खेल

विराट कोहली ने 15 साल बाद इस टूर्नामेंट में खेलने का किया फ़ैसला
03-Dec-2025 8:38 AM
विराट कोहली ने 15 साल बाद इस टूर्नामेंट में खेलने का किया फ़ैसला

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ विराट कोहली ने 24 दिसंबर से शुरू होने जा रही विजय हजारे ट्रॉफ़ी में खेलने के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, यह जानकारी दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने दी है.

कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में अब सिर्फ़ एक फ़ॉर्मेट (वनडे) खेलते हैं. फ़िलहाल वह दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में व्यस्त हैं.

पीटीआई के मुताबिक़, कोहली 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफ़ी में वापसी के लिए तैयार हैं. उन्होंने पिछली बार फरवरी 2010 में यह टूर्नामेंट खेला था.

37 वर्षीय कोहली ने रांची में दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ सिरीज़ के पहले मैच में अपना 52वां वनडे शतक जमाया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट