खेल

इंग्लैंड ने साउथ अफ़्रीका को हराकर वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की
08-Sep-2025 8:42 AM
इंग्लैंड ने साउथ अफ़्रीका को हराकर वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की

दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट टीम के साथ रविवार को ऐसा हुआ जो उसने सोचा भी नहीं था. वनडे की सिरीज़ जीतने के बाद भी उसे इंग्लैंड से वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा.

साउथैम्पटन में 414 रन लुटाने के बाद दक्षिण अफ़्रीकी टीम सिर्फ 72 रन ही बना सकी.

यह वनडे क्रिकेट के 54 साल के इतिहास में किसी भी टीम की सबसे बड़ी हार है.

अफ़्रीका के सात बल्लेबाज़ दहाई के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सके और सिर्फ चार बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा छू पाए. सर्वाधिक 20 रन कॉर्बिन बॉश ने बनाए.

इंग्लैंड की टीम में जो रूट (100) और जैकब बेथेल (110) ने शतक जड़े. दो बल्लेबाज़ों ने अर्द्धशतक बनाए - जेमी स्मिथ (62) और जोस बटलर (62).

दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुक्री कॉनराड ने इस हार को ‘शर्मनाक’ बताया. वहीं कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा, “यह प्रदर्शन हाल की वनडे सफलताओं के बाद हमारे साथ न्याय नहीं करता.”

कप्तान टेम्बा बावुमा चोटिल होने की वजह से बैटिंग करने के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे.

पिछले एक महीने में दक्षिण अफ़्रीका ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों को 2-1 से हराया था. अफ़्रीकी टीम ने इंग्लैंड में 1998 के बाद पहली बार सिरीज़ अपने नाम की थी.(bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट