खेल
ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक तैराक एरियार्न टिटमस ने 25 साल की उम्र में की संन्यास की घोषणा
16-Oct-2025 9:16 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
चार बार की ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता एरियार्न टिटमस ने 25 साल की उम्र में तैराकी से संन्यास लेने की घोषणा की है.
अपने संन्यास की घोषणा करते हुए टिटमस ने कहा, "अब समय आ गया है कि मैं तैराकी बंद कर दूं."
गुरुवार को इंस्टाग्राम पर उन्होंने कहा, "यह एक कठिन फैसला है, लेकिन मैं इससे बहुत खुश हूं. मुझे हमेशा से तैराकी पसंद रही है, बचपन से ही यह मेरा जुनून रहा है."
टिटमस 200 मीटर फ़्रीस्टाइल में विश्व रिकॉर्ड बना चुकी हैं और वह 32 अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुकी हैं, जिनमें से आठ ओलंपिक पदक हैं. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


