खेल

महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी शिविर में निजी कोच के बिना शामिल होंगी मैरीकॉम
07-May-2021 8:52 AM
महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी शिविर में निजी कोच के बिना शामिल होंगी मैरीकॉम

नवनीत सिंह

नई दिल्ली, 6 मई| छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम के निजी कोच छोटे लाल यादव कोरोना की चपेट में आए हैं, जिसके कारण मैरीकॉम महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी शिविर में कोच के बिना ही शामिल होंगी।

इस शिविर की शुरुआत इस सप्ताह पुणे में होने की संभावना है। यादव दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में 15 दिनों तक क्वारेंटीन में रह रहे हैं।

यादव ने आईएएनएस से कहा, "यह कठिन परिस्थिति है। पिछले सप्ताह मेरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव थी, तभी से मैं किसी के साथ नहीं मिल रहा था, लेकिन बुधवार को मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं पुणे में राष्ट्रीय शिविर में शामिल होता लेकिन पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद मैं वहां नहीं जा पाऊंगा और मुझे भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।"

इस बीच, मैरीकॉम गुरुवार को पुणे पहुंच गई हैं।

यादव ने कहा, "मैंने मैरीकॉम को सभी बातें विस्तृत तरीके से समझा दी है कि पुणे में सात दिनों तक क्वारेंटीन में रहने के दौरान खुद की फिटनेस को किस तरह बरकरार रखना है।"

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने बुधवार को शिविर के लिए 10 एलीट महिला मुक्केबाजों के नाम की घोषणा की थी।

मैरीकॉम (51 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लोवलिना बोरगोहेन (69 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट