खेल
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने साल 2025-26 के लिए पुरुष टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का एलान किया है.
इस बार 30 खिलाड़ियों की लिस्ट में से किसी को भी कैटेगरी 'ए' में जगह नहीं मिली है.
पीसीबी की ओर से जारी प्रेस रिलीज़ के मुताबिक़, इस साल 30 खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है, जबकि पिछले साल यह संख्या 27 थी. कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर तय किए गए हैं. बोर्ड ने 10-10 खिलाड़ियों को कैटेगरी 'बी', 'सी' और 'डी' में रखा है.
ये कॉन्ट्रैक्ट 1 जुलाई 2025 से 30 जून 2026 तक लागू रहेंगे.
पिछले साल बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान कैटेगरी 'ए' में थे, लेकिन इस बार दोनों को एक पायदान नीचे कर कैटेगरी 'बी' में डाल दिया गया है.
पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद को भी बड़ा झटका लगा है. उन्हें दो स्तर नीचे कर कैटेगरी 'बी' से सीधे कैटेगरी 'डी' में डाल दिया गया है. वहीं तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह भी 'बी' कैटेगरी से 'सी' में आ गए हैं.
बोर्ड के मुताबिक़, इस बार 12 खिलाड़ियों को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जबकि पिछले साल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल आठ खिलाड़ी बाहर हो गए हैं.(bbc.com/hindi)


