खेल

वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत ने एक दिन में जीते इतने गोल्ड और मेडल
04-Oct-2025 8:46 AM
वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत ने एक दिन में जीते इतने गोल्ड और मेडल

वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शुक्रवार को भारत के नाम दो गोल्ड मेडल और दो ब्रॉन्ज़ मेडल आए हैं. 100 मीटर रेस में सिमरन शर्मा और हाई जंप में निषाद कुमार ने गोल्ड मेडल जीता है.

वहीं प्रीति पाल ने 200 मीटर रेस में, जबकि प्रदीप कुमार ने डिस्कस थ्रो में ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया है.

गोल्ड जीतने के बाद सिमरन शर्मा ने कहा, "100 में गोल्ड आया है, पर 200 अभी बाकी है."

वहीं निषाद कुमार ने कहा, "इस दिन का साल भर से इंतज़ार था. इसके लिए एक-एक मिनट मेहनत की." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट