खेल

कोरोना से स्थिति बिगड़ने पर ओलंपिक रद्द होना विकल्प हो सकता है : अधिकारी
15-Apr-2021 4:16 PM
कोरोना से स्थिति बिगड़ने पर ओलंपिक रद्द होना विकल्प हो सकता है : अधिकारी

टोक्यो, 15 अप्रैल | जापान की सत्तारूढ़ पार्टी लिबरल डेमेक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के महासचिव तोशिहिरो निकाई ने गुरूवार को कहा कि अगर कोरोना वायरस से स्थिति और बिगड़ती है तो इस साल होने वाले टोक्यो ओलंपिक को रद्द करना भी एक विकल्प हो सकता है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा के बाद पार्टी में नंबर-2 के नेता निकाई ने एक टीवी में बताया कि अगर कोरोना वायरस से स्थिति और बिगड़ती है तो खेलों को रद्द करना एक विकल्प हो सकता है।

उनका बयान ऐसे समय सामने आया है जब बुधवार को ही ओलंपिक शुरू होने में 100 दिन शेष रह गए थे।

टोक्यो ओलंपिक का आयोजन पिछले साल होना था लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे 2021 तक स्थगित किया गया था।

जापान सरकार के कोविड-19 सबसमिति की प्रमुख शिगेरु ओमी ने एक दिन पहले संसदीय सत्र को बताया कि महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार को कड़े कदम उठाने की जरूरत है। (आईएएनएस)
 


अन्य पोस्ट