खेल

अर्मेनिया को हरा भारत शतरंज ओलम्पियाड के सेमीफाइनल में वेंकटचारी जगन्नाथन
29-Aug-2020 9:23 AM
अर्मेनिया को हरा भारत शतरंज ओलम्पियाड के सेमीफाइनल में वेंकटचारी जगन्नाथन

चेन्नई, 29 अगस्त (आईएएनएस)| भारतीय शतरंज टीम ने शुक्रवार को अर्मेनिया को हराकर फीडे आनलाइन ओलम्पियाड के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। भारत ने अर्मेनिया को 3.5-2.5 से मात दी। भारतीय टीम की अर्मेनिया के खिलाफ यह पहली जीत है।

अर्मेनिया ने सर्वर की गलती बताते हुए निहाल सारिन के मैच को फिर से खेलने की अपील की लेकिन अपील समिति और निर्णायक समिति ने उनकी अपील को खारिज करते हुए भारत को विजेता घोषित कर दिया।

पहले मैच पर भारत के विश्वनाथन आनंद ने अर्मेनिया के खिलाड़ी को ड्रॉ पर रोका।

अन्य मैचों में हरिका द्रोणावल्ली ने 61 चालों में लिलित मैक्टरचियन को मात दी जबकि कप्तान विदित संतोष गुजराती ने 53 चालों में मुकाबला जीत लिया। हालांकि कोनेरु हम्पी और वेंटिका अग्रवाल को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन सारिन ने भारत को जीत दिला दी।


अन्य पोस्ट