खेल

पूर्व बॉक्सिंग चैंपियन रिकी हैटन का शव उनके घर में मिला
15-Sep-2025 9:27 AM
पूर्व बॉक्सिंग चैंपियन रिकी हैटन का शव उनके घर में मिला

वर्ल्ड बॉक्सिंग के पूर्व चैंपियन रिकी हैटन का 46 साल की उम्र में निधन हो गया है.

पुलिस के मुताबिक़ 46 साल के हैटन का शव आज सुबह हाइड, टेमसाइड (ग्रेटर मैनचेस्टर) के उनके घर में मिला.

फ़िलहाल पुलिस उनकी मौत को संदिग्ध नहीं मान रही है.

ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने अपने बयान में कहा, "आज सुबह (स्थानीय समय के मुताबिक़) 6:45 बजे बाउलएकर रोड, हाइड, टेमसाइड पर एक व्यक्ति की सूचना के बाद पुलिस पहुंची. वहां 46 साल के एक शख्स का शव मिला. फिलहाल घटना को संदिग्ध नहीं माना जा रहा है."

हैटन का शानदार करियर रिकॉर्ड में दो वेट कैटेगरी में वर्ल्ड टाइटल हासिल करना शामिल है. इनमें लाइट-वेल्टरवेट और वेल्टरवेट टाइटल शामिल हैं.

‘द हिटमैन’ के नाम से मशहूर हैटन की आक्रामक फाइटिंग स्टाइल ने उन्हें 21वीं सदी के शुरुआती दस साल के सबसे लोकप्रिय बॉक्सरों में शामिल कर दिया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट