खेल

बुंदेसलीगा : बायर्न म्यूनिख ने लिपजिग को 1-0 से हराया
04-Apr-2021 6:40 PM
बुंदेसलीगा : बायर्न म्यूनिख ने लिपजिग को 1-0 से हराया

बर्लिन, 4 अप्रैल | जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख ने बुंदेसलीगा लीग के 27वें राउंड के मुकाबले में लिओन गोरेटजका के एकमात्र विजयी गोल की मदद से आरबी लिपजिग को 1-0 से हरा दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में बायर्न म्यूनिख के लिए एकमात्र गोल गोरेटजका ने 38वें मिनट में किया। टीम ने इस बढ़त को अंत तक कायम रखते हुए जीत अपने नाम कर ली।

इस जीत के बाद बायर्न म्यूनिख ने 27 मैचों में 64 अंकों के साथ तालिका में अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है और साथ ही उसने आरबी लिपजिग के साथ सात अंकों का फासला बना लिया है। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट