खेल

नई दिल्ली, 30 अप्रैल| भारतीय पुरुष फुटबाल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने शुक्रवार को कहा कि वह अपना ट्विटर अकाउंट 'रियल लाइफ कप्तानों' को सौंप रहे हैं, ताकि वे कोरोना मरीजों से जुड़ी जानकारियों को साझा कर सके। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एफआईएफएफ) ने अपनी वेबसाइट पर 57 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें छेत्री ने कहा, "यहां कुछ असल जिंदगी के नायक हैं, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अदभुत काम कर रहे हैं। वे मुझे आशा और बहुत सारी प्रेरणा देते हैं और मैं उनसे जुड़ना चाहता हूं।"
36 वर्षीय छेत्री ने आगे कहा, "मैं इनमें से कुछ कप्तानों को अपने ट्विटर अकाउंट की पहुंच देना चाहता हूं, ताकि महत्वपूर्ण जानकारी को बढ़ाया जा सके और अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके। मैं आपकी टीम में हूं।"
आईएसएल में बेंगलुरु एफसी टीम के कप्तान छेत्री ने लोगों से अपील की कि वे जितना संभव हो सके, लोगों की मदद करें।
कप्तान ने कहा, "हमारा देश मुश्किल समय से गुजर रहा है। हमारे चारों ओर दर्द, पीड़ा, निराशा और दुख है। इन सबक बीच, हममें से बहुत से ऐसे हैं, जिन्होंने एक-दूसरे की मदद की है और अजनबियों की पूरी मदद की है। हम सभी को इसमें भाग लेने की आवश्यकता है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन हैं, जो भी आप कर सकते हैं, मदद करें।" (आईएएनएस)