खेल

बेलारूस की सबालेंका ने लगातार दूसरी बार जीता यूएस ओपन
07-Sep-2025 8:47 AM
बेलारूस की सबालेंका ने लगातार दूसरी बार जीता यूएस ओपन

दुनिया की नंबर वन महिला टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने यूएस ओपन के महिला वर्ग के सिंगल्स फ़ाइनल मुक़ाबले में अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को हराकर इस साल का पहला ग्रैंडस्लैम ख़िताब अपने नाम कर लिया है.

बेलारूस की सबालेंका ने फ़ाइनल में लगातार स्थिर प्रदर्शन करते हुए 6-3, 7-6 (7-3) से मुक़ाबला जीत लिया.

मैच जीतने के बाद सबालेंका भावुक दिखीं. इस साल उन्हें दो ग्रैंडस्लैम फ़ाइनल मुक़ाबलों में हार झेलनी पड़ी थी.

पिछले साल भी सबालेंका ने यूएस ओपन का ख़िताब अपने नाम किया था.

27 वर्षीय सबालेंका ने इस साल के आख़िरी ग्रैंडस्लैम में बेहतरीन प्रदर्शन करके अपने आलोचकों को जवाब दिया है. सबालेंका का यह चौथा ग्रैंडस्लैम सिंगल्स ख़िताब है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट