खेल
अभिषेक शर्मा का 12 गेंद में अर्धशतक, युवराज के रिकॉर्ड की बराबरी
30-Nov-2025 11:57 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी के टी 20 मुक़ाबले में बंगाल टीम के ख़िलाफ़ पंजाब के अभिषेक शर्मा ने इतिहास रच दिया है.
रविवार सुबह हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड में बंगाल के अनुभवी गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ उन्होंने आतिशी बल्लेबाज़ी की.
बंगाल के ख़िलाफ़ टॉस जीतकर ओपनिंग करने उतरे कप्तान अभिषेक पहले ही गेंद से आक्रामक मूड में दिखे.
उन्होंने सिर्फ़ 12 गेंदों में अर्धशतक बना डाला. इस दौरान उन्होंने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के अपने साथी खिलाड़ी मोहम्मद शमी के एक ही ओवर में 23 रन बना दिए.
12 गेंदों में अर्धशतक बनाकर अभिषेक ने अपने मेंटर युवराज सिंह के टी20 रिकॉर्ड की बराबरी की.
यही नहीं, अभिषेक ने 32 गेंदों पर सेंचुरी भी पूरी की जिसमें 16 छक्के शामिल हैं. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


