खेल

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप: भारत और बांग्लादेश के बीच मैच बेनतीजा
27-Oct-2025 9:18 AM
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप: भारत और बांग्लादेश के बीच मैच बेनतीजा

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के लीग मुक़ाबले में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच बेनतीजा रहा है.

मैच में बांग्लादेश ने भारत के सामने 120 रनों का लक्ष्य रखा था.

भारतीय टीम ने अपनी पारी में 8.4 ओवर में बिना किसी नुक़सान के 57 रन बना लिए थे. लेकिन बारिश की वजह से इसी स्कोर पर मैच को रद्द कर दिया गया.

उस वक़्त स्मृति मंधाना 34 और अमनजोत कौर 15 रन बनाकर खेल रही थीं.

इससे पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 27 ओवरों में 9 विकेट खोकर 119 रन बनाए थे. बारिश के कारण इस मैच को 50 ओवरों से घटाकर 27 ओवर का कर दिया गया था.

बांग्लादेश की ओर से शर्मिन अख़्तर ने सबसे ज़्यादा 36 रन बनाए. वहीं, भारत की ओर से राधा यादव ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए.

उनके अलावा नल्लपुरेड्डी श्री चरणी ने दो, जबकि रेणुका सिंह, दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने एक-एक विकेट लिए.

यह मैच नवी मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा था. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट