खेल

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को टेस्ट मुक़ाबले के दौरान लगी चोट को लेकर भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अपडेट दिया है.
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफ़र्ड स्टेडियम में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है.
पंत चौथे टेस्ट के पहले दिन बुधवार को इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट लगाने के प्रयास में चोटिल हो गए थे.
उनको ये चोट दाहिने पैर में लगी. इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.
जब पंत को चोट लगी तब उस समय वह 48 गेंदों पर 37 रन बनाकर खेल रहे थे.
बीसीसीआई ने दिन का खेल ख़त्म होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाज़ी करते हुए ऋषभ पंत के दाहिने पैर में चोट लग गई."
बयान में आगे कहा गया, "उन्हें स्टेडियम से स्कैन के लिए ले जाया गया है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी हालत पर नज़र रख रही है." (bbc.com/hindi)