खेल

पाकिस्तान के मोहसिन नकवी ने एशिया कप की ट्रॉफी को भारत भेजने से किया इनकार
21-Oct-2025 8:57 PM
पाकिस्तान के मोहसिन नकवी ने एशिया कप की ट्रॉफी को भारत भेजने से किया इनकार

एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के चीफ और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने एशिया कप ट्रॉफी भारत भेजने से इनकार कर दिया है. नकवी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से कहा है कि वे नवंबर के पहले हफ्ते में एक समारोह आयोजित करें और अपने किसी खिलाड़ी को भेजें ताकि वह ट्रॉफी उनसे खुद लेकर जाए.

यह मामला तब सामने आया जब बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इंडिया टुडे को बताया कि बोर्ड ने मोहसिन नकवी को ईमेल भेजकर ट्रॉफी वापस भारत भेजने का अनुरोध किया था. इसके जवाब में पाकिस्तानी पत्रकार फैजान लखनवी ने एक्स पर यह बात लिखी.

बाद में समाचार एजेंसी पीटीआई ने भी इस बात की पुष्टि की. अब इस मामले की चर्चा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की अगली बैठक में होने की संभावना है, क्योंकि बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि वह इस तरह ट्रॉफी नहीं लेंगे. (dw.com/hi)


अन्य पोस्ट