खेल
अहमदाबाद, 28 सितंबर। भारत के अनुभवी तैराक श्रीहरि नटराज ने 11वीं एशियाई एक्वाटिक्स चैम्पियनशिप के पहले दिन रविवार को 200 मीटर फ्रीस्टाइल और 50 मीटर बैकस्ट्रोक में रजत पदक जीते और टूर्नामेंट के एक ही सत्र में दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय तैराक बन गए ।
भारत ने इस उपमहाद्वीपीय टूर्नामेंट में 16 साल में पहली बार पदक जीता है ।
भारत की उदीयमान तैराक धिनिध देसिंघु हालांकि महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल में पदक से चूक गई और दो मिनट 02 . 84 सेकंड का समय निकालकर पांचवें स्थान पर रही ।
श्रीहरि ने एक मिनट 48 . 47 सेकंड का समय निकाला और वह चीन के 17 वर्ष के शू हेइबो ( एक मिनट 46 . 83 सेकंड ) के बाद दूसरे स्थान पर रहे ।
जापान के हिनाता एंदो को कांस्य पदक मिला ।
नटराज ने 50 मीटर बैकस्ट्रोक में 25 . 46 सेकंड का समय निकालकर रजत पदक जीता । चीन के वांग गुकाइलाइ ने 25 . 11 सेकंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता ।
दो बार के ओलंपियन नटराज ने सुबह 200 मीटर फ्रीस्टाइल में दूसरी हीट में दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल के लिये क्वालीफाई किया था ।
भारत के अनीश गौड़ा चौथी हीट में थे लेकिन चौथे स्थान पर रहकर फाइनल में नहीं पहुंच सके । नटराज ने उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों में नौ स्वर्ण और एक रजत पदक जीते थे ।
कर्नाटक की 15 वर्ष की धिनिधि ने पहली हीट में दो मिनट 04. 86 सेकंड का समय निकालकर फाइनल में जगह बनाई । फाइनल में वह पांचवें स्थान पर रही ।
भारत की भव्या सचदेवा हीट से आगे नहीं जा सकी ।
पुरूषों के 200 मीटर बैकस्ट्रोक में भारत के दानुश सुरेश सातवें स्थान पर रहे । वहीं महिलाओं के 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में तान्या एस आठवें स्थान पर रही । पुरूषों के 100 मीटर बटरफ्लाय में भारत के बेनेडिक्टन बेनिस्टन चौथे और बिक्रम चांगमाइ आठवें स्थान पर रहे ।
महिलाओं के 100 मीटर बटरफ्लाय वर्ग में भारत की आस्था चौधरी और सृष्टि उपाध्याय क्रमश: सातवें और आठवें स्थान पर रहीं । (भाषा)


