खेल
टी20 एशिया कप के फ़ाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच टॉस के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है.
दरअसल, दोनों टीमों के पिछले दो मुक़ाबलों में भारत के पूर्व कोच और कमेंटटेटर रवि शास्त्री ने टॉस के बाद दोनों कप्तानों से बात की थी.
लेकिन इस मैच में रवि शास्त्री ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आग़ा से बात नहीं की. भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव के टॉस जीतने के बाद प्रेंजेटर रवि शास्त्री ने सूर्या से टीम कॉम्बीनेशन और रणनीति को लेकर बात की.
लेकिन जब आग़ा की बोलने की बारी आई तो रवि शास्त्री वहां से हट गए, इसके बाद आग़ा से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वक़ार यूनुस ने बात की.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, "रवि शास्त्री और वक़ार यूनुस एशिया कप फ़ाइनल में भारत और पाकिस्तान के कप्तानों के साथ टॉस के दौरान बातचीत करेंगे. यह फ़ैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अनुरोध पर लिया गया है, जिसमें एशियन क्रिकेट काउंसिल से टॉस के लिए न्यूट्रल प्रेजे़ंटर रखने की मांग की गई थी." (bbc.com/hindi)


