खेल
एशिया कप फ़ाइनल में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ शानदार बल्लेबाज़ी कर भारत को जीत दिलाने और मैच के दौरान प्रेशर को लेकर तिलक वर्मा ने बयान दिया है. उनका कहना है कि ऐसे मैच में काफ़ी दबाव होता है.
तिलक वर्मा ने कहा, "दबाव तो रहता है, दिमाग में बहुत कुछ चल रहा था. देश हमेशा आगे है और भारत सबसे ऊपर है. मेरे दिल में यही था कि देश के लिए जान दे दूंगा. मैंने बचपन से जो सीखा वही किया. उस समय शांत रहकर गेम खेला."
मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों से बातचीत पर तिलक वर्मा ने कहा, "जब तीन विकेट गिर गए तब मैं बल्लेबाज़ी कर रहा था. वे लोग तब मेरे ऊपर ज़्यादा आ रहे थे. लेकिन मैंने बेसिक्स को फॉलो किया, ज़्यादा जवाब नहीं दिया. मैच के बाद मैंने जो भी बोला है अच्छे से बोला है, मैच के बीच नहीं बोला."
तिलक वर्मा ने पाकिस्तान के साथ भारत की राइवलरी को लेकर भी बयान दिया है.
उन्होंने सूर्यकुमार यादव के उस बयान पर सहमति जताई, जिसमें उन्होंने कहा था कि अब भारत और पाकिस्तान के बीच कोई मुक़ाबला नहीं है. (bbc.com/hindi)


