खेल
ओलंपिक क्वालीफाई कर चुकीं रेस वॉकर गोस्वामी कोरोना पॉजिटिव निकलीं
13-Apr-2021 9:24 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 13 अप्रैल | ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकीं एथलीट प्रियंका गोस्वामी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इसके बाद मंगलवार को प्रियंका को बेंगलुरु के स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ट्रेनिंग सेंटर में अलग-थलग कर दिया गया। उत्तर प्रदेश की 24 वर्षीय राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक ने फरवरी में झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित नेशनल रेस वॉकिंग चैंपियनशिप के दौरान महिलाओं की 20 किलोमीटर रेस वॉक स्पर्धा के जरिए टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था।
वह देश की पहली हाई प्रोफाइल ट्रैक और फील्ड एथलीट हैं जो कोविड-19 पीड़ित पाई गई हैं।
बेंगलुरु में राष्ट्रीय रेस वॉकिंग दस्ते से जुड़े एक विदेशी कोच अलेक्जेंडर अत्येर्बाशेव को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।(आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे