खेल
एशिया कप के सुपर-4 मुक़ाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया है. इस जीत में पाकिस्तानी गेंदबाज़ों का अहम योगदान रहा.
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 133 रनों का छोटा स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान ने 134 रन के लक्ष्य को 18 ओवर में हासिल कर लिया.
पाकिस्तानी गेंदबाज़ों ने किफ़ायती गेंदबाज़ी करते हुए समय-समय पर विकेट झटके, जिसकी वजह से श्रीलंकाई टीम को संभलने का मौक़ा नहीं मिला.
मैच में शाहीन अफ़रीदी ने चार ओवरों में 28 रन ख़र्च कर तीन विकेट झटके. उनके इस प्रदर्शन की तारीफ़ हो रही है, लेकिन पाकिस्तानी फ़ैंस सवाल उठा रहे हैं कि भारत के ख़िलाफ़ वह ऐसा प्रदर्शन क्यों नहीं कर पाते.
बीबीसी उर्दू के मुताबिक़, सोशल मीडिया पर फैंस ने भारत-पाकिस्तान मैच का ज़िक्र कर सवाल किया, "मैं यह जानने के लिए उत्सुक हूं कि शाहीन शाह अफ़रीदी भारत के ख़िलाफ़ मैच में क्या करते हैं? वह आज मुझे बिल्कुल अलग गेंदबाज लगे."
श्रीलंका के ख़िलाफ़ हुसैन तलत ने तीन ओवरों में 18 रन देकर दो विकेट लिए. उन्होंने अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए 32 रन भी बनाए. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.
पाकिस्तान में उनके इस प्रदर्शन की तारीफ़ हो रही है. सोशल मीडिया पर फैंस कह रहे हैं कि भारत के ख़िलाफ़ भी उनसे गेंदबाज़ी कराई जानी थी. (bbc.com/hindi)


