खेल

श्रेयस अय्यर की सेहत के बारे में बीसीसीआई ने दिया यह अपडेट
01-Nov-2025 11:37 AM
श्रेयस अय्यर की सेहत के बारे में बीसीसीआई ने दिया यह अपडेट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने श्रेयस अय्यर की चोट को लेकर तीसरा मेडिकल अपडेट जारी किया है. यह अपडेट बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया की ओर से जारी किया गया है.

श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ तीसरे वनडे मैच में फ़ील्डिंग के दौरान चोट लगी थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. श्रेयस के स्प्लीन में चोट आई थी. यह मैच 25 अक्तूबर को खेला गया था.

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि श्रेयस अय्यर अब स्थिर हैं और अच्छी तरह से रिकवर कर रहे हैं.

उन्होंने बताया, "बीसीसीआई की मेडिकल टीम, सिडनी और भारत के विशेषज्ञ, श्रेयस अय्यर की रिकवरी से संतुष्ट हैं. उन्हें आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है."

इसके अलावा बीसीसीआई सचिव ने श्रेयस अय्यर का इलाज करने वाले डॉक्टरों का आभार जताया.

बीसीसीआई सचिव ने यह भी बताया कि श्रेयस आगे की जांच और परामर्श के लिए कुछ समय तक सिडनी में रहेंगे और उड़ान भरने के लिए फ़िट होने के बाद भारत लौटेंगे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट