खेल

मिथुन मन्हास कौन हैं, जिन्हें बीसीसीआई का अध्यक्ष चुना गया
29-Sep-2025 10:11 AM
मिथुन मन्हास कौन हैं, जिन्हें बीसीसीआई का अध्यक्ष चुना गया

पूर्व क्रिकेटर मिथुन मन्हास को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अध्यक्ष चुना गया है. इसकी जानकारी बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दी है.

पत्रकारों से बातचीत में राजीव शुक्ला ने कहा, "बीसीसीआई अध्यक्ष का चुनाव हो गया है. चुनाव अधिकारी ने नए अध्यक्ष की घोषणा कर दी है. मिथुन मन्हास को बीसीसीआई का अध्यक्ष चुना गया है."

इस साल अगस्त में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर रोजर बिन्नी के पद छोड़ने के बाद अध्यक्ष की कुर्सी खाली थी. बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला तब से अंतरिम रूप से इस पद पर कार्यरत थे.

मिथुन मन्हास पहले 'अनकैप्ड' (वह खिलाड़ी जिन्होंने भारत की राष्ट्रीय टीम के लिए खेला न हो) क्रिकेटर हैं जो बीसीसीआई के शीर्ष पद पर पहुंचे हैं.

कौन हैं मिथुन मन्हास?

मिथुन मन्हास मूलतः जम्मू-कश्मीर के हैं लेकिन उन्होंने घरेलू क्रिकेट दिल्ली के लिए खेली और इस टीम की कप्तानी भी की.

मन्हास ने 1997-98 से 2016-17 तक 157 प्रथम श्रेणी मैच खेले, जहां उन्होंने 9714 रन बनाए; 130 लिस्ट ए मैचों में 4126 रन और 91 टी20 में 1170 रन.

घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के कारण मन्हास का चयन आईपीएल के पहले सीजन में हुआ. उन्होंने 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स से आईपीएल डेब्यू किया. फिर साल 2011 में पुणे वॉरियर्स इंडिया से जुड़े और फिर चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा भी बने. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट