचना पुलिस में दें। एसपी का कहना है कि छात्रों और शिक्षण समुदायों के बीच इस अभियान का अच्छा असर देखने को मिल रहा है। एक स्कूल के प्राचार्य का कहना है कि पुलिस से संवाद और चर्चा के बाद छात्रों में बहादुरी, फिटनेस, बातचीत के कौशल और मानसिक चुस्ती पर समझ विकसित हो रही है।
खुले में शौच एक बार फिर से..
प्रदेश में जब भाजपा की सरकार थी, घरों में शौचालय बनाने की केंद्र सरकार की योजना पर काफी काम हुआ। एक के बाद एक कलेक्टरों में होड़ मच गई कि वे अपने जिले को खुले में शौच से मुक्त करें। कुछ को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान, पुरस्कार भी मिले। धड़ाधड़ शौचालय बने, जागरूकता के लिये स्वयंसेवकों की टीम मैदानों में उतारी गई, लेकिन आज उन शौचालयों का क्या हाल हो रहा है इसकी कोई ऑडिट नहीं कर रहा। जिन जिलों को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया गया था उनमें कबीरधाम (कवर्धा) भी शामिल है। यहां की एक पंचायत बरबसपुर की रिपोर्ट है कि वहां न केवल आम ग्रामीण बल्कि जनप्रतिनिधि भी बेझिझक खुले में शौच के लिये निकलते हैं। जो शौचालय बने हैं, वे घरों में जगह नहीं होने के कारण बस्ती से दूर बना दिये गये। यह भी बर्दाश्त कर लें तो वहां पानी की व्यवस्था नहीं है। जिन गांवों में आये दिन पेयजल का संकट खड़ा हो जाता हो वहां शौचालय के लिये पानी कहां से आये? जिन अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की जेबें भरनी थी इन शौचालयों से भर चुकी, पर अब वे जर्जर हो चुके हैं, छज्जे, शीट टूट-फूट गये हैं, वहां कोई झांकने भी नहीं जाता।
एसपी-कलेक्टर का रिकॉर्ड
छत्तीसगढ़ में साल 2018 के बाद कलेक्टर और एसपी की पोस्टिंग फटाफट होती रही है। एक जिले में सालभर का कार्यकाल पूरा नहीं होता है कि नई पोस्टिंग के लिए उलटी गिनती शुरू हो जाती है। एक रिसर्च के मुताबिक प्रदेश में 2018 की स्थिति में 27 जिलों में इन पदों पर बदलाव के लिए लगभग आधा दर्जन बार तबादला सूची निकली। जबकि पेंड्रा जैसे नए जिले में महज एक साल में 2 कलेक्टर, 2 एसपी बदल दिए गए। साल 2000 से 2003 तक जहां 13 से 15 सूचियों के माध्यम से प्रदेश में 46 से 50 बार बदलाव किया गया था। वहीं 2003 से 2018 के बीच लगभग 23 से 30 तबादला सूचियों के माध्यम से 60 से 64 बार बदलाव किए गए थे। जबकि 2018 से 2021 सितंबर तक की स्थिति के मुताबिक करीब 6 सूचियों के माध्यम से 23 से अधिक बार बदलाव हुए हैं। अनुमान के मुताबिक छत्तीसगढ़ में एसपी-कलेक्टर का किसी भी एक जिले में कार्यकाल अधिकतम सवा से डेढ़ साल का रहा है। इस बीच सोमवार को छत्तीसगढ़ में 7 जिलों के एसपी को मिलाकर 9 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर हुए। जिसमें भी दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव को छोडक़र सभी का कार्यकाल एक से डेढ़ साल के आसपास ही रहा है। अभिषेक पल्लव ही पिछले तीन साल से दंतेवाड़ा के एसपी थे। इस सरकार में उन्होंने सबसे ज्यादा समय तक एसपी रहने का रिकॉर्ड बना लिया है। उन्हें दंतेवाड़ा से जांजगीर-चांपा भेजा गया है। अब देखना होगा कि वहां वे रिकॉर्ड बना पाते हैं या सरकार का रिकार्ड बना रहेगा ?
बड़े अफसरों को एक सिपाही की चेतावनी!
छत्तीसगढ़ के पुलिस मुख्यालय में कई तरह की सेक्स चर्चाएं चल रही हैं। अब सीआईडी में महिला आरक्षक को प्रताडि़त करने के खिलाफ एक सिपाही ने अपने व्हाट्सएप पर पर प्रोफाइल फोटो की जगह यह चेतावनी खुलकर लगा रखी है। नंबर भी उसका खुद का ही है। हम तो यहां पर उसके नाम और नंबर को हटाकर सिर्फ प्रोफाइल फोटो दे रहे हैं। इससे सावधान होकर जिन्हें सुधरना हो सुधर जाएं, वरना सेक्स स्कैंडल छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग में कोई बहुत नई बात भी नहीं है। आगे आगे देखो होता है क्या...
खैरागढ़ और मुंगेली में क्या होगा?
कल यानि पांच जनवरी को कुछ नगरीय निकायों में अध्यक्ष पद का चुनाव होना है। मुकाबला खैरागढ़ और मुंगेली में दिलचस्प है। मुंगेली में चुनाव दो साल पहले हुए थे। तब 22 पार्षदों में 11 भाजपा के 9 कांग्रेस के और एक-एक पार्षद छजकां और निर्दलीय से थे। कांग्रेस को मौका नहीं मिला और भाजपा के संतूलाल सोनकर अध्यक्ष बन गये। भ्रष्टाचार के आरोप में अब वे बर्खास्त किये जा चुके हैं। उन्हें कोर्ट ने जेल भी भेजा। कांग्रेस भाजपा के बीच अब स्थिति 9 और 10 की बन रही है। कांग्रेस से अभी कार्यकारी अध्यक्ष यहां बैठे हैं हेमेंद्र गोस्वामी। फैसला निर्दलियों के रुख से होना है। खैरागढ़ नगरपालिका में हाल ही में चुनाव हुआ। कांग्रेस और भाजपा से 10-10 पार्षद चुने गये हैं। यदि पार्टी निष्ठा से सबने वोट दिये तो फैसला सिक्का उछालकर करना पड़ सकता है। मगर, बाजी पलट सकती है, यदि एक-दो पार्षद इधर से उधर हो जायेंगे। बैकुंठपुर और चरचा-कालरी में कांग्रेस को भितरघात का सामना करना पड़ा। ऐसे में खैरागढ़ और मुंगेली की किलेबंदी कैसी है, इस पर सबकी नजर है। खासकर यदि मुंगेली में बहुमत न होते हुए भी कांग्रेस को अध्यक्ष सीट मिली तो इसे कोरिया का हिसाब चुकता कहा जायेगा।
इंद्रावती के किनारे यह पौधारोपण...
पौधारोपण की योजनाएं कई बार या कहें अधिकतर फोटो खिंचवाने और छपवाने तक सीमित रह जाती हैं। ऐसा ही बस्तर जिले के गांव में इंद्रावती नदी के किनारे लगाए गए पौधों का है। कलेक्टर सहित तमाम बड़े अफसरों की मौजूदगी में इंद्रावती बचाव दल ने इन पौधों को इसलिए लगाया था कि नदी का संरक्षण हो और अवैध रेत उत्खनन बंद हो। इस पर लाखों रुपए खर्च किए गए। नदी से लगे हुए गांवों और स्व सहायता समूहों को भी फंड देकर पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी दी गई। मगर अब यह हालत है कि इन्हीं पौधों को रौंदते हुए रेत से भरे ट्रक गुजर रहे हैं और जो पौधे बच गए हैं उनको मवेशी चर रहे हैं।
मड़वा उपद्रव के लिये जिम्मेदार कौन?
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल के मड़वा में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी पावर प्लांट में बीते 2 जनवरी को हुई हिंसक घटना पर पुलिस-प्रशासन ने खूब सख्ती दिखाई। करीब 400 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और कुछ लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज होने का मतलब है कि आंदोलनकारियों के बीच शरारती लोग नहीं घुसे थे बल्कि जो लोग धरने पर थे, वे भी शामिल थे। प्रदेश में संयंत्रों, खदानों के चलते विस्थापित हुए लोगों के दर्जनों मामले और सैकड़ों आवेदन धूल खा रहे हैं। ये निजी संयंत्रों के ही नहीं, राज्य और केंद्र सरकारों के उपक्रमों के भी हैं। मड़वा से भू-विस्थापितों को नौकरी देने, जिन्हें संविदा पर दी गई उनको नियमित करने की मांग पर धरना एक माह से चल रहा था। उन्होंने चेतावनी भी दी थी कि नये साल से आंदोलन तेज करेंगे। विद्युत मंडल के अधिकारियों ने बात करने का प्रस्ताव तब दिया जब उन्होंने प्लांट के गेट पर ही जाम लगा दिया। स्थिति बिगड़ी और बात तोडफ़ोड़, पथराव व आगजनी तक पहुंची। अब धरना देने वाले पुलिस और कचहरी के चक्कर लगायेंगे। उपद्रव, जाहिर है जायज नहीं पर, जिन अधिकारियों ने मांगें एक माह तक नहीं सुनी, उनको कुछ जवाबदेही है भी या नहीं? आंदोलनकारियों की मूल मांगों का जल्दी कोई हल निकलने से तो अब रहा।
नया रायपुर में सिंघु बार्डर जैसी तैयारी
दिल्ली के सिंघु बार्डर में किसानों का आंदोलन पूरे एक साल चला। आखिरकार सरकार को झुकना पड़ा और कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर घर-द्वार छोडक़र परिवार के साथ डटे किसानों की जीत हुई। यह इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाले आंदोलन के रूप में दर्ज हो गया है। पूरे देश में इसकी चर्चा है और इसे नजीर माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि अपनी मांगों को शांतिपूर्ण तरीके से पूरा करवाने के लिए यहां किसानों की रणनीति कारगर साबित हुई है। छत्तीसगढ़ में भी इस आंदोलन को अच्छा समर्थन मिला था। यहां से किसान और उनके समर्थक आंदोलन में शामिल भी हुए थे। छत्तीसगढ़ की सत्ताधारी दल ने भी किसानों के आंदोलन का भरपूर समर्थन किया था। स्वाभाविक है इस आंदोलन की सफलता के बाद यहां के लोग इसे आदर्श मान रहे हैं, तभी तो नई राजधानी में भी किसानों का आंदोलन हुबहू सिंघु बार्डर की तर्ज सोमवार से शुरू हुआ। पहले दिन यहां के किसानों ने नया रायपुर विकास प्राधिकरण कार्यालय के घेराव का कार्यक्रम रखा था। उसके बाद कार्यालय़ के बाहर ही किसान बोरिया-बिस्तर के साथ माइक के साथ डट गए हैं। किसान मुआवजा जैसे कुछ अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। यहां भी पहले दिन ही तय हुआ कि किसान दिल्ली की तरह मांगें पूरी होने तक पूरे समय यहीं रहेंगे। उनके खाने-पीने से लेकर सोने नहाने तक इंतजाम किए गए हैं। मतलब किसान पूरा राशन पानी लेकर आंदोलन पर बैठ गए हैं। बड़ी संख्या में महिलाएं और बुजुर्ग भी मौजूद हैं। जिस तरह भाषणों में सिंघु बार्डर का उदाहरण दिया जा रहा है, उससे तो लगता है कि किसान मांगें पूरी हुई बिना हटने वाले नहीं है। ऐसे में देखना यह है कि किसान अपनी मांगें पूरी करवा पाते हैं या लंबे समय तक आंदोलन करने का रिकॉर्ड बना पाते हैं। हालांकि छत्तीसगढ़ सरकार की छवि किसान हितैषी है। ऐसे में किसानों का आंदोलन लंबे समय तक खींचता है, तो निश्चित तौर छवि पर असर पड़ेगा।
सरकार की रहम का इंतजार
सूबे के ब्यूरोक्रेटस में कुछ अफसर चाहकर भी सरकार से बिगड़े रिश्ते सुधारने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे अफसरों से सरकार की अदावत ऐसी है कि उनकी मुख्यधारा में आने की ख्वाहिश पर गौर करना तो दूर उनकी सिफारिश को सुनना भी गंवारा नहीं है। कुछ ऐसे पुलिस अफसरों में पी. दयानंद, मयंक श्रीवास्तव, और जितेन्द्र शुक्ल हैं जिनसे सरकार की अदावत बनी हुई है। दयानंद के बैच के एस भारतीदासन रायपुर की कलेक्टरी के बाद एक अच्छे पोर्टफोलियो की जवाबदारी संभाल रहे हैं। दयानंद का मौजूदा सरकार के साथ तालमेल अब तक पटरी पर नहीं आया है। सीनियर आईपीएस मयंक श्रीवास्तव पर सरकार की नजरे इनायत नहीं हुई है। 2006 बैच के मयंक झीरम हादसे की जांच का सामना कर रहे हैं। वे डीआईजी के तौर हाशिए पर रहकर काम कर रहे हैं। मयंक के दुर्ग एसपी के पदभार ग्रहण करने के दौरान कांग्रेस ने काफी विरोध किया था। भाजपा के राज्य से रूखसत होने के बाद मयंक कांग्रेस सरकार में अच्छी पोस्टिंग के लिए रह देख रहे हैं। आईपीएस बिरादरी में युवा अफसर जितेन्द्र शुक्ल के दिन भी फिर नहीं पा रहे हैं। 2013 बैच के जितेन्द्र की नक्सल मामलों की समझ उनकी काबिलियत को जाहिर करती है लेकिन सरकार के साथ तनाव भरे रिश्ते ने उनके कैरियर को जोरदार नुकसान पहुंचाया है। सुनते है कि जितेन्द्र को कवर्धा दंगे से उपजे हालत के दौरान एसपी बनाए जाने के लिए भी जोर लगाया था। उनकी सिफारिश को सुनना सरकार ने जरूरी नही समझा। पिछले दो साल में जितेन्द्र का औसतन हर छह माह में सरकार ने तबादला किया है। आजकल वे नारायणपुर में एक बटालियन के कमांडेंट के तौर पर काम कर रहे हैं। सरकार के कोपभाजन के शिकार होने से इन अफसरों का एक शानदार वक्त बुरे दौर में बदल गया है।
सम्मानजनक विदाई की कोशिश
छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों डीजीपी डीएम अवस्थी की समय से पहले विदाई के बाद चर्चा है कि मुख्यसचिव अमिताभ जैन भी सम्मानजनक विदाई की संभावना तलाश रहे हैं। हालांकि फिलहाल उनकी कुर्सी को कोई खतरा नहीं है, लेकिन शासन-प्रशासन के मुखिया पर कब गाज गिर जाए, इसके बारे में पहले से कुछ अनुमान लगाना मुश्किल होता है। जैन 2025 में रिटायर होंगे, लेकिन अगले साल छत्तीसगढ़ में चुनाव है। चुनावी साल में काफी उठापटक की स्थिति रहती है। सरकार किसी भी पार्टी की बने, लेकिन नई सरकार के मुखिया और पार्टी के हिसाब से प्रशासनिक मुखिया भी तय किए जाते हैं। जैन को सीएस बने एक साल से ज्यादा का समय हो गया है और फिलहाल एक साल और रह सकते हैं, लेकिन चर्चा है कि वे दिल्ली में सेटल होना चाहते हैं और आखिरी के एक दो साल दिल्ली में नौकरी के इच्छुक हैं। वे दिल्ली में सचिव स्तर पर इम्पैनल हो चुके हैं। दिल्ली में सचिव स्तर पर काम करना भी आईएएस के लिए सम्मानजनक माना जाता है। उनके दिल्ली जाने के पीछे पारिवारिक कारण भी बताए जा रहे हैं। उनकी आईआरएस बेटी की पोस्टिंग दिल्ली में है। इसके अलावा चुनावी साल और तेजी से बनते बिगड़ते प्रशासनिक-राजनीतिक समीकरण भी है। मुख्यमंत्री के एसीएस सुब्रत साहू अभी से छत्तीसगढ़ के अगले सीएस बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं। वे मुख्यमंत्री कार्यालय में होने के कारण सरकार के पहली पसंद भी हैं। उनका रिटायरमेंट 2028 में है। ऐसे में चर्चा है कि उनको चुनाव के आखिरी साल या उसके बाद अवश्य मौका मिलेगा। इस वजह से भी जैन के दिल्ली जाने की संभावना पर कानाफूसी ज्यादा सुनने को मिल रही है।
तू डाल-डाल मैं पात-पात वाली लड़ाई
छत्तीसगढ़ में धर्म और साम्प्रदायिक मुद्दे खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। धर्म संसद से लेकर धार्मिक संस्थाओं को जमीन आवंटन जैसे मसले पर बीजेपी सरकार को घेरने में लगी है। दरअसल, इन दिनों आरएसएस और उनकी अनुषांगिक संगठन काफी सक्रिय है। वे ऐसे मुद्दों को जनता के बीच ले जाने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। उनकी इंटरनेट की रिसर्च टीम ऐसे मसलों को लपकने की ताक में रहती है। रिटायर पुलिस अधिकारियों और वकीलों के एक्सपर्ट ओपिनियन के लिए अलग से टीम है, जो तत्काल ऐसे मसलों का पूरा मटेरियल अपने लोगों तक पहुंचा रही है और उसके बाद सोशल मीडिया से लेकर मीडिया में सरकार पर धर्म विशेष के लोगों को फायदा पहुंचाने के आरोप लगते हैं। जिसके बाद सरकार को डिफेंसिव मोड में आना पड़ रहा है। धर्म संसद और जमीन आवंटन मुद्दे के पहले कवर्धा में भी सरकार को प्रशासन की लापरवाही के कारण विषम परिस्थिति का सामना करना पड़ा था। आने वाले दिनों में भी ऐसे ही मुद्दों की गूंज ज्यादा सुनाई देने वाली है। उसका बड़ा कारण यह भी है कि छत्तीसगढ़ में नई सरकार गाय और राम वन गमन पथ जैसे मुद्दों के जरिए बीजेपी से मुद्दा हथियाने की कोशिश में है, इसलिए भी विपक्षी कट्टर हिन्दू वाले मसलों को हवा देने में लग गई है। कुल मिलाकर दोनों तरफ से तू डाल-डाल मैं पात-पात वाली लड़ाई चल रही है।
प्रतियोगियों की मेहनत पर फिरा पानी
प्रदेश में कोई भी प्रतियोगी परीक्षा बिना गड़बड़ी के हो ही नहीं पाती। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने रविवार को संपरीक्षक परीक्षा रखी तो अनेक प्रतियोगियों के प्रवेश पत्र में गलत सेंटर का नाम लिखा था। रायपुर में बिरगांव पहुंचे परीक्षार्थियों को बताया गया कि उनका केंद्र रावांभाठा तय कर दिया गया है। दोनों केंद्रों के बीच की दूरी? 5 किलोमीटर से भी ज्यादा है। परीक्षार्थियों ने रोष जताया पर, वे भागे भागे रावांभाठा केंद्र पहुंचे। करीब डेढ़ सौ परीक्षार्थियों में से 70 समय पर अपने केंद्र में नहीं पहुंच पाए और परीक्षा में बैठने का मौका उन्हें नहीं दिया गया। अब इनकी मेहनत पर पानी फिर गया। अब उन्हें किसी नए अवसर की तलाश करनी पड़ेगी। ऊपर से व्यापम के अधिकारी अपनी गलती मानने के लिए तैयार नहीं है। उनका कहना था कि परीक्षा केंद्र बदला जा सकता है, यह पहले से बताया जा चुका था। एक दिन पहले ही आकर परीक्षार्थियों को पता कर लेना था कि कि ऐसा हुआ तो नहीं है। बाहर से आने वाले बेरोजगार युवकों पर राजधानी में 1 दिन भी अतिरिक्त रुकने से होने वाले अतिरिक्त खर्च का हिसाब अधिकारी शायद नहीं लगा रहे हैं। अब जब मोबाइल, व्हाट्सएप जैसी सुविधाएं हैं जिनके जरिये इस तरह की सूचना तत्काल परीक्षार्थियों को दी जा सकती थी उन्हें केंद्र में बुला कर भटकाया गया।
टीका नहीं तो बिजली नहीं..
कोविड टीकाकरण अब तक स्वैच्छिक ही है। हालांकि बहुत से लोग मानते हैं कि इसे अनिवार्य कर देना चाहिए खासकर जब तीसरी लहर आ चुकी हो। पर टीका नहीं लगवाने वालों को प्रताडि़त करने का सुझाव अभी तक नहीं आया है। सुकमा जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक के बोदारास उन गांवों में शामिल है, जहां वैक्सीनेशन को उम्मीद के अनुसार सफलता नहीं मिली है। इधर अधिकारियों पर दबाव है। ग्राम के सरपंच और दूसरे ग्रामीण कुकानार थाने में तहसीलदार के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने चले गए। वजह यह थी तहसीलदार के मौखिक आदेश पर बिजली विभाग ने गांव के की लाइन ही काट दी। गांव 4 दिन से अंधेरे में डूबा है। गांव वाले बताते हैं कि इसके पहले उनको राशन देने से भी मना कर दिया गया था। थानेदार ने फिलहाल समझा-बुझाकर गांव वालों को वापस भेज दिया है। यह खबर अभी तक नहीं आई है कि वापस बिजली आपूर्ति शुरू की गई या नहीं।
झांकी में गोधन न्याय
छत्तीसगढ़ में संचालित गोधन न्याय योजना को कई राज्यों ने सराहा है। इनमें भाजपा शासित राज्य भी हैं। इस बार गणतंत्र दिवस में राजपथ पर इसी योजना की झांकी तैयार की गई है। हो सकता है कि इस झांकी को देखने के बाद कुछ और राज्य भी छत्तीसगढ़ की तरह प्रयोग करने के बारे में सोचें।
आखिर ढहा दिया गया स्कूल भवन...
धमतरी जिले के परसतराई स्कूल का भवन बीते तीन साल से जर्जर हो चुका था। सरपंच मंत्री तक से गुहार लगा चुके थे कि नये भवन की स्वीकृति दें, लेकिन नहीं मिली। शिक्षा विभाग के आदेश पर स्कूल ढहा दिया गया है। अब दो अतिरिक्त कमरों में चौथी और पांचवी की कक्षा तो लग रही है लेकिन पहली से तीसरी तक के बच्चों को कभी आंगनबाड़ी, कभी सामुदायिक भवन तो कभी चबूतरे में बिठा कर पढ़ाया जा रहा है। यह फैसला तो सही हो सकता है कि जर्जर भवन में पढ़ाने का जोखिम नहीं लिया जाये लेकिन प्राथमिक शाला भवन की मंजूरी नहीं मिलना बताता है कि या तो शिक्षा विभाग के पास आधारभूत ढांचे पर खर्च के लिये पैसे नहीं है या फिर विभाग के अधिकारी ही लापरवाही बरत रहे हैं।
पीएम आवास की मंजूरी न देने के बहाने...
केंद्र व राज्य सरकार के बीच खींचतान के कारण प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कार्य बीते दो सालों से रुका हुआ है। हजारों मकान पहली दूसरी किश्त मिलने के बाद अगली किश्त नहीं मिलने के कारण अधूरे रह गये हैं। इस बार तो केंद्र ने मंजूर किये गये आवासों के लिये फंड देने से भी मना कर दिया है। पर, आवेदन अब भी लिये जा रहे हैं लेकिन उन्हें अजीबोगरीब या कहें आधारहीन कारणों से निरस्त भी किये जा रहे हैं। कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक में माटपुर ग्राम के कई लोगों का आवेदन रद्द कर दिया गया। कारण यह बताया गया कि उनके घर टेलीफोन लगा हुआ है। कार पार्किंग की जगह है या फिर पहले से पक्का मकान है। असलियत यह है कि ये सभी रोजी-मजदूरी करने वाले लोग हैं और मिट्टी की झोपडिय़ां बनाकर रहते हैं। कुछ के छत में खप्पर भी नहीं है और उसे पन्नी, पत्तों से ढंका गया है। किसी का भी मकान पक्का नहीं है, कार पार्किंग की जगह होना तो दूर की बात है। लगता है कि नये प्रधानमंत्री आवासों के लिये कम से कम नये केंद्रीय बजट का इंतजार करना होगा। केंद्रीय वित्त मंत्री ने हाल ही में बजट पूर्व चर्चा के लिये बैठक बुलाई थी, जिसमें छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए थे। उन्होंने केंद्र राज्य के बीच फंड का अनुपात 90:10 रखने की मांग की है, अभी यह 60:40 है।
कैलेंडर में छाये तृतीय लिंग के जवान
छत्तीसगढ़ शासन के वार्षिक कैलेंडर में हर बार सरकार की उपलब्धियों और नई योजनाओं की जानकारी रहती है। इस बार भी है। इनमें सितंबर महीने का पन्ना कुछ खास है। इसमें तृतीय लिंग के उन 13 आरक्षकों की तस्वीर प्रकाशित की गई है, जिन्हें राज्य पुलिस में भर्ती होने का पहली बार मौका मिला है।
दो माननीयों की मुलाकात के मायने
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली दौरे से लौटने के बाद कैबिनेट में फेरबदल की खबरों पर यह कहकर विराम लगा दिया है कि उनकी इस विषय पर हाईकमान से चर्चा नहीं हो पाई। ऐसे में माना जा रहा है कि यूपी चुनाव तक छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन सरकार के तीन साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल में फेरबदल की संभावना जताई थी, तो विधायकों और मंत्रियों ने भी तत्काल जोड़-तोड़ शुरू कर दी थी। इतना ही नए मंत्रियों के नाम और पुराने की छुट्टी की अटकलें भी लगनी शुरू हो गई थी। अब एक बार फिर मामला शांत दिखाई पड़ रहा है। जानकारों का कहना है कि नगरीय निकाय चुनाव के कारण भी कैबिनेट में फेरबदल की चर्चाओं को बल दिया गया था, ताकि पद की आकांक्षा में नेता एकजुट होकर काम करें। नगरीय निकाय चुनाव भी निपट गए हौ और सत्ताधारी दल को अपेक्षा के अनुसार नतीजे मिले हैं और वाकई चुनाव के कारण फेरबदल की खबर फैलाई गई थी, तो यह फार्मूला भी काम आ गया, लेकिन इस बीच राजनीतिक गलियारों में राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल को उत्तराखंड चुनाव में 14 विधानसभा सीट के लिए आब्जर्वर बनाए जाने की खबर है।
इसके अलावा राज्य के ताकतवर मंत्री से विरोधी मंत्री की मुलाकात की भी खूब चर्चा हो रही है। कुछ दिनों पहले राजस्व मंत्री के बारे में यह चर्चा जोरों पर थी कि उन्हें कैबिनेट से ड्रॉप किया जा सकता है, लेकिन संगठन ने उन्हें जिम्मेदारी देकर कद बढ़ा दिया है और कहा जा रहा है कि वे दिल्ली में अपनी पकड़ को मजबूत कर रहे हैं। ऐसे में उनके ड्रॉप होने की उम्मीद पाले नेताओं को निराशा हुई है। दूसरी तरफ दो धुर विरोधी मंत्रियों के मुलाकात के भी मायने निकाले जा रहे हैं। बदलाव की अटकलों की खबरों के बीच चर्चा थी कि ऐसा करके पार्टी हाईकमान ताकतवर मंत्री को संतुष्ट करने उनके जिले के विरोधी को हटाने पर विचार कर रही है। अगर अटकलों पर भरोसा किया जाए तो दो विरोधी मंत्रियों की मुलाकात की कहानी को टटोला जा रहा है। चर्चा इस बात की हो रही है कि क्या ताकतवर मंत्री की अपने विरोधी से नाराजगी दूर हो गई ? और क्या वे अपने विरोधी को मंत्रिमंडल में बने रहने देने के लिए राजी हो गए हैं ? अगर ऐसा है तो राज्य की सियासत में नए समीकरण की शुरूआत हो सकती है। यदि ऐसा नहीं है तो जरूर परदे के पीछे कुछ नई स्क्रिप्ट तैयार हो रही है।
मजदूर परिवार की खुद्दारी
बहुत से लोग हैं जो सरकारी सहायता जरूरतमंद नहीं होने पर भी लपक लेते हैं। अतीत में ऐसे कई मामले देखे गए जब मंत्रियों के स्वेच्छा अनुदान से उनके रिश्तेदार या पार्टी के करीबी बेशर्मी के साथ लाभान्वित होते गए। ज्यादातर लोग संपन्न होते हैं पर सरकारी धन के लिए झूठा दस्तावेज, प्रार्थना पत्र भी बनवा लेते हैं। लोग राशन दुकानों में कार और जीप में आकर गरीबी रेखा का चावल उठाते दिखाई दे जाते हैं। पर, कहीं-कहीं आत्म सम्मान बचा हुआ है। ऐसा एक मामला फिंगेश्वर ब्लॉक के चरौदा ग्राम पंचायत में देखने को मिला। एक 60 साल का मनरेगा श्रमिक बंसी नहर मरम्मत के काम में लगा हुआ था। काम खत्म कर हाजिरी देते समय अचानक तबीयत बिगड़ी और वहीं उसकी मौत हो गई। नियम है मनरेगा का काम करने के दौरान यदि किसी की मौत हो जाती है तो उसके परिजनों को 25 हजार रुपए की सहायता मिलेगी। सरपंच और रोजगार सहायक मेडिकल सर्टिफिकेट की औपचारिकता पूरी करने के लिए जब मृतक के घर गए तो बंशी के बेटों ने किसी तरह की मदद लेने से मना कर दिया। उनका कहना था कि पिताजी की मौत स्वाभाविक थी। मजदूरी का काम करने की वजह से मत्यु नहीं हुई। वे कोई सहायता नहीं लेना चाहते। 60 वर्ष की उम्र में अगर कोई मनरेगा में मजदूरी करने जा रहा है तो उसके घर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी तो नहीं होगी। फिर भी बंसी के बेटों की नीयत नहीं डोली।
मेरा फोन नंबर अब भी वही...
लॉकडाउन के वक्त अभिनेता सोनू सूद की टीम ने हजारों लोगों की मदद की थी, जिसकी देश ही नहीं, बाहर भी चर्चा होती है। सोनू सूद से प्रेरित होकर देशभर में अनेक लोग कोविड पीडि़तों की मदद के लिये आगे आये। दूसरी लहर में ऑक्सीजन और बेड नहीं मिल पाने के कारण सैकड़ों लोगों ने जान गंवाई। अस्पतालों में तैयारी है पर कोई नहीं जानता कि तीसरी लहर में किस तरह की जरूरत पडऩे वाली है। हाल में सोनू सूद के प्रशंसकों ने उनसे पूछा कि क्या इस बार भी आप लोगों की मदद के लिये तैयार हैं? सोनू सूद ने जवाब दिया है कि कोरोना केस कितने भी बढ़ जायें, ईश्वर न करे कभी मेरी जरूरत पड़े लेकिन अगर कभी पड़ी तो याद रखना, मेरा फोन नंबर अभी भी वही है। गूगल सर्च करते ही आपको उनकी टीम का टोल फ्री नंबर और निजी वाट्सएप नंबर मिल जायेगा।
वैसे, छत्तीसगढ़ से तो सोनू सूद का खास रिश्ता है ही। उनका ससुराल रायपुर में है। एक माह पहले वे नायडू परिवार की एक शादी में रायपुर आये थे। वे रायपुर में धर्मादा अस्पताल भी खोलने जा रहे हैं। दावा है कि यह राजधानी का सबसे बड़ा अस्पताल होगा। खबर है, उन्हें चार एकड़ जमीन आवंटित करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
टिकट दिलाकर ही मानेंगे?
कालीचरण महाराज उर्फ अभिजीत के समर्थन में रायपुर कोर्ट के बाहर तो लोग खड़े ही थे, अब प्रदेश के बाहर भी उनके समर्थन में नारे लग रहे हैं। हरियाणा के गुडग़ांव जहां भाजपा की सरकार है, में नाथूराम गोडसे अमर रहे, कालीचरण जिंदाबाद के नारे लगे। महात्मा गांधी के बारे में कुछ कहने का साहस शायद नहीं जुटा पाये। बारिकी से देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदर्शन करने वाले 12-15 लोग ही थे। बताया यह भी जाता है कि पार्क और सडक़ पर नमाज पढऩे का जो लोग विरोध करते हैं वे ही इस प्रदर्शन में भी थे। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं ने कालीचरण के समर्थन में मोर्चा भी खोला। कई लोग कह रहे हैं कि एक खेमा कालीचरण को माफ करे या न करे, लेकिन अगले किसी चुनाव में टिकट दिलाने की कोशिश जरूर करेगा। इनको भरोसा कंगना रानौत को लेकर भी है। (rajpathjanpath@gmail.com)
राजघराने के झगड़े से याद आए शिवेन्द्र
खैरागढ़ राजपरिवार के रसूख में पिछले ढ़ाई दशक में संपत्ति और वैवाहिक कारणों से उपजे विवाद से लोगों में राजपरिवार के प्रति आदर भाव कम हुआ है। पिछले कुछ दिनों से पुरखों से विरासत में मिली जायदाद को लेकर जिस तरह से सडक़ पर दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह की पहली पत्नी पद्मा सिंह और दूसरी बीवी विभा सिंह के बीच झगड़ा सामने आया है उससे खैरागढ़ राजघराने के पूर्व सांसद शिवेन्द्र बहादुर की याद ताजा हो गई है। 80-90 के दशक में सांसद के तौर शिवेन्द्र के सियासी धाक के सामने हर किसी का सिर झुका रहता था। यही दबंगई शिवेन्द्र के लिए उस दौर में घातक साबित हुई जब उनकी धर्मपत्नी गीतादेवी सिंह ने आपसी अनबन के चलते यह ऐलान कर दिया कि शिवेन्द्र के 96 के लोकसभा चुनाव में हारने के बाद ही वे अपने बाल संवारेंगी। चुनाव से पहले गीतादेवी की इस कसम ने ऐसा असर छोड़ा कि सियासी नुकसान के रूप में शिवेन्द्र बहादुर को पराजय का मुंह देखना पड़ा। इस हार के बाद शिवेन्द्र का राजनीतिक सफर भी लगभग थम गया। वैसे खैरागढ़ राजघराने की बहू बनने के बाद से ही गीतादेवी और शिवेन्द्र बहादुर के रिश्ते तनाव भरे रहे। उनके मतभेद इस कदर थे कि गीतादेवी को डोंगरगढ़ के लाल निवास में शिवेन्द्र के जीते जी घुसना नसीब नहीं हुआ। शिवेन्द्र के खराब रिश्ते की वजह से गीता को महीनों गेस्ट हाऊस में अस्थाई ठिकाना बनाना पड़ा। अब फिर से खैरागढ़ में संपत्ति पर हक को लेकर छिड़ी जंग ने एक तरह से राजपरिवार के सदस्यों के राजनीतिक भविष्य पर संकट खड़ा कर दिया है।
गांजा ड्रग्स की लत की पहली सीढ़ी
सूबे में गांजा तस्करी के मामले में जिस तरह से उछाल आया उससे नारकोटिक्स के अफसर हैरानी में पड़ गए हैं। पिछले दिनों छत्तीसगढ़ पुलिस के अफसरों के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की एक बैठक गांजे पर केंद्रित रही। शाह के सामने गुजरे सात वर्षों में 8 गुना मादक पदार्थों की देश में खपत बढऩे को युवाओं के लिए खतरे की घंटी के मानकर नशीले उत्पादों के रोक के उपाय तलाशने पर जोर दिया गया। बताते हैं कि गांजे को ड्रग्स की लत की पहली सीढ़ी के रूप में लेते हुए नारकोटिक्स अमले को खास रणनीति के तहत काम करने का गृहमंत्री ने आदेश दिया है। सुनते हैं कि मौजूदा रफ्तार के अनुसार खपत होने से अगले 20 साल में युवा पूरी तरह से नशे के गिरफ्त में होंगे। वैसे में बड़े महानगरों में नशीली खानपान का चलन बढऩे से युवाओं की आने वाली पीढ़ी अभी से ही लडखड़़ा रही है। छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल ने भी व्यक्तिगत रूचि से उड़ीसा बार्डर पर गांजे की अवैध खेप को रोकने के लिए सख्ती दिखाने पर जोर दिया है। केंद्र के कहने पर अब नारकोटिक्स को एक्टिव कर नशे के कारोबार को रोकने के लिए देशव्यापी कदम उठाने के लिए आगे आया है।
पत्नी की अनुमति से पार्टी में एंट्री!
पुराने साल की विदाई और नए साल की स्वागत की तैयारियां चल रही है हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कुछ एक पाबंदियों लगाई गई है और निर्धारित मापदंड तथा अनुमति के साथ ही पार्टी को मंजूरी मिल रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर कोरोना के कारण कोई रोक-टोक तो है नहीं, बाजजूद इसके सोशल मीडिया में नए साल की पार्टी में शामिल होने के लिए अनुमति पत्र वायरल हो रहा है। यह अनुमति पत्र भी काफी रोचक है। जिसमें खाने-पीने के डिटेल के साथ पत्नी से अनुमति मिलने के बाद पार्टी में एंट्री का प्रावधान रखा गया है।
नये साल का नया निमंत्रण..
असम पुलिस ने कल सुबह अपने सोशल मीडिया पेज पर एक धमाकेदार निमंत्रण पत्र पोस्ट किया। मजनून यह था कि नए साल के मौके पर हमारा मेहमान बनने की कोशिश ना करें। हमारे यहां लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले, पीकर चलाने वाले और दूसरी तरह से शांति भंग करने वालों की फ्री एंट्री है। जो आएंगे उनके लिए डीजे लॉकअप में होगा, केक की जगह कॉपकेक मिलेगा और मिठाई की जगह कस्टडी मिलेगी। इसके कुछ घंटे बाद बिलासपुर पुलिस ने भी हु-ब-हू निमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल किया। बस जगह और फोन नंबर बदल दिये गये। कोई बात नहीं, अच्छी चीजों का अनुसरण किया जाये तो उसे नकल नहीं प्रेरणा मानकर चलना चाहिये।
झारखंड का सस्ता पेट्रोल..।
पड़ोसी राज्यों की लोक-लुभावन घोषणायें एक दूसरे को प्रभावित करती हैं। अब धान के दाम को लीजिये, यूपी, झारखंड, मध्यप्रदेश से धान लाकर छत्तीसगढ़ में बेचा जाता है क्योंकि वहां इसके दाम तीन से पांच सौ रुपये तक कम हैं। अब झारखंड ने घोषणा की है कि वह नये साल से पेट्रोल के दाम 25 रुपये कम करने जा रही है। यह बीपीएल कार्ड धारक दुपहिया वाहनों को मिलेगा। इसकी भी लिमिट महीने में 10 लीटर की होगी। बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको 10 लीटर पेट्रोल की जरूरत नहीं पड़ती। वे अपने बीपीएल कार्ड का इस्तेमाल कर इससे कमाई कर सकते हैं और छत्तीसगढ़ में भी पेट्रोल की तस्करी हो सकती है। छत्तीसगढ़ ने पंजाब आदि राज्यों से दबाव पडऩे के बाद थोड़ा सा वैट घटाया पर कीमत अब भी काफी अधिक है।
इधर आंध्रप्रदेश में यदि अगले चुनाव में भाजपा की सरकार बन गई तो वहां शराब 50 से 75 रुपये में बिकेगी। पार्टी की प्रदेश इकाई प्रमुख सोमू वीरराजू ने यह ऐलान किया है। अभी छत्तीसगढ़ सरकार मध्यप्रदेश से होने वाली शराब की तस्करी को ही थाम नहीं पाई है। यदि आंध्र में भाजपा आ गई तो वहां से भी तस्करी होने लगेगी।
नये साल पर महामारी की आहट
सन् 2020 में जब पहली बार महामारी की लहर आई तो लोग मना रहे थे कि किसी तरह से यह मनहूस साल बीते और 2021 में कुछ अच्छा हो। पर इस साल दूसरी लहर का कहर बरपा। सितंबर के बाद संक्रमण के कम मामले आने लगे। रेल, बस, मार्केट, मॉल, स्कूल, दफ्तर सब दो तीन माह से अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ रही थी। पर कैलेंडर से भरोसा उठ रहा है। महामारी का साल शुरू होने या खत्म होने से कोई लेना-देना नहीं है। नये साल का जश्न मनाने के लिये होटल, रिसार्ट लोगों ने बुक कराये हैं। अधिकांश रिजर्व फारेस्ट और टूरिज्म के होटल हाउसफुल हो चुके हैं। ऐसे में जब जिलों में लगातार केस बढऩे की खबर हो, अकेले राजधानी में 5 कंटेनमेंट घोषित कर दिये गये हों, तब फिर आशंका यही घेर रही है कि सन् 2022 की शुरुआत कम से कम महामारी को लेकर तो अच्छी नहीं होने वाली।
आग का हस्तांतरण...।
बस्तर के भीतरी इलाकों में चूल्हे की आग जलाने के लिये माचिस का उपयोग न के बराबर होता है। घरों के चूल्हों में जलाई गई आग कभी नहीं बुझाई जाती। यदि बुझ भी गई तो पड़ोसी के घऱ से खप्पर या पेड़ की छाल से आ जाती है। आपसी रिश्तों में गर्माहट पैदा करने वाली आग होती है यह..।
बुरे फंसे नेताजी
छत्तीसगढ़ में धर्म संसद कांग्रेस नेताओं की गले की फांस बन गई है, क्योंकि इस धर्म संसद के आयोजन समिति में तमाम कांग्रेस नेताओं के नाम है। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के कालीचरण गांधी के बारे में भड़ास निकालकर चले गए। कांग्रेसी आपस में कानाफूसी कर रहे हैं कि कांग्रेस नेताओं ने आखिर कालीचरण को बिना परखे बुलाय़ा ही क्यों ? कांग्रेस कौशल्या मंदिर, राम वन गमन पथ और गोधन जैसी योजनाओं के जरिए बीजेपी के हार्डकोर मुद्दों को छिनने की कोशिश में है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि इन मुद्दों को छोडक़र कांग्रेस को धर्म संसद के आयोजन की आवश्यकता क्यों पड़ गई ? कुछ का कहना है कि कांग्रेसियों ने उत्साह में धर्म संसद का आयोजन कर बीजेपी से धार्मिक मुद्दे को भी हथियाने की योजना बनाई थी, लेकिन मामला पूरा उलटा पड़ गय़ा है। अब कांग्रेस के बड़े नेता आयोजन मंडल से भी सवाल-जवाब कर रहे हैं। विवादित बयान के बाद तमाम टीवी डिबेट में धर्म संसद में प्रमुख भूमिका निभाने वाले कांग्रेस नेता को ही बुला रहे हैं। वे ऐसे सवालों से घिर रहे, जिसका न तो जवाब देते बन रहा है और न ही सवाल करते। कांग्रेस के दूसरे प्रवक्ता इस मुद्दे से कन्नी काटते ही नजर आ रहे हैं। बेचारे नेताजी अच्छा करने के चक्कर में ऐसे फंसे जैसे सर मुंडवाते ही ओले गिर गए हों।
एक बाघ के कितने ठिकाने?
एक जैसा जंगल, एक जैसे बाघ और एक जैसे दूसरे जंगली प्राणी। आसानी से लोग भांप नहीं पाते। और जाने अनजाने में बड़े-बड़े मीडिया संस्थान भी बिना तहकीकात किए गलतियां कर जाते हैं। कई बार यह जानबूझकर होती है तो कई बार सच्चाई परखने के लिए कोशिश नहीं की जाती। दरअसल, वन्य जीवन, जीवों व बाघों का पढ़ा जाना, देखा जाना रोचक, रोमांचक होता है। दर्शक, पाठक भी ज्यादा छानबीन नहीं कर पाते हैं।
अभी खबर है कि सोमवार के दिन राजधानी के कई अखबारों में एक खबर छपी कि इंद्रावती टाइगर रिजर्व में एक बाघिन को तीन शावकों के साथ देखा गया है। दरअसल या कई महीने पुरानी तस्वीर है और सोशल मीडिया पर अलग-अलग जगह की बताकर छपती रही है। यहां तक कि देश के जाने-माने चैनल भी इसे अलग-अलग जगहों का बताकर टेलीकास्ट करते रहे।
इस साल 25 मार्च 1921 को चंपावत खबर, यूट्यूब चैनल ने बाघिन और उनके शावकों का यही वीडियो अपलोड किया और बताया कि यह टनकपुर, उत्तराखंड के ककराली गेट के पास का वीडियो है। इसी वीडियो को नवंबर महीने में भी पेंच नेशनल पार्क का बताकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। एबीपी न्यूज़ ने 11 दिसंबर को इस को सोनभद्र कोयला खदान के पास का वीडियो बता कर प्रसारित किया। इसी दिन नवभारत टाइम्स ने इस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर भी साझा किया। 16 दिसंबर को ज़ी न्यूज़ ने भोपाल के केरवा डैम के पास बताकर यही वीडियो डाली। ताजा-ताजा 28 दिसंबर को पहाड़ न्यूज़ नाम के यू-ट्यूब चैनल ने इसे नैनीताल का बताकर साझा किया। संभवत: व्हाट्सएप पर यह वीडियो इधर उधर फैलती रही और बड़े-बड़े अखबारों, चैनलों ने इसे जस का तस ले लिया होगा। जरूरी नहीं यह सिलसिला यहीं रुक जाये, आगे भी किसी नई जगह को इन बाघ व शावकों का ठिकाना बताया जा सकता है।
हिंदू सेना में कांग्रेस एमएलए
देश में हिंदुत्ववादी और हिंदूवादी को लेकर राहुल गांधी द्वारा चलाई गई बहस और राजधानी रायपुर में हुए धर्म संसद से मचे बवाल से बेपरवाह मनेंद्रगढ़ से कांग्रेस के विधायक डॉ विनय जायसवाल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इसमें वे हिंदू सेना के एक कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति दिखाई जा रही है। इसे ताजा तस्वीर बताई जा रही है। दरअसल, दोनों ही वाकयों से यह ज्यादा जरूरी हो गया है कि देशवासियों, विरोधी दलों और आम लोगों से पहले राहुल गांधी अपनी पार्टी के लोगों को ही हिंदू और हिंदुत्व का मतलब समझा लें, यह जरूरी होगा।
छत्तीसगढ़ की वन औषधियों पर स्टडी
छत्तीसगढ़ की वन औषधि संपदा को एक नया मुकाम हासिल हुआ है। देश में पहली बार किसी केंद्रीय विश्वविद्यालय ने इसके लिए अपने संस्थान में स्वदेशी ज्ञान अध्ययन केंद्र शुरू किया गया है। डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर में स्थापित इस केंद्र में छत्तीसगढ़ की पारंपरिक औषधियों पर आधारित चिकित्सा पद्धति और वैद्यकीय ज्ञान का अध्ययन होगा। इस शिक्षा पद्धति की वैज्ञानिकता और दुर्लभ औषधियों के संरक्षण तथा संवर्धन का काम भी अध्ययन केंद्र करेगा। 2 साल पहले इसी विश्वविद्यालय में जनजाति पारंपरिक ज्ञान विज्ञान विषय पर एक राष्ट्रीय सेमिनार हुआ था जिसमें छत्तीसगढ़ के 36 वैद्यों ने भाग लिया था। तब विश्वविद्यालय परिसर में 1200 औषधीय पौधे रोपित भी किए गए थे और 125 जड़ी बूटियों का प्रदर्शन भी शामिल किया गया था। अपने राज्य में औषधि पादप बोर्ड का गठन भी किया गया है। कई दवाओं के पेटेंट का काम भी शुरू किया गया है। बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ के एकमात्र केंद्रीय विश्वविद्यालय में भी वैद्यकीय ज्ञान पर शोध की योजना बनाई गई थी, लेकिन वह किसी मुकाम पर नहीं पहुंच पाई। अब राज्य के बाहर इसकी पूछ-परख हुई है।
शराबबंदी कानून पर सीजेआई..
भारत के प्रधान न्यायाधीश एन वी रमणा ने कहा है कि बिहार में लागू शराबबंदी कानून अदूरदर्शी है। उन्होंने लॉ मेकिंग पर एक व्याख्यान में इसका जिक्र करते हुए कहा कि इसके चलते हाईकोर्ट में जमानत आवेदनों की बाढ़ आ गई है। ऐसे कानूनों की वजह से कोर्ट पर अतिरिक्त भार पड़ता है और सुनवाई के अभाव में अन्य मामले लंबित होते चले जाते हैं। आरजेडी जो वहां की नीतिश सरकार की विपक्षी पार्टी है, के नेता कह रहे हैं कि शराबबंदी के चलते राज्य में एक समानान्तर इकॉनामी खड़ी हो गई है। माफिया तो खुले आम शराब की तस्करी कर रहे हैं पर गरीब लोगों को जेल जाना पड़ रहा है।
दरअसल, शराबबंदी पर ढीले कानून का मतलब है उसका विफल हो जाना, और कड़े कानून का मतलब है, पुलिस को मोटी रिश्वत का रास्ता मिलना। या फिर, आसानी से जमानत नहीं मिलना और हाईकोर्ट की शरण में जाना।
शराबबंदी छत्तीसगढ़ सरकार का एक बड़ा चुनावी मुद्दा था। भाजपा आये दिन इसे लागू नहीं करने पर उसे घेर रही है। ऐसे में सीजेआई के बयान को सामने रखकर छत्तीसगढ़ सरकार अपने बचाव में कुछ बयान चाहे तो दे सकती है।
बाबा की जयंती पर करियर मेला
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने पिछड़े और दलित समाज के लिये शिक्षा को सबसे जरूरी बताया था। इसलिये, यह कोई अचरज की बात नहीं है कि देश के अलग-अलग हिस्से में उच्च पदों पर बाबा के अनुयायी बैठे हैं। बाबा के संदेश को उन्होंने अच्छी तरह अपनाया और समाज में अपनी जगह अपने परिश्रम से बनाई। छत्तीसगढ़ में भी गुरु घासीदास की अनुयायी पीढ़ी में यह बदलाव दिख रहा है। आम तौर उत्सव, जुलूस, पूजा, रैलियां तो गुरु घासीदास जंयती पर रखी ही जाती हैं, पर कुछ हटकर भी काम किये गये। जैसे मस्तूरी ब्लॉक के लोहर्सी ग्राम में सतनामी समाज के युवाओं ने इस उत्सव के दौरान करियर मार्गदर्शन मेला लगाया। दो दिन तक विशेषज्ञों ने शिक्षा, रोजगार और व्यवसाय से जुड़े युवाओं की अनेक जिज्ञासाओं का समाधान किया। सैकड़ों लोगों ने इसका लाभ उठाया। यह पिछड़े समाज की नई पीढ़ी में बदलाव का एक अच्छा उदाहरण।
नक्सल ऑपरेशन में महिला आईपीएस
साल 2021 तीन महिला आईपीएस अधिकारियों की उपलब्धियों को अलग तरह से गिना जा रहा है। एक वेबसाइट के अनुसार इनमें एक तो रंजीता शर्मा हैं जिन्हें इस साल 6 अगस्त को सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस अकैडमी के 72वें दीक्षांत समारोह में स्वार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। पहली बार यह अवार्ड किसी महिला आईपीएस को मिला। दूसरी आईपीएस अधिकारी नीना सिंह हैं। राजस्थान में कोई महिला पहली बार महानिदेशक के पद पर पहुंची। तीसरी हैं अंकिता शर्मा। दुर्ग जिले की आईपीएस अंकिता शर्मा को होम कैडर छत्तीसगढ़ मिला है। जून माह के आखिर तक वे रायपुर में सिटी एसपी थीं। उसके बाद नक्सल प्रभावित बस्तर जिले का एएसपी बना दिया गया। उन्हें ऑपरेशन बस्तर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बस्तर के कई नक्सली मुठभेड़ में वह शामिल ही नहीं बल्कि आगे रहती हैं। कहां जा रहा है कि पहली बार किसी महिला आईपीएस को नक्सल ऑपरेशन की कमान सौंपी गई है। सन 2018 बैच की अंकिता शर्मा के पति भारतीय सेना में कैप्टन हैं। उन्होंने शादी के बाद ही आईपीएस एग्जाम क्लियर किया था।
इसी साल 26 जनवरी को रायपुर में पुलिस ग्राउंड में उन्होंने परेड का नेतृत्व भी किया था। रायपुर में रहते हुए उन्होंने अपने सीएसपी दफ्तर में ही रविवार को यूपीएससी दिलाने की इच्छुक युवाओं की काउंसलिंग भी शुरू की थी। एक बार उनकी चर्चा तब भी हुई थी जब उन्होंने विधायक शकुंतला साहू को उनकी औकात वाली बात पर पलट कर जवाब दे दिया था। महिला आईपीएस अधिकारियों की उपलब्धियों में अपने छत्तीसगढ़ से भी एक अधिकारी का नाम लिया जा रहा है, यह उल्लेखनीय है।
जल्दी घर लौटने के दिन
छत्तीसगढ़ में इन दिनों जिस तरह कड़ाके की ठंड पड़ रही है, बाइक और साइकिल पर चलने वाले लोग शाम के वक्त घर जल्दी पहुंचना चाहते हैं। अब इसकी एक बड़ी वजह और सामने आ रही है। वह है कई शहरों में स्ट्रीट लाइट का गुल हो जाना।
एक मोटे आंकड़े के मुताबिक विद्युत वितरण कंपनी को प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकायों से 350 करोड़ रुपए बिजली बिल का बकाया वसूल करना है। अकेले बिलासपुर नगर निगम के खाते में 57 करोड़ रुपए की उधारी दर्ज है। यहां बार-बार स्ट्रीट लाइट बंद की जा रही है और कभी कलेक्टर, तो कभी नगर निगम के आयुक्त अनुनय विनय कर जन सुविधाओं का हवाला देते हुए बिजली आपूर्ति शुरू करा रहे हैं। सडक़ों पर अंधेरा होने के कारण लोगों को जल्दी घर लौटने में ही भलाई दिख रही है। हालांकि जिन्हें रात की ड्यूटी करनी है, यात्रा करनी है, उन्हें निकलना पड़ रहा है।
नगरीय निकायों का बकाया बिल केवल स्ट्रीट लाइट का नहीं है बल्कि जलापूर्ति और दफ्तरों की बिजली पर चलने वाले मीटर से भी बढ़ता जा रहा है। अभी बात वहां सप्लाई बंद करने तक नहीं पहुंची है क्योंकि वे निहायत जरूरी सेवाओं में शामिल हैं।
वैसे नगरीय निकायों की माली हालत तो कर वसूली में अपेक्षित सफलता नहीं मिलने के कारण बार-बार खराब होती रहती है पर दूसरे सरकारी विभागों का बिल भी लंबा चौड़ा बाकी है। इनमें पुलिस विभाग भी शामिल है। अभी बिजली विभाग के अफसरों ने इधर हाथ डालने के बारे में नहीं सोचा है। कोई वजह होगी।
पीएससी की तैयारी और गांजा
जांजगीर-चांपा इलाके के दो ऐसे युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो खास तौर पर पीएससी कोचिंग के लिए बिलासपुर में रहते हैं।
इन लोगों से गांजा बरामद किया गया है। पूछताछ में इन युवकों ने बताया कि जेब खर्च निकालने के लिए उनको ऐसा करना पड़ रहा है। प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने की मंशा रखने वाले युवकों का अपराध की दुनिया में लिप्त होना यह बताता है कि युवा पीढ़ी कठिन दौर से गुजर रही है।
जांजगीर-चांपा इलाके के दो ऐसे युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो खास तौर पर पीएससी कोचिंग के लिए बिलासपुर में रहते हैं।
इन लोगों से गांजा बरामद किया गया है। पूछताछ में इन युवकों ने बताया कि जेब खर्च निकालने के लिए उनको ऐसा करना पड़ रहा है। प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने की मंशा रखने वाले युवकों का अपराध की दुनिया में लिप्त होना यह बताता है कि युवा पीढ़ी कठिन दौर से गुजर रही है।
एक और पदयात्रा राजधानी की ओर
बीते 3 महीनों के भीतर यह तीसरी पदयात्रा है जो राजधानी पहुंचने वाली है। कड़ाके की ठंड के बीच लंबी पदयात्रा कर अपनी मांगों को सरकार के सामने रखने का संघर्ष आसान नहीं है। यह गांधीवादी रास्ता है। इस बार बस्तर से स्कूली सफाई कर्मचारियों का पैदल मार्च शुरू हुआ है। उनका सफर 8 दिन पूरा कर चुका हूं है और अब वे बालोद जिले से आगे बढ़ गए हैं। उनकी मांग सेवाओं को नियमित करने की है। मौजूदा सरकार के अनेक चुनावी वायदों में से एक यह भी रहा है। राजधानी पहुंचने के बाद क्या वे अपने उद्देश्य को पूरा करा पाएंगे?
चंदा के कारण गए काम से
स्व पवन दीवान अपनी बेबाकी और साफगोई के लिए खासे जाने जाते रहे हैं। कविताओं और कथाओं में उनके व्यंग्य न केवल लोगों को गुदगुदाते थे, बल्कि समाज की बुराइयों के खिलाफ सोचने के लिए विवश भी करते थे। एक थी लडक़ी मेरे गांव में चंदा उसका नाम था... कविता के जरिए उन्होंने छत्तीसगढ़ी महतारी का वर्णन किया, हालांकि लोगों ने कविता के मर्म को नहीं समझा और इसे अलग रूप दे दिया। चुनाव के दौरान इस कविता की पात्र चंदा को बड़ा मुद्दा बनाया गया, जिसकी वजह से वे चुनाव हार भी गए। पवन दीवान की बेबाकी का इसका बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है कि उन्होंने अपनी हार पर ही कविता लिख डाली और स्वीकार किया कि इस बार के चुनाव में हम गए काम से, बदनाम कर दिया चंदा के नाम से। खैर, ये तो बात हुई पवन दीवान की सरलता की, लेकिन आजकल के नेता क्या इतनी साफगोई से बातों को स्वीकार कर पाते हैं ? छत्तीसगढ़ में हाल ही में नगरीय निकाय के चुनाव हुए हैं, जिसमें खुलकर चंदा-चकारी हुई है। कुछ जगहों पर चंदे के कारण विवाद की भी नौबत आ गई थी, तो कई जगहों पर चुनावी मुद्दा भी बना। बीरगांव के चुनाव में तो कुछ प्रत्याशियों ने अपने करीबियों के बीच हार का ठीकरा चंदे पर फोड़ा है। ऐसे में उन्हें भी पवन दीवान की तरह चंदे की बदनामी का रहस्य सार्वजनिक जगहों पर खोलना चाहिए।
मलाईदार में मलाई नहीं
कलेक्टरी के बाद आईएएस अफसरों की पहली पसंद मलाईदार विभाग होती है। ऐसे अफसर कम ही होते हैं, जिन्हें आसानी से मनपसंद मलाईदार विभाग में पोस्टिंग मिले। सभी जानते हैं कि इसके लिए खूब पापड़ बेलने पड़ते हैं, लेकिन एक बार पोस्टिंग मिल गई तो मत पूछिए। चारो तरफ से मलाई ही मलाई मिलती है, पर मलाईदार विभाग में पोस्टिंग पाकर भी एक आईएएस को मलाई तो दूर रूखा-सूखा भी नसीब नहीं हो रहा है। दरअसल, साहब को पोस्टिंग पारिवारिक संबंधों के कारण मिली, लेकिन मलाई से दूर रखा गया। बात तो सही है कि मलाई के कारण पारिवारिक संबंधों में खटास आ सकती है। इसलिए मलाई निकालने का जिम्मा दूसरे अफसर को दिया गया, ताकि दूध का दूध और मलाई का मलाई हो सके।
नशे से निजात के लिये सांता
त्योहारों को सामाजिक प्रतिबद्धता के साथ जोडऩे का असर अलग दिखाई देता है। कोरिया बैकुंठपुर जिले की पुलिस नशा मुक्ति के लिए अभियान जोर-शोर से चला रही है। पिछले हफ्ते एक शॉर्ट फिल्म भी रिलीज की गई थी। महिलाएं विशेषकर इसमें बढ़-चढक़र भाग ले रही हैं। उन्होंने जगह-जगह लोगों को वॉल पेंटिंग के जरिए जागरूक करने का काम हाथ में ले रखा है। क्रिसमस के मौके पर एक निजात रथ तैयार किया गया और उसमें सवार सांता क्लॉस सबको क्रिसमस की बधाई तो दे ही रहे थे बच्चों को कैंडी, मिठाइयां भी बांटे। उन्होंने इस रथ में ड्रग्स और नारकोटिक्स के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के बारे में लोगों को बताया और नशे से दूर रहने की नसीहत दी।
एसपी के कुक रहे ठेकेदार की शाही शादी
रमन सरकार में एसपीओ रहे और कभी बीजापुर एसपी के कुक का काम कर चुके सुरेश चंद्राकर की शाही शादी इन दिनों चर्चा में है।
उन्होंने अपनी दुल्हन रेणुका से किया वायदा निभाया और उसे जगदलपुर से लाने के लिए हेलीकॉप्टर भेजा। बताते हैं कि नाचने गाने के कार्यक्रम में यूक्रेन से 31 नृत्यांगनाएं बुलाई गई थी। मुंबई से भी डांस की टीम पहुंची।
सुरेश चंद्राकर की कामयाबी का दिलचस्प किस्सा है। बताते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के चलते इन्हें सरकारी नौकरी छोडऩी पड़ी। इसके बाद उन्होंने सडक़-भवन बनाने का ठेका लेना शुरू किया। पूर्व सीएम के एसपीओ और तत्कालीन एसपी के घर तक पहुंच होने की वजह से अधिकारी कर्मचारी इनका भरपूर सहयोग करने के लिए सामने आए। खास बात यह भी थी कि ऐसे इलाके में वह काम करते हैं जहां दूसरे ठेकेदार हिंसा के डर से आगे नहीं आते हैं। देखते देखते उसने बड़ी हैसियत हासिल कर ली। चर्चा है उसके अनुसार शादी में ही करीब 10 करोड़ रुपए खर्च किये गए।
कुत्ते के मालिकों से...
कुत्ते पालने के शौकीन लोग रोज सुबह-शाम कुत्तों को खाना खिलाने के बाद उन्हें पखाना करवाने बाहर ले जाते हैं और सडक़ पर या दूसरे लोगों के घरों के सामने उन्हें पखाना करवा कर वापिस ले आते हैं। नतीजा यह होता है कि जब लोग अपने घर के सामने गाड़ी रोकते हैं तो वहां गंदगी बिखरी हुई रहती है और अगर ध्यान ना रहा तो जूतों के साथ वह घर के भीतर भी चली जाती है। हिंदुस्तान के कुछ अधिक असभ्य शहरों में म्युनिसिपल ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाती है लेकिन छत्तीसगढ़ इस किस्म की सामाजिक जागरूकता से मुक्त है। ऐसे में रायपुर के एक मेहनती वार्ड मेंबर अमर बंसल ने समता कॉलोनी, चौबे कॉलोनी जैसे अपने वार्ड के इलाकों में ऐसे कुत्ता मालिकों के लिए एक किस्म से एक चेतावनी जारी की है और इसमें लोगों से भागीदारी की उम्मीद भी की है कि लोग ऐसे कुत्ता मालिकों की फोटो भेजें ताकि उन्हें उजागर किया जा सके। और घंटे भर के भीतर ही ऐसे एक कुत्ता मालिक के नाम के साथ शिकायत आ भी गई है। ऐसी जागरूकता अगर काम करे तो कुत्ते घुमाने के शौकीन लोग उनका पखाना उठाने की आसान सी चीज लेकर चलेंगे और एक सामाजिक जिम्मेदारी आएगी।
आत्मानंद स्कूल का फरमान
होली, दीवाली, क्रिसमस, ईद जो लोग मिल-जुलकर मनाते हैं वे उस धर्म में शामिल नहीं हो जाते। वे इन त्यौहारों को साझी संस्कृति का हिस्सा मानते हैं। साथ मनाते हैं क्योंकि इससे आपस में प्रेम और भाईचारा बढ़ता है। स्वामी आत्मानंद स्कूल बस्तर से एक वैकल्पिक सुझाव दिया गया है कि बच्चे सांता क्लास की वेशभूषा में आयें, जिनके पास नहीं वे स्कूल की ड्रेस पहनकर आयें। क्रिसमस की बधाई वाला यू-ट्यूब का एक लिंक भी पालकों को स्कूल की तरफ से भेजे गये संदेश में है। इसे विवाद का मुद्दा बना लिया गया है। यह आधार देते हुए अभाविप ने कलेक्टर से शिकायत की है कि बस्तर में धर्मांतरण जोरों पर है और ऐसे में धर्म विशेष को बढ़ावा देने वाला कार्यक्रम असंवैधानिक है।
अब बच्चों को यह तो नहीं सिखाया जा सकता कि दूसरे धर्मों के लोग किसी और टापू में रहते हैं, इस देश में नहीं। उनकी तरफ नजर भी नहीं उठाना। उनके किसी जश्न में शामिल नहीं होना।
व्यक्ति को व्यक्तित्व, स्वामी को स्वामित्व की तरह हिंदू को हिंदुत्व बताने वालों के लिये यह सटीक उदाहरण है कि हिंदूवादी होने और हिंदुत्ववादी होने में फर्क क्या है।
सरकारी बैंकिंग सेवा का हाल..
डियर कस्टमर, योर ट्रांजेक्शन इज फेल्ड। सरकारी बैंकों की नेट बैंकिंग के जरिये आप ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने की कोशिश करें तो अक्सर यही जवाब स्क्रीन पर आता है। वह भी उबाऊ, लंबी औपचारिकतायें पूरी करने के बाद। पहले आईडी पासवर्ड, लॉगिन कैप्चा, फिर ओटीपी, फिर किस मद से पैसा भेजना है-एनईएफटी, आरटीजीएस जैसे कई ऑप्शन। दो बार एकाउंट नंबर टाइप करिये फिर एकाउंट होल्डर का नाम, फिर ट्रांजेक्शन पासवर्ड, फिर से ओटीपी और फिर.. लॉगिन फेल्ड। फिर से वही प्रक्रिया दोहराइये।
कहा जाता है कि इतनी लंबी प्रक्रिया की वजह आपके खाते की सुरक्षा को बताया जाता है। दूसरी तरफ मोबाइल पकडिय़े, यूपीआई एप खोलिये..। एक मिनट से भी कम समय में जिसे पैसे भेजना हो, ट्रांसफर कर दीजिये।
यूपीआई सेवायें देने के लिये सरकार ने भीम ऐप लांच की पर, प्राइवेट में पहले केवल पेटीएम था। अब दर्जनों प्लेयर हैं। यहां तक कि अमेजॉन और वाट्सअप से भी भेज सकते हैं। ज्यादातर लोग इन्हीं प्राइवेट कंपनियों का इस्तेमाल करते हैं। वे भीम की सेवा से भी संतुष्ट नहीं हैं।
सवाल यह है कि निजी कंपनियों के हाथ में जो तकनीक है वे सरकारी बैंकों में क्यों नहीं अपनाई जाती? सरकारी बैंकों के कर्मचारियों ने कुछ दिन पहले हड़ताल की। इन्होंने बताया कि ट्रांजेक्शन में निजी कंपनियां करोड़ों रुपये रोजाना कमाई कर रही हैं। बस, यह एक छोटा सा उदाहरण है कि सरकारी बैंकों को किस-किस तरह से डुबाने की साजिश हो रही है।
सरहदों पर कड़ाई से रुकी धान की तस्करी
बलरामपुर है तो जिला छोटा लेकिन इसकी सीमायें तीन राज्यों झारखंड, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश से जुड़ी हुई हैं। यहां अभी भी छुटपुट नक्सल वारदातें होती रहती हैं। इसके चलते वैसे भी सीमाओं पर निगरानी में कसावट रहती है। इसका फायदा दूसरे राज्यों से आने वाले धान को जब्त करने की कार्रवाई में भी यह दूसरे सीमावर्ती जिलों से आगे चल रहा है। मिले आंकड़ों के अनुसार अब तक 30 लाख 50 हजार से अधिक का धान जब्त किया जा चुका है और इन्हें ढोकर लाने वाली 20 गाडिय़ों को भी पकड़ा गया है। यह धान करीब 1550 क्विंटल है। इसका असर ये हुआ है कि दूसरे राज्यों का धान आना कम हो गया है।
ठेकेदार की शाही शादी
बस्तर के एक जिले के ठेकेदार की शाही शादी की खूब चर्चा हो रही है। ठेकेदार ने अपनी प्रेमिका से ब्याह रचाने के लिए चापर तक किराये पर ले लिया। कुछ लोग तो इसे बस्तर की सबसे महंगी शादी बता रहे हैं। कहा जा रहा है कि ठेकेदार को कुछ दिन पहले ही सडक़ निर्माण के एवज में 17 करोड़ का चेक मिला था। और जब पैसा भरपूर हो तो शौकीन लोग खर्च करने में गुरेज नहीं करते हैं।
सुनते हैं कि ठेकेदार कुछ साल पहले तक एक पुलिस अफसर का खानसामा था। और फिर धीरे से नक्सलगढ़ में सडक़ निर्माण के काम में उतर आया और देखते ही देखते इतना कुछ हासिल कर लिया, जिसकी चर्चा बस्तर के बाहर भी होने लगी है। चाहे कुछ भी हो ठेकेदार की दिलेरी की दाद देनी पड़ेगी।
खैरागढ़ के नतीजे
खैरागढ़ में भाजपा के बराबर सीट मिलने से कांग्रेस के नेता खुश हैं। चुनाव प्रचार शुरू होने से पहले तक तो खैरागढ़ में खाता खुलने की स्थिति नहीं थी। दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह के करीबी असमंजस में थे। ऐसे में पापुनि के चेयरमैन शैलेष नितिन त्रिवेदी को कांग्रेस ने चुनाव संचालन की जिम्मेदारी दी।
शैलेष के बाद गिरीश देवांगन भी वहां गए। आदिवासी वोटरों को कांग्रेस के पाले में करने के लिए विधायक इंदरसिंह मंडावी को भी प्रचार में झोंका गया। मंत्री रूद्रकुमार गुरु, विधायक कुंवर सिंह निषाद ने भी वहां प्रचार किया। और आखिरी में सीएम ने सभा लेकर खैरागढ़ को जिला बनाने का वादा किया। यह मास्टर स्टोक साबित हुआ, और फिर माहौल बदल गया। कांग्रेस को 10 वार्ड में सफलता मिली, जो कि भाजपा के बराबर है, और अब जिला बनाने की घोषणा से स्थानीय लोग खुश हैं। इससे प्रेरित होकर भाजपा के कुछ पार्षद अध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस का साथ दे दें, तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए।
भाजपा की रणनीति फ्लॉप
निकाय चुनाव में भाजपा की रणनीति बुरी तरह पिट गई। चार बड़े नेता धरमलाल कौशिक, अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल और संतोष पांडेय को एक-एक निगम का प्रभारी बनाया गया था। चारों जगह भाजपा को बहुमत नहीं मिल पाया। अलबत्ता, बृजमोहन अग्रवाल की अगुवाई में भाजपा ने भिलाई-चरौदा में पिछले चुनाव से बेहतर प्रदर्शन किया है।
बृजमोहन भिलाई-चरौदा के चुनाव संचालन की जिम्मेदारी दी गई थी। पिछले चुनाव में सरकार रहते भाजपा को यहां 13 वार्डों में जीत मिली थी। इस बार परिस्थिति अनुकूल न होने के बावजूद पार्टी ने पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन किया है। अर्थात 15 वार्डों में भाजपा को जीत मिली है। बृजमोहन सीएम के इलाके में कांगे्रस को बहुमत मिलने से रोकने में सफल रहे हैं। अब बृजमोहन और भाजपा की कोशिश है कि निर्दलियों का साथ लेकर मेयर नहीं तो कम से कम सभापति बन जाए। देखना है कि आगे-आगे होता है क्या।
गौरेया चहचहा रही आंगनों में
एकादशी और उसके बाद अगहन, फिर कार्तिक पूर्णिमा। छत्तीसगढ़ में जितने पर्व आते हैं धान की बालियों को आकर्षक स्वरूप देने की परंपरा साथ-साथ चलती है। ये तोरण घरों में, आंगन में महीनों लटके रहते हैं। चिडिय़ा उडक़र आती है। धान चोंच में दबाती और फुर्र हो जाती है। छत्तीसगढ़ में अन्य पक्षियों की तरह गौरेया की भी चहचहाहट कम सुनने को मिल रही है। पर इन दिनों वे घरों-आंगनों में धान की बालियों का रस लेने मंडराती दिख जाती हैं।
टाइगर हैं भी और नहीं भी..
वन अफसरों के लिये किसी अभयारण्य को टाइगर का मूवमेंट का बताया जाना उतना ही जरूरी है जितना कहीं-कहीं पुलिस के लिये अपने इलाके को नक्सल प्रभावित या अशांत बताया जाना। इस बार आजादी के अमृत महोत्सव के सिलसिले में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण विभाग ने वन विभाग को टास्क दे रखा है। देश के सभी 51 टाइगर रिजर्व से वन कर्मचारियों का जत्था निकलेगा और ये उन 9 टाइगर रिजर्व इलाकों में पहुंचेंगे, जिसका निर्माण सन् 1973 में सबसे पहले हुआ था। इनमें उदंती सीतानदी अभयारण्य भी शामिल है। पत्रकारों को इस बात कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सीसीएफ राजेश पांडेय ने यह भी स्वीकार कर लिया कि उदंती में एक भी टाइगर नहीं है, लेकिन तुरंत ही बात यह कहते हुए संभाली कि 4-5 टाइगर आसपास के दूसरे अभयारण्यों से आवाजाही करते हैं। इस तरह से टाइगर का नहीं होना मानते हुए भी मान लिया कि टाइगर हैं। दहशत बनी रहे, जंगल बचा रहे, बजट मिलता रहे, खर्च होता रहे।
दस दिन पहले कमिश्नर को हटाना
सरगुजा की संभागायुक्त जिनेविवा किंडो को रिटायरमेंट के दस दिन पहले हटा दिया गया। वैसे तो रिटायरमेंट दो साल बचा हो तब भी अधिकारियों-कर्मचारियों का तबादला या तो नहीं होता या फिर उनकी इच्छा को ध्यान में रखते हुए किया जाता है। किंडो का स्थानांतरण प्रशासनिक था। लोग अटकल लगा रहे हैं कि आखिर ऐसी कौन सी बात थी कि उनसे अचानक चार्ज लिया गया। मालूम हुआ है कि संभागायुक्त का ज्यादातर समय संभागीय मुख्यालय अंबिकापुर की जगह जशपुर में बीतता था। जशपुर वैसे भी धर्मांतरण को लेकर संवेदनशील जगह रही है। यहां जूदेव परिवार का घर वापसी अभियान हाल के दिनों में फिर शुरू हुआ है। सरकार नहीं चाहती थीं कि किंडो जशपुर में ज्यादा वक्त बितायें और लोग धर्मांतरण को लेकर उन्हें निशाने में लें।
मिशनरी के खिलाफ आंदोलन और निश्चिंत प्रशासन
नारायणपुर जिले के सुदूर अबूझमाड़ के आकाबेड़ा गांव में एक परिवार ने धर्मांतरण कर लिया। यहां के आदिवासी समाज के अध्यक्ष के अनुसार वह परिवार अब अन्य लोगों पर धर्म बदलने के लिये दबाव बना रहा है। इन लोगों ने एक युवक की पिटाई भी मना करने पर उठे विवाद के कारण कर दी। इसके बाद वहां के ग्रामीण कुरुसनार थाना पहुंचे और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर लिखाई। कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर उन्होंने प्रदर्शन भी किया। इस प्रदर्शन में शामिल लोग किसी राजनीतिक दल से जुड़े नहीं बताये जा रहे हैं। जबरन या प्रलोभन से धर्मांतरण की खबरें दुर्गम इलाकों से ही क्यों आती हैं? यह पहले की सरकारों में भी होता रहा और अब भी हो रहा है। प्रशासन शायद इस बात को लेकर सतर्क नहीं है कि ये राजनीतिक मुद्दा भी बन रहा है, जबकि सवाल है कानून के पालन का।
पौवा के साथ जागरूकता के पंफ्लेट..
नगरीय निकाय चुनाव में जगह-जगह शराब और रुपये बांटे गये। इतना करने के बाद समर्थक संतुष्ट हो जाता है। किस प्रत्याशी को वोट दिया जाये, किसे नहीं- प्राप्त करने वाले को यह बताने की जरूरत नहीं है। पर सुपेला में मतदान के ठीक पहले सुपेला में पुलिस ने एक बाइक सवार को पकड़ा तो उसके पास से भारी मात्रा में देशी शराब तो जब्त की ही गई, तीन बंडल मुद्रक-प्रकाशक के नाम बिना छापे गये पंफ्लेट भी मिले। इसमें कांग्रेस प्रत्याशी के आपराधिक रिकॉर्ड दर्शाये गये थे, अन्य प्रत्याशियों के नाम के साथ लिखा गया था कि इनके खिलाफ कोई प्रकरण नहीं है। शराब बांटने के साथ-साथ वे मतदाता को जागरूक भी करना चाहते थे कि किस प्रत्याशी को वोट नहीं देना है। बाकी सब तो साफ-सुथरे हैं। इस शख्स का नाम नजरूल खान बताया गया है, जिसने अपना परिचय छत्तीसगढ़ छात्र-पालक संघ के अध्यक्ष के तौर पर दिया है।
दक्षिण भारत के गुड़ का स्वाद
ताड़ के गुड़ को प्रचलित गन्ने के गुड़ से कहीं अधिक स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक कहा जाता है। गन्ना उत्पादक राज्य होने के बावजूद छत्तीसगढ़ में इसकी अच्छी मांग है। रायपुर में इन दिनों दक्षिण भारत से आये युवक ताड़ का गुड़ बेच रहे हैं। वैसे इसका उत्पादन पश्चिम बंगाल में भी होता है। गन्ने के गुड़ से कुछ महंगा है पर लोग खरीद रहे हैं। बिलासपुर में रेलवे स्टेशन के बाहर बुधवारी बाजार में कोलकाता से ताड़ का गुड़ मंगाया जाता है।
अफसरों से रेत माफिया की मिलीभगत?
ऐसी नौबत क्यों आ रही है कि अपनी ही सरकार में सत्तारूढ़ दल की विधायक सैकड़ों लोगों के साथ सडक़ पर उतर गईं। खुज्जी विधायक छन्नी साहू ने अपने पति चंदू साहू के खिलाफ दर्ज एफआईआर के विरोध में जन हुंकार रैली निकाली और जैसा बताया है, ‘इंसाफ’ के लिये आगे जेल भरो आंदोलन करने वाली हैं। पति के खिलाफ एक रेत ट्रक ड्राइवर से मारपीट करने का आरोप है। उनके खिलाफ एसटी-एससी एक्ट के तरह गंभीर धाराओं में जुर्म दर्ज है। क्या प्रशासन दबाव में नहीं आ रहा है और विधायक अपने प्रभाव का इस्तेमाल पति को बचाने में कर रही हैं? यह नहीं तो दूसरी बात सही होगी जो आरोप विधायक लगा रही हैं। वे कह रही हैं कि अवैध रेत परिवहन के खिलाफ उनका अभियान चल रहा है। पुलिस इन माफियाओं से मिली हुई है, इसलिये बिना देर किये झूठी रिपोर्ट लिखी। दूसरी ओर आदिवासी समाज ने भी विधायक पति पर कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
बिलासपुर में तो जब तक पुराने एसपी थे विधायक शैलेष पांडे का टकराव रहा। उन्होंने सार्वजनिक मंच से आरोप लगाये। उनके और उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर हो चुकी है। कलेक्टर को तो वे देशद्रोही करार दे चुके हैं और हटाने के लिये सीएम को लिखी चि_ी सार्वजनिक कर चुके हैं। कुछ मामले प्रदेश के दूसरे स्थानों से भी हैं। ज्यादातर पुलिस से जुड़े हुए हैं।
उडऩदस्ते की फोन पे वसूली..
आरटीओ की ओवरलोडिंग जांच कैसे चलती है इसका नमूना खरोरा में देखने को मिला। मेटाडोर में सब्जी ले जा रहे एक किसान को रोका और उसे ओवरलोड के एवज में 25 हजार रुपये जुर्माना भरने कहा। कुल जमा 25 हजार की ही तो सब्जियां थीं। किसान गिडग़ड़ाने लगा। दो घंटे मान मनुहार के बाद उतरते-उतरते आरटीओ उडऩ दस्ता के लोग 8 हजार रुपये तक आ गये। जाहिर है अगर जुर्माना खजाने में जमा करना होता तो इतना बड़ा अंतर नहीं आता। किसान के पास इतने रुपये भी नहीं थे। उसने पास के मंडी में जाकर 25 हजार की सब्जियां 8 हजार रुपये में बेच दी। पर, जिसने खरीदा उसने कैश नहीं दिया, फोन पे एकाउंट में भेजा। उडऩदस्ते के पास आकर किसान ने मजबूरी बताई। तो वे फोन पे से भी ट्रांसफर कराने के लिये तैयार हो गये। एक पर्सनल एकाउंट में किसान ने पैसे डाल दिये। अब किसान की बारी थी, उसने रसीद मांगी। पहले तो उडऩ दस्ते ने कहा कि जुर्माना तो 25 हजार का था, 8 हजार की रसीद क्यों दें, इसमें तो तुम्हें छोड़ा जा रहा है। मगर किसान अड़ गया। उसने जिद पकड़ ली तो पर्सनल एकाउंट में लिये गये पैसे की रसीद देनी ही पड़ी। अब किसान के साथ वहां के कुछ पत्रकार और अधिवक्ता आ गये हैं। मामला कोर्ट ले जाने की तैयारी है।
खरीदी केंद्रों में हाथी
महासमुंद वन मंडल में अक्सर हाथियों का विचरण होता रहता है। घरों और फसलों को तो वे पहले नुकसान पहुंचाया ही करते थे अब धान खरीदी केंद्रों में पहुंचने का खतरा बढ़ता जा रहा है। सिरपुर के एक धान खरीदी केंद्र में कल देर रात हाथियों के झुंड ने धावा बोल दिया। वहां अपने धान की रखवाली करते बैठे किसानों ने मशाल जलाकर उन्हें खदेड़ा। यह पहला मौका नहीं है। सिरपुर इलाके के ही मरौद में पिछले जुलाई महीने को हाथियों के दल ने पहुंचकर खरीदी केंद्र में रखे धान को काफी नुकसान पहुंचाया था। इसके पहले इस साल फरवरी में भी महासमुंद जिले के धान खरीदी केंद्र में अकेला हाथी मंडराता रहा। खरीदी केंद्र कटीले तारों से घिरा हुआ था, लोग शोर भई मचाने लगे थे जिसके कारण उसे वापस लौटना पड़ा।
हाथियों को धान खरीदी केंद्र तक क्यों आना पड़ रहा है? क्या वन विभाग ने उनके ठिकानों पर पहुंचाकर धान खिलाने की योजना बंद कर दी?
माननीय की गैरमौजूदगी
छत्तीसगढ़ सरकार के तीन साल पूरे होने पर पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल था। सरकार के मुखिया से लेकर कैबिनेट सहयोगियों और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई देकर खुशियां मनाई। अखबारों, टीवी चैनल्स में विज्ञापनों के साथ बधाई के बैनर-पोस्टर पटे रहे। इन सब के बीच जश्न में एक चेहरा नदारद रहा। सरकार और संगठन के इस बड़े चेहरे की तलाश हर जगह की गई, लेकिन वे न तो विज्ञापनों में दिखे और न ही किसी बैनर-पोस्टर में। कारण जो भी हो, लेकिन उनकी गैरहाजिरी की चर्चा सब तरफ देखने-सुनने को मिली। जब पूरी सरकार जश्न में डूबी थी, तो वे परिदृश्य से एकदम बाहर थे। शाम-शाम होते-होते जरूर उनकी अधिकारियों के साथ बैठक और कामकाज की समीक्षा की खबर और तस्वीर जारी हुई। सोशल मीडिया और लोगों की कानाफूसी में उनके गायब रहने की अलग-अलग तरह से समीक्षा भी हुई और नफा-नुकसान का भी आंकलन हुआ। खैर, ये तो चर्चा परिचर्चा की बात हुई, लेकिन सियासी जानकारों का भी मानना है कि यह तूफान के पहले की शांति की तरह है, क्योंकि यह स्थिति तब है जब यह दिखाने की कोशिश हो रही है कि सब कुछ ठीक चल रहा है। इस बात का संदेश देने के लिए विधानसभा सत्र के दौरान सरकार के तीन साल पूरे होने के एक दिन पहले बंद कमरे में चर्चा हुई है, लेकिन एकांत में मुलाकात के बाद दूसरे दिन सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी पहले जैसी ही दिखी और एकजुटता का संदेश हवा-हवाई निकला।
बीजेपी नेताओं का आक्रामक अंदाज
छत्तीसगढ़ में विपक्षी दल भाजपा के दिग्गज नेताओं के तेवर एकदम बदले हुए नजर आ रहे हैं और आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने एसपी-कलेक्टर पर निशाना साधते हुए चुनावी भाषण में उन्हें चेतावनी देते हुए यहां तक कह दिया कि तलवा चाटना बंद कर दें। भाजपा कार्यकर्ता ऐसे अधिकारियों की सूची बना रहा है। इसी तरह पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सडक़ पर उतर गए और वीआईपी मूवमेंट के लिए रोड ब्लॉक करने वाले पुलिस अधिकारियों पर बिफर पड़े। बीच चौराहे में जोर-जोर से चिल्लाते हुए उन्होंने याद दिलाया कि वे भी गृहमंत्री रह चुके हैं। एक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर भी खूब चिल्ला-चोट कर रहे हैं। वे कभी अधिकारियों पर तो कभी कार्यकर्ताओं पर भडक़ते रहे हैं। बीजेपी के इन तमाम नेताओं के भाषण और हरकतें सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बने हुए हैं। बीजेपी छत्तीसगढ़ में 15 साल तक सत्ता में रही और रमन सिंह सहित ये सभी नेता भी पॉवरफुल थे। ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि रमन सिंह ने अपने समय में तलवा चाटने वाले अधिकारियों की खोज-खबर ली थी या नहीं। वे खुद कह चुके हैं कि अधिकारी सूरजमुखी की तरह होते हैं और सत्ता की तरफ उनका स्वत: झुकाव होता है। ऐसे में उनके कार्यकाल में भी अधिकारियों का स्वाभाविक झुकाव तो रहा ही होगा। इसी तरह बृजमोहन अग्रवाल को याद होना चाहिए कि जब वे मंत्री थे, तो उनके काफिले के लिए हजारों बार आम लोगों को रोका गया होगा। अब जब खुद फंस गए तो उनको आम लोगों की चिंता हो रही है।
चुनावी आग
नगरीय निकाय चुनाव में मतदान के बाद जीत के अपने-अपने दावे हैं। मगर कुछ घटनाएं ऐसी जरूर हुई हैं, जिसकी खूब चर्चा होती रही। मसलन, बीरगांव में जिस तरह मतदान से पहले भाजपा के नेता आग उगल रहे थे, उससे कवर्धा की तरह साम्प्रदायिक विवाद पैदा होने का खतरा पैदा हो गया था।
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने मुस्लिम बाहुल्य इलाके गाजीनगर में 2 सौ फीट भगवा झंडा फहराने की बात कह दी थी, तो अजय चंद्राकर शराब बांटते पकड़े जाने पर हाथ-पांव काटने की धमकी दे रहे थे। बावजूद इसके बीरगांव की बस्तियों में प्रत्याशियों ने शराब बंटवाई, लेकिन ज्यादा शोर-शराबा नहीं हुआ।
इससे परे अजय चंद्राकर, नारायण चंदेल समेत कई नेता गाजीनगर पहुंचे, तो कांग्रेस प्रत्याशी इकराम अहमद ने आवभगत की, और उनके बैठने के लिए कुर्सियां लगवाईं। भाजपा नेताओं के लिए वो चाय-नाश्ते का बंदोबस्त करा रहे थे, तो अजय चंद्राकर यह कहकर उन्हें रोक दिया कि मतदान के बाद कबूल करेंगे। चुनाव नतीजे चाहे जो भी हों, लेकिन इकराम ने तो दिल जीत ही लिया।
टीम बृजमोहन ने दम दिखाया
भिलाई-चरौदा निगम का चुनाव हाई प्रोफाइल रहा। सीएम भूपेश बघेल भी यहां के रहवासी हैं। स्वाभाविक है कि यहां सीएम की प्रतिष्ठा दांव पर है। पहले तो चुनाव कांग्रेस के लिए एकदम आसान दिख रहा था। मगर भाजपा ने पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को चुनाव प्रभारी बनाकर मुकाबले को रोचक बना दिया।
बृजमोहन पिछली बार तो किसी तरह यहां मेयर बनवाने में कामयाब रहे, लेकिन इस बार उन्हें यहां नाकों चना चबाना पड़ा है। भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी तो कांग्रेस नेताओं के प्रभाव में नजर आए, और चुनावी परिदृश्य से एक तरह से गायब रहे। ऐसे में बृजमोहन के लिए चुनाव संचालन मुश्किल हो गया था। तब उन्होंने रायपुर, और आसपास के इलाकों से प्रमुख नेताओं को बुलाकर वार्डवार चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी।
भाजपा विधायक दल के सचेतक शिवरतन शर्मा, दो पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, और संतोष उपाध्याय के अलावा रमन सरकार में निगम मंडल के पदाधिकारी रहे बड़ी संख्या में रायपुर के नेता मतदान खत्म होने तक वहां डटे रहे। कांग्रेस से सरकार के मंत्री रूद्र कुमार गुरू, सीएम के पुत्र चिन्मय बघेल, और उनके करीबी अटल श्रीवास्तव व अर्जुन तिवारी ने मोर्चा संभाल रखा था। भाजपा भले ही यहां मेयर बनाने में कामयाब न हो लेकिन टीम बृजमोहन ने दम दिखाया है।
चमत्कार से कम नहीं होगा
नवगठित रिसाली नगर निगम में पहली बार वार्ड चुनाव हुए। यहां कांग्रेस की कमान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू संभाल रहे थे तो भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को चुनाव प्रभारी बनाया था। यहां भाजपा का प्रचार तंत्र बिखरा नजर आया।
चुनाव के दौरान कौशिक दो-तीन दिन अपने पारिवारिक कार्यक्रमों में व्यस्त रहे। इससे प्रचार की रणनीति पर फर्क पड़ा है। भाजपा के प्रत्याशी छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर जूझते नजर आए। रिसाली गृहमंत्री के विधानसभा का हिस्सा है। यहां उनका पूरा कुनबा प्रचार में डटा था। भाजपा में स्थानीय नेता ही थोड़े बहुत सक्रिय दिख रहे थे। ऐसे में कहा जा रहा है कि यहां भाजपा को बहुमत मिलता है, तो चमत्कार से कम नहीं होगा।
ठंड से कम मतदान
भिलाई नगर निगम में इस बार भाजपा में काफी हद तक एकजुटता देखने को मिली है। पहली दफा प्रेमप्रकाश पाण्डेय, और सरोज पाण्डेय का खेमे के बीच टिकट को लेकर ज्यादा खींचतान नहीं हुई, और तकरीबन सभी में सहमति बन गई। यहां प्रचार की कमान एक तरह से पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय के हाथों में थी। जबकि कांग्रेस की कमान स्थानीय विधायक देवेन्द्र यादव, और खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन संभाल रहे थे।
भिलाई नगर में ठंड की वजह से कई वार्डों में कम मतदान हुआ है, और भाजपा के परंपरागत वोटरों के कम संख्या में निकलने का फायदा कांग्रेस को मिल सकता है। यही नहीं, कांग्रेस प्रत्याशियों के पास साधन-संसाधन की कोई कमी नहीं थी। कई जगहों पर वाद विवाद भी हुआ। इन सबके बाद भी भाजपा यहां मजबूती से चुनाव लड़ी है।
पिछले दो बार यहां कांग्रेस का कब्जा रहा है, और कुछ जगहों पर निगम की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी रही है। इसका भी भाजपा को फायदा मिल सकता है। हालांकि कांग्रेस के लोग आश्वस्त हैं, और उन्हें उम्मीद है कि इस बार भी कांग्रेस का मेयर होगा। बहरहाल, कांग्रेस और भाजपा के बीच फासला कम रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।
23 को ही तस्वीर साफ
नगर पालिका, और नगर पंचायत चुनाव की बात करें, तो खैरागढ़, जामुन, शिवपुर चरचा, और बैकुंठपुर के अलावा सारंगढ़ नगर पालिकाओं में चुनाव हुए हैं। आधा दर्जन नगर पंचायतों में भी वोट डाले गए। इनमें पांच तो बस्तर के ही थे। मतदान के बाद जो फीडबैक सामने आए हैं, उनमें से एक-दो को छोडक़र बाकी नगर पालिका, और नगर पंचायतों में कांग्रेस का ही दबदबा रहने का अनुमान है। अब 23 तारीख को ही सारी तस्वीर साफ होगी।
साइबर क्राइम का हेल्पलाइन नंबर
हाल के वर्षों में साइबर अपराध जिस तेजी से बढ़े हैं उनमें सिर्फ ठगी के मामले नहीं है बल्कि साइबर बुलिंग, टीजिंग, ब्लैकमेलिंग जैसे अपराध भी हैं, जिनका शिकार महिलाएं अधिक होती हैं। रायपुर पुलिस के ध्यान में यह बात आई है कि इस तरह के अपराधों की शिकार बहुत सी महिलाएं इसलिए शिकायत नहीं करती कि उन्हें थाने जाकर बयान देना पड़ेगा और उनकी पहचान भी उजागर हो जाएगी। इसी को ध्यान में रखते हुए अपने फेसबुक पेज पर रायपुर पुलिस एक वीडियो शेयर कर जानकारी दी है कि फोन नंबर 947 9190 167 अलग तरह से काम करता है। इसमें कॉल करने पर सिर्फ महिला पुलिस की ‘पिंक गश्ती’ टीम जवाब देगी और जांच भी महिला पुलिस टीम ही करेगी। सहूलियत यह भी है कि पीडि़ता सिर्फ व्हाट्सएप मैसेज भेजकर भी अपनी बात कह सकती है। लोग पुलिस की इस पहल की तारीफ कर रहे हैं पर कुछ प्रतिक्रियाएं बताती हैं संकोच महिलाओं को ही नहीं पुरुषों को भी है। एक ने पूछा है कि पुरुषों के लिए भी कोई अलग हेल्पलाइन नंबर नहीं है क्या? कुछ महिलाएं तो पुरुषों को भी ब्लैकमेल करती हैं। पुलिस के पास जाने से ऐसे पीडि़त भी कम संकोच नहीं करते। रायपुर पुलिस का इस पर जवाब आना बाकी है।
लापता विदेशों से लौटे लोग..
विदेश यात्रा करने वाले लोगों के बारे में एक आम राय है कि वे पढ़े लिखे हैं और अपनी जिम्मेदारी समझते हैं। कोविड-19 की समस्या ओमिक्रोन के तौर पर जब ज्यादा दहशत फैला रही है तो विदेश से पहुंचने वालों पर निगरानी पर रखने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने जारी कर रखा है, और यह जरूरी भी है। इतनी समझदारी की उम्मीद तो बाहर से आने वाले लोगों से करनी चाहिए कि वे लापता होकर लोगों का संकट ना बढ़ाएं। खबर है कि रायपुर में अब तक विदेश से जो 800 लोग लौटे हैं, उनमें से करीब 140 पता नहीं है। बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर जैसे शहरों में भी कई केस ऐसे हैं। या तो उनका पता, या फिर मोबाइल नंबर गलत है। इनकी तलाशी के लिए पुलिस से भी मदद मांगी गई है।
सुकून की बात है कि देश के 11 राज्यों में ओमिक्रोन के केस मिल चुके हैं मगर अभी तक छत्तीसगढ़ इससे अछूता है। पर अभी हो रही लापरवाही के चलते इस आशंका को बल मिलता है कि कुछ दिन में केस मिलने लग जाएंगे। अब इसका इलाज शायद यही है कि जो फोन नंबर यात्री दर्ज करा रहे हैं मौके पर ही उस पर कॉल करके तस्दीक ली जाए कि नंबर सही दिया गया है।
आदिवासी वोटरों पर धर्मांतरण का असर?
बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा, लगता है काफी सोच-समझकर उठाया है। रतनपुर के रास्ते से गौरेला और अमरकंटक जाने वाले रास्ते में पडऩे वाले एक छोटे से गांव छतौना में यह बोर्ड लगा है, जिसमें धर्मांतरण रोकने की मांग की गई है। इस गांव के सहदेव का दावा है कि उसने अपने पैसे खर्च करके ये बोर्ड बनवाये। उसे बिलासपुर और कोटा की रैलियों में शामिल होने के बाद जानकारी मिली कि आदिवासियों को पैसों का लालच देकर, बीमारी ठीक होने का दावा कर धर्म बदलने के लिये बाध्य किया जाता है।
महिला शक्ति का सम्मान
नगरीय निकाय चुनाव में अनुशासनहीनता और बगावत करने वालों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी कड़ी कार्रवाई कर रही है। प्रदेश के कई बगावती पार्षद प्रत्याशी निकाल बाहर कर दिए गए हैं। पार्टी ने बताया है कि प्रदेश भर में ऐसे 23 नेता अब तक छह साल के लिये निष्कासित किये गये हैं। भिलाई मैं दिलचस्प मामला हुआ था, जब प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अजितेश सिंह ने नाम वापस ले लिया। पार्टी ने उनको भी बाहर का रास्ता दिखा दिया। इधर वहीं टिकट नहीं मिलने पर महिला मोर्चा की नेत्री सुमन उन्नी ने चुनाव की तैयारियों पर बुलाई गई बैठक में कुर्सियां फेंक कर हंगामा किया और पूछा था कि आखिर टिकट उनको क्यों नहीं दी गई? यही नहीं चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सन्नी को भी उन्होंने नहीं बख्शा था, जब वे बी फॉर्म जमा करने पहुंचे। बगावत की सबसे बड़ी चर्चा इसी महिला नेत्री पर थी, पर इन पर कार्रवाई बीजेपी ने टाल दी है। शायद वजह यह हो कि न तो उन्होंने बागी होकर चुनाव लड़ा, पार्टी से बाहर किसी को समर्थन दिया। जो भी हो, उनके साथ पार्टी ने सम्मानजनक बर्ताव किया ही है।
अब 2022 में धमकायेंगे..
सन 2020 के दिसंबर महीने में कवर्धा में संभाग स्तरीय किसान महापंचायत बीजेपी ने रखी थी। वह वक्त था उन तीन कृषि कानूनों की खासियत बताकर लोगों को जागरूक करना, जो अब वापस लिए जा चुके हैं। ऐन मौके पर जिला प्रशासन ने सभा स्थल को बदलने का आदेश जारी कर दिया था। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने तब अफसरों को चेतावनी दी और याद दिलाया कि 2 साल हो चुके हैं, 3 साल बाद हम सरकार में आएंगे तो हिसाब किताब लेंगे। सरकार के नुमाइंदों का फोन आने पर ज्यादा स्वामी भक्ति दिखाने की और तलवे चाटने की जरूरत नहीं है।
एक साल बाद लगभग उसी तारीख को यानी कल खुर्सीपार में नगर निकाय चुनाव का प्रचार कर रहे डॉ रमन सिंह ने सभा में लगभग वही बात दोहराई, जो उन्होंने एक साल पहले कवर्धा में कही थी। बस याद दिलाया कि 3 साल हो चुके हैं 2 साल बाद हम आएंगे, तो हिसाब किताब लेंगे। इस बार उन्होंने यह भी बताया कि तलवे चाटने वाले अफसरों की भाजपा कार्यकर्ता लिस्ट बना रहे हैं। अफसरों को एक साल का चक्र पूरा होने पर ही डॉ. रमन सिंह याद दिलाते आ रहे हैं कि उनकी सरकार दुबारा आने वाली है। अब दिसंबर 2022 में उम्मीद करनी चाहिये, जब किसी मंच से पूर्व मुख्यमंत्री फिर अफसरों को याद दिलायेंगे कि अब तो एक ही साल बचा।
नक्सल गढ़ में नीलम, रूबी
नीलम एक कीमती रत्न है जिसे कॉरेन्डम की एक किस्म कहा जाता है। इसमें लोहा, टाइटेनियम, क्रोमियम, मैग्नीशियम और एल्यूमीनियम ऑक्साइड का मिश्रण होता है। ज्योतिष शास्त्र और ग्रह नक्षत्रों पर भरोसा करने वाले नीलम का रत्न पहना करते हैं। इसी तरह से एक धातु है रूबी, जिसे कुरुविंद के नाम से भी जाना जाता है। यह भी अल्युमिनियम ऑक्साइड का एक विशेष प्रकार है। क्रोमियम की उपस्थिति के कारण यह लाल या गुलाबी रंग में मिलता है। यह भी बेशकीमती धातु है। रत्नों के अलावा आभूषण तैयार करने में इसका इस्तेमाल होता है।
सुदूर बस्तर के सुकमा जिले में यह एक पहाड़ है जिसे नीलामडग़ू के नाम से जाना जाता है। हाल में ली गई इस तस्वीर में इस पहाड़ी की खूबसूरती निखर आई है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस पहाड़ी के गर्भ में नीलम और रूबी दोनों मौजूद हैं। अब तक अछूता है। पहाड़ी के बचे रहने के अनेक कारणों में से एक यह भी है कि यह नक्सलियों का गढ़ है।
बढ़त मिलेगी या जलवा बरकरार ?
नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस, और भाजपा ने जोर लगाया है। सोमवार को मतदान होगा, और 23 तारीख को देर शाम तक नतीजे घोषित होने की उम्मीद है। जिन 15 निकायों में चुनाव हो रहे हैं उनमें चार नगर निगम भी हैं। इससे पहले 10 नगर निगमों में चुनाव हुए थे, उनमें से एक में भी भाजपा अपना मेयर नहीं बनवा पाई। मगर इस बार भाजपा ने चारों निगमों में अपना मेयर बनवाने के लिए पूरी ताकत झोंकी है।
चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद जीत के अपने-अपने दावे हैं। कुछ विश्लेषकों का अंदाज है कि रिसाली, भिलाई-चरौदा, और बीरगांव में कांग्रेस को बढ़त मिल सकती है। जबकि भाजपा की स्थिति भिलाई नगर निगम में बेहतर दिख रही है। नगर पालिकाओं में से सिर्फ शिवपुर-चरचा में ही भाजपा को उम्मीदें हैं।
पहले खैरागढ़ में भी भाजपा मजबूत स्थिति में दिख रही थी, लेकिन प्रचार खत्म होने से पहले दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह के बच्चों के कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में जुटने से माहौल बदलता दिख रहा है। इससे परे बस्तर के पांच निकायों में तो वैसे भी भाजपा स्थानीय नेताओं के बूते चुनाव लड़ रही है।
कुल मिलाकर हाल यह है कि 15 निकायों में से दो-तीन में ही भाजपा को बढ़त के आसार दिख रहे हैं। बाकी जगहों में कांग्रेस की अच्छी संभावना है। हालांकि भाजपा के रणनीतिकारों को ज्यादातर निकायों में बढ़त की उम्मीद है। देखना है कि वाकई निकायों में भाजपा को बढ़त मिलेगी, अथवा दाऊ का जलवा बरकरार रहेगा।
पुलिस में कौन कहां?
पीएचक्यू में जल्द ही फेरबदल होने जा रहा है। एडीजी राजेश मिश्रा प्रतिनियुक्ति से लौट आए हैं, और स्पेशल डीजी आर के विज 31 तारीख को रिटायर हो रहे हैं। स्वाभाविक है कि कम से कम एडीजी स्तर के अफसरों के प्रभार बदलेंगे। यह भी संयोग है कि डीजीपी अशोक जुनेजा जब रायगढ़ एसपी थे तब राजेश मिश्रा ने ही उनकी जगह ली थी। जुनेजा जब दुर्ग एसपी थे तब भी राजेश मिश्रा ने उनसे ही चार्ज लिया था।
चर्चा थी कि राजेश मिश्रा को नक्सल ऑपरेशन का प्रभार सौंपा जा सकता है। मगर इसकी संभावना कम है। वजह यह है कि विवेकानंद बस्तर में काम कर चुके हैं, और उन्हें नक्सल मोर्चे पर ठीक-ठाक अफसर माना जाता है। ऐसे में मिश्रा को पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन अथवा डायरेक्टर लोक अभियोजन का प्रभार सौंपा जा सकता है। हाउसिंग कॉर्पोरेशन में पवन देव हैं। पिछले दिनों सीएम ने नक्सल इलाकों में आवास निर्माण कार्यों में देरी पर नाराजगी जताई थी। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि पवन देव की जगह राजेश मिश्रा अथवा किसी अन्य की पोस्टिंग हो सकती है। कुछ हफ़्ते पहले उड़ती-उड़ती यह चर्चा भी थी कि राजेश मिश्रा जल्द ही डीजीपी होंगे।
एक और आंदोलन की आहट
तीन वर्ष के दौरान कांग्रेस सरकार ने घोषणा पत्र के कई वादे पूरे करने का दावा किया है, लेकिन शासकीय सेवा के नियमित, अनियमित, तदर्थ और दैनिक वेतनभोगियों के लिये की गई अनेक घोषणायें पूरी नहीं हुई हैं। सहायक शिक्षक वेतन विसंगति दूर करने की मांग पर आंदोलन कर ही रहे हैं। अब मितानिनों का असंतोष सामने आ रहा है। ब्लॉक स्तर पर कई जगह उनकी बैठकें हो चुकी हैं। उनका कहना है कि चुनाव के समय उन्हें पांच-पांच हजार रुपये देने का वादा किया गया था, लेकिन सरकार ने अब तक उसे पूरा नहीं किया। वे प्रदेश स्तर पर आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं।
दरअसल, तीन साल पूरा होने के बाद लोगों को लगता है कि चुनाव में किये गये वायदों को पूरा करने के लिये अब सरकार के पास ज्यादा समय बचा नहीं है। सरकार के लिये भी यह चुनौती होगी कि जो वायदे वह अब तक पूरे नहीं कर पाई है, उन पर जल्दी घोषणायें कर लोगों का असंतोष दूर करे।
इलेक्शन अर्जेंट तो यहां भी लागू होगा
भिलाई नगर निगम में होने वाले चुनाव के दौरान आचार संहिता लागू है, सरकारी कर्मचारी अधिकारियों की छुट्टियों पर पाबंदी है। उसी तरह जैसे लोकसभा और विधानसभा चुनावों में होती है। भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों के ध्यान में यह बात नहीं आई कि बिजली भी चुनाव के दौरान जरूरी सेवाओं में शामिल है। इलेक्ट्रिकल विभाग ने एक आदेश जारी कर मेंटनेंस के नाम पर 19 से 25 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से 1.30 बजे दोपहर तक भिलाई में बिजली कटौती का आदेश जारी कर दिया। राज्य निर्वाचन आयोग के ध्यान में यह बात लाई गई। आयोग ने इसे गंभीरता से लिया। उसने बीएसपी प्रबंधन को नोटिस जारी कर दिया और कटौती को स्थगित करने का आदेश दिया। बीएसपी प्रबंधन को नोटिस मिलने के बाद बात समझ में आ गई और उसने तुरंत बिजली कटौती का आदेश वापस ले लिया।
बाघ नहीं मिले, पर ट्रैप कैमरे गायब
अचानकमार अभयारण्य के बाहर बेलगहना रेंज में एक बाघ शावक का शव मिलने के बाद वहां बाघ की दहाड़ भी सुनाई दी और तेंदुआ भी दिखा। इसके बाद वन अफसरों को लगा कि अभयारण्य के बाहर भी जंगल में ये वन्य प्राणी हो सकते हैं। यह जरूरी इसलिये भी लगा होगा क्योंकि अब तक मालूम नहीं हो पाया है कि शावक का शिकार कैसे हुआ? अधिकारियों ने कुछ जगह चिन्हांकित कर वहां ट्रैप कैमरे लगा दिये। कुछ दिन बाद, तीन दिन पहले मूवमेंट का पता करने ट्रैप कैमरों को निकालने के लिये अधिकारी गये तो पता चला कि चार कैमरे चुरा लिये गये हैं। जो कैमरे बचे उनमें किसी बाघ या तेंदुए की मूवमेंट नहीं मिली।
जिस जंगल में जगह-जगह बैरियर लगे हों, फारेस्ट गार्ड और बीट गार्ड की ड्यूटी हो, वहां वन कर्मचारियों की जानकारी के बगैर कौन घुसा? नाराज वन्यजीव प्रेमियों का कहना है कि सारे अधिकारी शहरों में रहते हैं, उनसे जंगल की रखवाली की उम्मीद नहीं कर सकते। चाहे शिकार का मामला हो या पेड़ों की कटाई का। एक अजीब सुझाव भी आया है कि वन अधिकारी कर्मचारी खुद निगरानी तो नहीं कर पा रहे हैं, ट्रैप कैमरों की निगरानी के लिये सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिये जायें। सुझाव देने वाले को शायद भरोसा है कि सीसीटीवी कैमरों की चोरी ट्रैप कैमरों की तरह नहीं होगी।
खेल मैदान को बचाने की कवायद...
कोरोना काल में जब सारे निर्माण कार्यों पर रोक लगी हुई थी, नगर पंचायत ने बिलाईगढ़ में मिनी स्टेडियम की जमीन पर 40 दुकानें खड़ी कर दी। ये खेल मैदान प्रेम भुवन प्रताप सिंह शासकीय स्कूल के लिये आरक्षित है। स्कूल खुलने के बाद कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्र यह निर्माण देखकर मायूस हो गये। फिर उन्होंने तय किया कि किसी भी सूरत में खेल मैदान को व्यावसायिक परिसर में नहीं बदलने देंगे। उन्होंने पहले तहसीलदार के नाम पर ज्ञापन सौंपा। ठोस आश्वासन नहीं मिला तो सडक़ जाम कर दिया। यह जाम पूरे 10 घंटे चला। अंत में अधिकारियों ने आकर आश्वस्त किया कि दुकानें हटाई जायेंगीं। छात्रों ने एक सप्ताह का समय दिया है। यदि ऐसा नहीं होगा तो वे फिर ज्यादा तेज आंदोलन करने की बात कह रहे हैं।
और निलंबन रद्द हो गया
रामानुजगंज के शासकीय लरंग साय कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य के निलंबित होने पर उनके बचाव में विधायक बृहस्पत सिंह खुलकर सामने आये थे। अब उनका निलंबन आदेश शून्य कर दिया गया है। छात्राओं ने प्रभारी प्राचार्य डॉ. आरबी सोनवानी पर अभद्रता का आरोप लगाया था। वे गेट पर धरना देकर बैठ गये थे, इसके बाद सोनवानी का निलंबन किया गया।
पर छात्र-छात्राओं का एक दूसरा गुट भी सामने आ गया जो प्राचार्य के समर्थन में है। प्रभारी प्राचार्य के निलंबन के खिलाफ बृहस्पत सिंह ने सीएम और उच्च शिक्षा मंत्री से चर्चा करने की बात कही थी। की होगी, इसी का असर हो सकता है कि प्राचार्य अपनी कुर्सी पर दुबारा विराजमान हो गये। दूसरी ओर अभाविप ने निलंबन रद्द करने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने सीएम और शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका। पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन वे चकमा दे गये। अब उन छात्राओं का क्या होगा, जिन लोगों ने हिम्मत करके प्राचार्य के खिलाफ आवाज उठाई थी? क्या उन्हें बरगलाया गया था?
काशी विश्वनाथ का दर्शन...
देश के अनेक मंदिरों में टिकट कटाने पर जल्दी दर्शन हो जाते हैं। अब इन मंदिरों में काशी विश्वनाथ भी शामिल हो गया है।
भूपेश ने तोड़ा मिथक
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में भूपेश बघेल ने आज 17 दिसंबर को तीन साल का कार्यकाल पूरा करके एक मिथक को तोड़ा है। इस कॉलम के जरिए हमने 19 अगस्त 2021 के अंक में मिथक का जिक्र करते हुए लिखा था कि छत्तीसगढ़ बनने के बाद और उससे पहले अविभाजित राज्य में छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचने वाले किसी भी कांग्रेसी नेता ने तीन साल का कार्यकाल पूरा नहीं किया। स्व. श्यामाचरण शुक्ल अविभाजित मध्यप्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री बने, लेकिन वे कभी भी तीन साल से ज्यादा समय तक सीएम नहीं रहे। इसी तरह छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने वाले मोतीलाल वोरा अविभाजित मध्यप्रदेश में दो बार मुख्यमंत्री रहे। दोनों बार तीन साल से कम समय के लिए पद पर रहे। छत्तीसगढ़ बनने के बाद अजीत जोगी का कार्यकाल भी मोटेतौर पर तीन साल का ही रहा। उसके बाद छत्तीसगढ़ में 15 साल बीजेपी की सरकार रही। वर्ष 2018 के चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिला और 17 दिसंबर 2018 को भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस तरह उन्होंने मिथक को तोड़ते हुए सफलतापूर्वक तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। हालांकि इस पूरे साल छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के फार्मूले को लेकर हल्ला चलता रहता। तीन साल पूरा होने के बाद इस कयास पर भी विराम लग गया है।
घेरे में पत्रकारिता विवि के सहायक कुलसचिव
छत्तीसगढ़ का पत्रकारिता विश्वविद्यालय विवादों के कारण हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। फिलहाल विवि सहायक कुलसचिव के कारण सुर्खियां बटोर रहा है। सहायक कुलसचिव के खिलाफ विवि के ही शिक्षक ने रिश्वत मांगने की शिकायत की है। बताया जा रहा है कि शिक्षक अपनी परवीक्षा अवधि संबंधी प्रक्रिया के लिए उनके पास गए थे, तब दोनों के बीच विवाद हुआ। शिक्षक ने विवि प्रशासन को लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि सहायक कुलसचिव ने परवीक्षा अवधि का समापन पत्र जारी करने के लिए आधे महीने के वेतन के बरारबर रिश्वत की मांग की। सहायक कुलसचिव की ओर से भी शिक्षक के खिलाफ लिखित में शिकायत हुई है। इस तरह दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप की झड़ी लग गई है। इस मामले के बाद सहायक कुलसचिव के खिलाफ विवि के प्रताडि़त कर्मचारी-अधिकारी लामबंद हो गए हैं। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के नियमितीकरण और अनुकंपा नियुक्ति मामले की फाइल अटकाने को लेकर भी सहायक कुलसचिव घेरे में है। उनका पुराना ट्रैक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। चर्चा है कि दुर्ग विवि में तो वहां की कुलपति ने इस सहायक कुलसचिव के आचरण को देखते हुए ज्वाइनिंग देने से मना कर दिया था और आनन-फानन में पोस्टिंग आर्डर में संशोधन किया गया। बस्तर विवि में भी ये विवाद के कारण चर्चा में रहे। पत्रकारिता विवि में पोस्टिंग से पहले सभी विवि से इनकी पदस्थापना के लिए अनापत्ति ली गई थी, जिसमें अधिकांश ने आपत्ति जताई थी। पत्रकारिता विवि से एनओसी मिलने पर उन्हें वहां भेजा गया। तो ये महाशय यहां भी अपना जौहर दिखा रहे हैं और विवादों में बने हुए हैं। पत्रकारिता विवि में उन्हें एक ऐसे शिक्षक का साथ मिल रहा है, जोकि खुद चार सौ बीसी के आरोपों के घेरे में है। कुल मिलाकर जैसी संगत वैसी रंगत दिख रही है।
प्लास्टिक दानों की डिमांड..
स्वच्छता की दिशा में नये प्रयोग करने के लिये अंबिकापुर को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिलती रही है। अब यहां एक और काम हो रहा है। शहर को सौ फीसदी प्लास्टिक कचरे से मुक्त करने के लिये कुछ मशीनें लगाई गई हैं, जिनसे प्लास्टिक के दाने बनते हैं। इनकी रांची, दिल्ली, नोएडा, नागपुर जैसे शहरों में सप्लाई की जाती है। वहां की फैक्ट्रियां इनसे फर्नीचर तैयार करती हैं। आंकड़ा चौंकाता है पर नगर निगम का दावा है कि हर दिन यहां करीब 500 किलोग्राम प्लास्टिक की प्रोसेसिंग की जा रही है और अब तक ढाई करोड़ रुपये का प्लास्टिक दाना बेचा जा चुका है। प्रदेश के बाकी शहरों को भी प्लास्टिक मुक्त रखने की योजना बनाई जा चुकी है पर अंबिकापुर की तरह कामयाबी नहीं मिल रही।
एक पते पर इतने मतदाता!
बूथ लेबल पर तरह-तरह का प्रशिक्षण देकर जमीनी स्तर कार्यकर्ताओं को अलर्ट मोड पर रखने वाली भाजपा का बहुत देर बाद ध्यान गया कि बीरगांव नगर निगम में एक ही पते पर 240 मतदाताओं के नाम दर्ज हैं। पता लगा कि जिस घर में इतने लोगों के होने की बात कही जा रही है वहां तो 24 लोग भी नहीं रहते। अब ऐन वोटिंग के वक्त तो सूची में काट-छांट हो नहीं सकती, इसलिये अब उस घर के सामने पहरेदारी करना तय किया गया है। बीजेपी कार्यकर्ता गिनेंगे कि इस घर से वोट देने कितने लोग निकले। यहां तक तो ठीक है मगर, यदि सूची में शामिल वोटर किसी दूसरी गली से वोट देने पहुंच गया तो?
दुपहिया के साथ बारदाना फ्री..
जबसे धान की कीमत मिला-जुला कर 2500 रुपये मिलने लगी है दुपहिया गाडिय़ों की बिक्री बढ़ी है। एक तरफ किसान धान बेच रहे हैं दूसरी ओर ऑटोमोबाइल डीलर्स ऑफर देकर अपनी ओर खींच रहे हैं। पर यह ऑफर अनूठा है। रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस या पेट्रोल फ्री नहीं, बल्कि 20 बारदाने दिये जायेंगे। सोशल मीडिया पर हो सकता है कि किसी ने यह स्टिकर चिपकाकर शरारत की हो, पर बारदाने के संकट की तरफ तो ध्यान खिंच ही रहा है।
कांग्रेस दफ्तर में अ ‘न्याय’ !
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार अपनी न्याय योजना का खूब प्रचार-प्रसार कर रही है। कहा जा रहा है कि सरकार ने सभी वर्गों के साथ न्याय किया है, लेकिन राजधानी रायपुर के कांग्रेस दफ्तर के कर्मचारी न्याय के लिए लामबंद हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि अपनी मामूली मांगों को लेकर यहां के कर्मचारियों ने हाल ही में काम बंद कर दिया था, हालांकि मान-मन्नौवल के बाद वे काम पर लौट गए थे, लेकिन अभी तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुई है और नाराजगी बरकरार है। सरकार की तीसरी सालगिरह का जश्न पूरा होने के बाद वे कभी भी फिर से काम बंद कर सकते हैं। कुल मिलाकर, चिराग तले अंधेरा की कहावत कांग्रेस दफ्तर में चरितार्थ होती दिखाई पड़ रही है। सरकार के तीन साल पूरे होने पर कांग्रेसी सब्बो बर सब्बो डाहर न्याय का डंका पीट रहे हैं, लेकिन पार्टी दफ्तर के गिने-चुने कर्मचारियों को ही न्याय नहीं मिलेगा, तो सवाल तो उठेंगे ही। वैसे भी, यहां के कर्मचारियों की कोई भारी-भरकम मांग नहीं है। वे तो केवल बैंक के जरिए वेतन भुगतान तथा पीएफ सुविधा की मांग कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि पूरे प्रदेश में न्याय की रोशनी फैलाने का दावा करने वाली पार्टी का दफ्तर रौशन होता है अथवा नहीं।
राहुल की तारीफ में विकास के बोल
सियासत में अपने बड़े नेताओं को खुश करना हर किसी राजनीतिक व्यक्ति की प्राथमिकता होती है। खुश करने के तरीके कुछ भी हो सकते हैं। आमतौर पर बड़े नेताओं की तारीफ करना और उनके बारे में कसीदे पढऩा सामान्य व पापुलर तरीका माना जाता है। लिहाजा, छत्तीसगढ़ सरकार में संसदीय सचिव और असम के प्रभारी सचिव विकास उपाध्याय ने भी ऐसा ही किया। पिछले दिनों उन्होंने असम प्रवास के दौरान पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ में लंबा-चौड़ा भाषण दिया। उनका कहना था कि केवल राहुल गांधी ही एकमात्र नेता हैं, जो सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी की तुलना रोमन ग्लैडियेटर से कर डाली। ग्लैडियेटर को सशस्त्र योद्धा माना जाता है,अन्याय के खिलाफ लड़ाई लडऩे वाले योद्धा के रूप में ग्लैडियेटर का उदाहरण दिया जाता है। स्वाभाविक है कि विकास उपाध्याय ने भी राहुल गांधी को योद्धा के रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश की, लेकिन ग्लैडियेटर के बारे में विस्तार से जानने के लिए गूगल किया गया तो विकास उपाध्याय की यह बात तो सच निकली कि ग्लैडियेटर एक सशस्त्र योद्धा हुआ करता था, लेकिन उसके बाद यह यह भी कहा गया है कि ग्लैडियेटर रोमन गणराज्य और रोमन साम्राज्य में दर्शकों का मनोरंजन करता था। इस जानकारी के बाद विकास उपाध्याय का अपने नेता की तारीफ का अंदाज उलटा भी पड़ सकता है, क्योंकि बीजेपी के नेता राहुल गांधी की बात को मनोरंजन ही मानते हैं।
पवित्र रिश्ता बना अंकिता लोखंडे का...
‘पवित्र रिश्ता’ टीवी सीरियल से मशहूर हुई एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की शादी बिलासपुर के विक्की जैन से हुई है। वे और उनके पिता विनोद जैन यहां के जाने-माने कारोबारी हैं। त्रिवेणी डेंटल कॉलेज सहित कुछ और व्यवसाय यहां उनका है। विक्की खुद मुंबई में बिजनेस संभालते हैं, जहां अंकिता लोखंडे से उनका परिचय हुआ और मुलाकातें रिश्ते में बदल गई। मुंबई में हुई इस शादी में बिलासपुर से विधायक शैलेष पांडेय जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी सहित उनके अनेक परिचित शामिल हुए।
तीरंदाज टीचर के तबादले का विरोध
ऐसा कम ही देखा गया है कि किसी अधिकारी-कर्मचारी का तबादला रुकवाने के लिये लोग आंदोलन करें। कोंडागांव में आईटीबीपी के बटालियन में हवलदार त्रिलोचन ने बीते 5 सालों में अनेक बच्चों को तीरंदाजी सिखाई। आधुनिक तीर-धनुष खरीदने के लिये जेब से पैसे लगाये। उनके जुनून का असर ही है कि 85 छात्र-छात्रा नेशनल और 200 से अधिक राज्य स्तर पर खेल चुके और कई मेडल जीते। अब उनका अचानक तबादला कर दिया। खिलाड़ी इससे मायूस हैं। उन्होंने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और तबादला रोकने की मांग की। कलेक्टर का कहना है कि उनके हाथ में नहीं, पर वे सिफारिश जरूर करेंगे कि तबादला रुक जाये। देखें, बच्चों की बात सुनी जाएगी या नहीं।
स्पेस की दुनिया में स्पेस
खैरागढ़ के केंद्रीय विद्यालय के कक्षा नौवीं के छात्र हर्षित और उनके आठ दोस्तों ने आखिर रॉकेट बना ली। वे चौथी क्लास से रॉकेट बनाने की कोशिश कर रहे थे। पांच साल में 67 बार विफल हुए 68वीं बार सफलता मिली। यह रॉकेट 500 फीट ऊपर तक जा सकता है। अब ये छात्र अंतरिक्ष की दुनिया में ही रिसर्च करना चाहते हैं। उन्होंने इसके लिये एक कंपनी भी रजिस्टर करा ली है। यह बड़ी बात है कि खैरागढ़ जैसे कस्बे से छात्रों का कोई दल अलग दिशा में करियर बनाने की सोच रहा हो।
कोदो कुटकी का इडली दोसा
कम पानी में पठारी भूमि पर कोदो-कुटकी की पैदावार ली जा सकती है। पहले इसे गरीब वर्ग खाने के लिये उगाता था, पर जब से रुपये दो रुपये में चावल मिलने लगा है इसके उत्पादन में लोगों की रुचि नहीं रह गई। दूसरी ओर स्वास्थ्य को लेकर सजग लोग इसे ढूंढते हैं। कई देशों में इसकी बड़ी मांग है क्योंकि यह मधुमेह से बचाता है और वजन को भी नियंत्रित करता है। छत्तीसगढ़ के बस्तर में कोदो कुटकी की खेती के लिये सरकार ने भी कुछ प्रोत्साहन की योजना बनाई है। पर सबसे बड़ा संकट उसे जरूरत के अनुसार बाजार भेजने का है। अब वहां इसे आकर्षक पैकेजिंग कर विदेशों में भेजा जा रहा है। कुछ फूड स्टाल खोले गये हैं जहां कोदो के ही इडली, अप्पे और दोसा बिकते हैं। यह प्रचलित दोसा से ज्यादा स्वादिष्ट होता है।