खेल

टेनिस : बार्सिलोना ओपन के पहले दौर में हारे नागल
20-Apr-2021 8:11 AM
टेनिस : बार्सिलोना ओपन के पहले दौर में हारे नागल

बार्सिलोना, 19 अप्रैल| भारत के शीर्ष रैंकिंग के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल को यहां जारी एटीपी 500 बार्सिलोना ओपन के पहले दौर में सोमवार को हार का सामना करना पड़ा। 135वीं रैकिंग के खिलाड़ी नागल को पहले दौर के मुकाबले में फ्रांस के पियरे ह्यूज के खिलाफ 5-7, 0-6 से हार झेलनी पड़ी। नागल को हबर्ट के खिलाफ लगातार आठ मैचों में हार झेलनी पड़ी है।

नागल ने इससे पहले इटली के थॉमस फैबियानो को 7-6(1), 6-3 से हराकर मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया था।

स्पेन के राफेल नडाल और स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने 11 बार बार्सिलोना ओपन का खिताब जीता है।

नागल पिछले कुछ समय से यूरोप में खेल रहे हैं लेकिन उन्हें कुछ खास सफलता हासिल नहीं हुई है। उन्हें हाल ही में मोंटे कार्लो मास्टर्स के क्वालीफाइंग राउंड में इटली के स्टेफानो त्रावागलिया से हार का सामना करना पड़ा था।

इसके अलावा नागल को एटीपी 250 सरदेग्ना ओपन के शुरुआती दौर में स्लोवाकिया के क्वालीफायर जोजेफ कोवालिक से हार मिली थी। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट