खेल
दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ पहले वनडे में भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली की शतकीय पारी ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों को उनका मुरीद बना लिया.
इस मैच में विराट कोहली ने 120 गेंदों में 135 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और सात छक्के शामिल थे.
उनके प्रदर्शन की भारत में तो चर्चा हो ही रही है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उनकी तारीफ़ हो रही है.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफ़रीदी ने विराट कोहली की फ़िज़िकल फ़िटनेस की तारीफ़ करते हुए कहा, “100 रन बनाने के बाद भी विकेटों के बीच जिस तरह की रनिंग रही है, उससे कहीं नहीं लगा कि वो रुके हों सांस लेने के लिए.... वो परफ़ेक्ट एथलीट हैं और इस प्रदर्शन के वो हक़दार हैं. इसके लिए उन्होंने काफ़ी तैयारी की है.”
शोएब अख़्तर ने कहा, “उनपर क़िस्मत की देवी मेहरबान है...शतक पर शतक लगाते जाएं और इसी तरह भारत को जिताते रहें.”
शोएब मलिक ने एक चैनल पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए विराट कोहली के लगातार अच्छे प्रदर्शन करते रहने की तारीफ़ की.
उन्होंने कहा, “स्किल और मेंटल टफ़नेस को छोड़ दें तो उनकी फ़िज़िकल फ़िटनेस बहुत अच्छी है. क्योंकि अगर आपका दिमाग भी चल रहा होता है, सबकुछ समझ आ रहा होता है और अगर शरीर साथ न दे तो मुश्किल हो जाता है.”
उन्होंने कहा, “वो रन बनाते हैं और बहुत ज़्यादा बनाते हैं. लेकिन उनकी एक और अच्छी चीज़ है. जबसे वो कप्तानी से हटे हैं, वो मैदान पर हर हॉट स्पॉट पर मौजूद होते हैं...इससे युवा खिलाड़ियों को बहुत प्रेरणा मिलती है.” (bbc.com/hindi)


