खेल

प्रोफ़ेशनल रैसलर हल्क होगन का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है. डब्ल्यूडब्ल्यूई (वर्ल्ड रैसलिंग एंटरटेनमेंट) ने इस बात की पुष्टि कर दी है.
एक बयान में डब्ल्यूडब्ल्यूई ने कहा, “हम डब्ल्यू डब्ल्यू ई (WWE) हॉल ऑफ़ फ़ेम हल्क होगन के निधन से बहुत दुखी हैं. होगन का 1980 के दशक में डब्ल्यूडब्ल्यूई को दुनिया भर में मशहूर बनाने में बहुत योगदान था."
"हम उनके परिवार, दोस्तों और फ़ैंस के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं.”
दुनिया भर में होगन के फ़ैंस उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
हल्क होगन को रेसलिंग का पहला सुपरस्टार कहा जाता है. 1953 में जन्मे हल्क होगन का 80 और 90 के दशक में प्रोफ़ेशनल रेसलिंग में काफ़ी नाम था.
1979 में वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन (अब वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट, WWE) से जुड़ने के बाद और 1981 में जल्द ही इसे छोड़ने के बावजूद, हल्क होगन ने 1985 में न्यूयॉर्क में आयोजित पहले रेसलमेनिया में मुख्य भूमिका निभाई.
इस इवेंट में उन्होंने मिस्टर टी के साथ मिलकर पॉल ऑर्नडॉर्फ और रॉडी पाइपर को हराया.
1990 के दशक में हल्क होगन की लोकप्रियता रेसलिंग रिंग से आगे बढ़ गई. उन्होंने 'मिस्टर नैनी 'और 'सबअर्बन कमांडो' जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया. (bbc.com/hindi)