खेल

टी-20 एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले सभी टीमों के कप्तानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
इसमें भारत और पाकिस्तान के कप्तानों से जब पूछा गया कि क्या दोनों देशों के बीच मौजूदा हालातों को देखते हुए क्या वो अपने खिलाड़ियों को 'अधिक आक्रामक' नहीं होने जैसे कोई निर्देश देंगे?
इसके जवाब में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, "हम जब भी मैदान पर होते हैं, हमारे अंदर आक्रामक भावनाएं होती ही हैं."
उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि बिना आक्रामक भावनाओं के आप खेल सकते हैं. मैं कल मैदान में उतरने के लिए बेहद उत्साहित हूं."
पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने कहा, “किसी भी खिलाड़ी को कुछ भी कहने की ज़रूरत नहीं. सभी खिलाड़ी एक-दूसरे से अलग हैं.”
उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज़ तो हमेशा ही आक्रामक रहते हैं. आप उन्हें नहीं रोक सकते, क्योंकि इसी से उन्हें खेलने की प्रेरणा मिलती है."
"इसलिए जो भी खिलाड़ी मैदान पर आक्रामक होना चाहते हैं, मैं उनका स्वागत करता हूं."
टी-20 एशिया कप 2025 यूएई में आयोजित हो रहा है. इसमें भारत और पाकिस्तान सहित 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
पहला मैच मंगलवार को अफ़ग़ानिस्तान और हांगकांग के बीच होगा. जबकि, भारत का पहला मुक़ाबला बुधवार को यूएई के साथ होगा. (bbc.com/hindi)