खेल

भारतीय क्रिकेटर्स पहनते हैं करोड़ों की घडिय़ां
05-Aug-2020 5:54 PM
 भारतीय क्रिकेटर्स पहनते हैं करोड़ों की घडिय़ां

दिल्ली, 5 अगस्त ।  क्रिकेट के मशहूर खिलाडिय़ों के पास दौलत और शौहरत की कोई कमी नहीं होती। वहीं जब बात आती है फैशन और स्टाइल की तो हमारे जहन में सबसे पहले बॉलीवुड स्टार्स का नाम ही आता है, लेकिन हमारे भारतीय क्रिकेटर्स भी स्टाइल के मामले में किसी फिल्मी सुपरस्टार से कम नहीं हैं। विराट कोहली से लेकर सचिन तेंदुलकर तक हर कोई महंगी गाडिय़ों से लेकर मंहगी घडिय़ों के मालिक हैं। यकीन नहीं आता न? इस स्टोरी में हम आपको बताएंगे कि किस भारतीय क्रिकेटर के पास किस ब्रॉन्ड की घड़ी है और कितने की है।


हार्दिक पांड्या 
लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं हार्दिक पांड्या  की, जो रोलेक्स की घड़ी पहनते हैं। घड़ी में हीरे भी लगे हुए हैं और इस हीरों वाली घड़ी की कीमत 1 करोड़ रुपये है।

रोहित शर्मा 
टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा भी महंगी घडिय़ों के शौकीन हैं। रोहित हुबलो ब्रॉन्ड की घड़ी पहनते हैं, जिसकी कीमत 16 लाख रुपये है।

 विराट कोहली
टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली का नाम तो इस लिस्ट में शामिल होना ही था। किंग कोहली रोलेक्स  की घड़ी पहनते हैं। विराट की इस घड़ी की कीमत 2 करोड़ रुपये है।

सचिन तेंदुलकर
गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर को ऑडोमाह पिगे की घडिय़ों से बहुत प्यार है। ये घड़ी एक स्विस कंपनी ने सचिन के नाम पर ही निकाली है। तेंदुलकर की इस घड़ी की कीमत 1.3 करोड़ रुपये बताई जाती है।

इस लिस्ट में रैना का नाम भी शामिल हैं, महंगी घडिय़ों के मामले में ये भी किसी से पीछे नहीं हैं। रैना Richard Mile RMv1-03 ब्रॉन्ड की घड़ी पहनती है, जिसकी कीमत 94 लाख रुपये बताई जाती है। (जी न्यूज)


अन्य पोस्ट