इतिहास

आज का इतिहास 22 जून
22-Jun-2019
आज का इतिहास 22 जून

अर्जेंटीना के करीब फाल्कलैंड्स द्वीपों पर अब भी ब्रिटेन का नियंत्रण है. अर्जेंटीना इन पर अपना अधिकार जताता है और ब्रिटेन को कब्जावर कहता है. अप्रैल 1982 में ये विवाद गर्मा उठा. अर्जेंटीना की सेना फाल्कलैंड्स की तरफ बढ़ी. इसके जवाब में ब्रिटेन की तत्कालीन प्रधानमंत्री मार्गेट थैचर ने 110 जहाज और 28,000 सैनिक भेज दिए. दो महीने तक चली लड़ाई में 907 लोग मारे गए. इनमें ज्यादातर अर्जेंटीना के सैनिक थे. 14 जून को अर्जेंटीना को आत्मसमर्पण करना पड़ा.
अर्जेंटीना को हार की टीस चुभती रही. चार साल बाद 22 जून 1986 को फुटबॉल वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना का सामना इंग्लैंड से हुआ. सेमीफाइनल के उस मैच में दोनों टीमों के लिए हार का मतलब राष्ट्रीय अपमान था. पहला गोल अर्जेंटीना का स्टार डियेगो माराडोना ने किया. इस गोल पर बहुत विवाद हुआ. असल में मैराडोना हेडर मारने के लिए उछले लेकिन उन्होंने गेंद को हाथ से गोल में डाल दिया. यह सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि रेफरी को भनक तक नहीं लगी. इसे गोल करार दिया गया. इंग्लैंड के खिलाड़ी चीखते रह गए, लेकिन रेफरी का नतीजा नहीं बदला. पांच मिनट बाद मैराडोना ने एक और गोल दागा. इसे फुटबॉल इतिहास के सबसे अच्छे गोलों में गिना जाता है. इंग्लैंड एक ही गोल उतार सका और 1-2 से हारकर बाहर हो गया.
मैच के बाद जब डियेगो माराडोना से हाथ से किये गोल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुआ कहा, "ये थोड़ा सा मैराडोना के सिर की मदद से और थोड़ा से भगवान के हाथ की मदद से" हुआ. इसके बाद पश्चिम जर्मनी को हराकर अर्जेंटीना ने वर्ल्ड कप जीता. अर्जेंटीना के विश्व विजेता बनने से इंग्लैंड और झल्लाया. दोनों देशों के कूटनीतिक संबंध 1989 तक टूटे रहे.

  • 2005 में मैराडोना ने पहली बार माना कि उन्होंने हाथ की मदद से गोल किया. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने फाल्कलैंड्स के मसले पर इंग्लैंड पर तंज कसते हुए कहा, "जो कोई चोर के यहां डकैती करता है उसे 100 साल की माफी मिल जाती है."
  • अर्जेंटीना आज भी इंग्लैंड से हारना पसंद नहीं करता. फुटबॉल के मैदान पर कुछ ऐसी ही कट्टर प्रतिस्पर्धा जर्मनी और इंग्लैंड के बीच भी है.
  • 1832- पिन का निर्माण करने वाली मशीन को जॉन आयरलैंड हॉव द्वारा पेटेन्ट कराया गया।
  • 1999- नेचर न्यूरोसाइंस में पहला प्रदर्शन प्रकाशित हुआ जिसमें एक चूहे के मस्तिष्क द्वारा रोबोट के हाथ को संचालित किया गया।
  • 2002 - ईरान में आए भीषण भूकम्प में 500 से अधिक लोगों की मौत।
  • 2005 - पूरा ईराक विश्व धरोहर सूची में शामिल।
  • 2006 - अमेरिका ने मिसाइल रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया।
  • 2007 - सुनीता विलियम्स अपनी टीम के साथ धरती पर लौटीं।
  • 2008 -  सैय्यद फक़़ीर हुसैन को बालश्रम की केन्द्रीय सलाहकार बोर्ड का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। उत्पादक एवं निर्यातक देशों के संगठन ओपेक ने तेल की क़ीमत बढ़ाकर 137 डॉलर प्रति बैरल किया। 
  • 1932 - भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता और खलनायक अमरीश पुरी का जन्म हुआ। 
  • 1994 - भारतीय सिनेमा के सफल फि़ल्मकार, निर्माता-निर्देशक और अभिनेता एल. वी. प्रसाद  का निधन हुआ। 
  • 1887-अंग्रेज़ जीव विज्ञानी, दर्शनशास्त्री, शिक्षाविद् और लेखक सर जूलियन हक्सले का जन्म हुआ, जिन्होंने भ्रूणविज्ञान के आधुनिक विकास को प्रभावित किया। (निधन-14 फरवरी 1975)
  • 1864-जर्मन गणितज्ञ  हरमन मिन्कॉस्की का जन्म हुआ, जिन्होंने ज्यामितीय सिद्धान्त दिया जिसके जरिए उन्होंने गणित के जटिल सवालों को सुलझाने के लिए ज्यामितीय सिद्धान्त खोजे। (निधन-12 जनवरी 1909)
  • 2004- ब्रिटिश खगोलशास्त्री थॉमस गोल्ड का निधन हुआ, जिन्होंने पल्सर और मैग्नेटोस्फीयर पर अध्ययन किया, उन्होंने बताया कि ब्रह्माण्ड में निरन्तर नई आकाशगंगाएं बन रही हैं। सन् 1967 में उन्होंने पल्सर की विशेषताओं पर अपना सिद्धांत दिया। (जन्म-22 मई 1920) 
  • 1906-जर्मनी के जन्तु विज्ञानी तथा सूक्ष्म जीव विज्ञानी फ्रिट्ज़ रिचर्ड शाउडिन का निधन हुआ, जिन्होंने डर्मैटोलॉजिस्ट ऐरिक हॉफमैन के साथ 1905 में सिफलिस के रोगाणु ट्रीपोनेमा पैलिडम की खोज की। (जन्म-19 सितम्बर 1871) ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news