खेल

हम पहली गेंद से उन पर हावी थे-रोहित
17-Oct-2020 6:01 PM
हम पहली गेंद से उन पर हावी थे-रोहित

अबू धाबी, 17 अक्टूबर। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली आठ विकेट से जीत के बाद कहा है कि उनकी टीम अपनी विपक्षी पर पहली गेंद से ही हावी थी। मुंबई ने कोलकाता को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। उसके लगभग हर बड़े बल्लेबाजों को जल्दी आउट कर दिया। पैट कमिंस के नाबाद 53 और नए कप्तान इयोन मोर्गन के नाबाद 39 रनों के दम पर कोलकाता किसी तरह पांच विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए।

मैच के बाद रोहित ने कहा, यह विशेष जीत है क्योंकि हम लक्ष्य का पीछा कर रहे थे। यह हमें आत्मविश्वास देगी। मुझे लगता है कि अब दूसरी बल्लेबाजी वाली टीम जीतेगी। यह मुझे लगता है। ट्रेंड बदल रहा है।

उन्होंने कहा, हमने अच्छा खेला। हम पहली गेंद से उन पर हावी थे। मैं मैच के संबंधी आकंड़े,चीजें पढऩे का शौकिन हूं। मैं उन्हें अच्छे से पढ़ता हूं और फिर फैसला करता हूं कि क्या करना है। लेकिन आपको पिच अच्छे से पढऩी होती है। मैंने क्रुणाल और राहुल चाहर को रसेल के खिलाफ गेंदबाजी करवाई क्योंकि पिच थोड़ी रुक कर खेल रही थी। इसके बाद मैं बुमराह को लेकर आया।

रोहित ने सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के साथ पहले विकेट के लिए शानदार साझेदारी करते हुए 94 रन जोड़े। डी कॉक के साथ बल्लेबाजी करने पर रोहित ने कहा, मैं डी कॉक के साथ बल्लेबाजी करने का लुत्फ लेता हूं। अधिकतर बार मैं उन्हें आगे ही रखता हूं। मेरे पास टीम में एक रोल है निभाने के लिए। मैं डी कॉक को खुलकर खेलने देना चाहता था। डी कॉक ने नाबाद 78 रन बना टीम को जीत दिलाई।

हम आज रेस में भी नहीं थे-मोर्गन

विश्व विजेता कप्तान इयोन मोर्गन का आईपीएल-13 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ कप्तान के तौर पर पहला मैच अच्छा नहीं रहा और मुंबई इंडियंस के हाथों टीम को आठ विकेटों से मात खानी पड़ी। दिनेश कार्तिक ने शुक्रवार को ही टीम की कप्तानी छोड़ी थी और मोर्गन को इसकी जिम्मेदारी मिली।

मैच के बाद मोर्गन ने कहा कि उनकी टीम रेस में भी नहीं थी। मोर्गन ने कहा, हम आज रेस में भी नहीं थे। हमने अंतम वो स्कोर हासिल किया कि हम लड़ाई लड़ सकें लेकिन मुंबई ने जिस तरह से शुरूआत की, उन्हें रोकना मुश्किल था। उनके नंबर-4, 5 और 6 काफी अनुभवी हैं। कार्तिक को खुद से पहले भेजने के सवाल पर मोर्गन ने कहा, मैचों को देखते हुए हम अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश करना चाहते हैं। आज इसने ज्यादा अंतर पैदा नहीं किया। (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट