खेल
ब्रिस्बेन हीट ने ऑलराउंडर जैक वाइल्डरमथ के साथ किया करार
22-Sep-2020 5:10 PM
.jpg)
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ब्रिस्बेन, 22 सितंबर (आईएएनएस)। ब्रिस्बेन हीट ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी सीजन के लिए जैक वाइल्डरमथ के साथ करार किया है। जैक ने 2016-17 में बीबीएल-6 में बिस्ब्रेन के साथ पदार्पण किया था। इसके बाद वह मेलबर्न रेनेगेड्स चले गए थे।
ब्रिस्बेन के कोच डैरेन लैहमन ने कहा कि वह वाइल्डरमथ के टीम में आने को लेकर काफी उत्साहित हैं। लैहमन ने कहा, मैं जानता हूं कि जब वह जिम्बाब्वे और इंडिया-ए के दौर पर पर थे तब उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेली थीं और उनको लेकर चर्चा थी। उन्होंने कहा, जैक में बल्ले और गेंद की अच्छी प्रतिभा है। हमने हीट में उनकी वापसी को लेकर काफी अच्छी चीजें देखी हैं। बीबीएल का 10वां सीजन तीन दिसंबर से शुरू हो रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे