खेल

दूसरे टेस्ट मैच से पहले जसप्रीत बुमराह पर ये बोले कप्तान शुभमन गिल
02-Jul-2025 9:21 AM
दूसरे टेस्ट मैच से पहले जसप्रीत बुमराह पर ये बोले कप्तान शुभमन गिल

भारत और इंग्लैंड के बीच हो रही पांच टेस्ट मैच सिरीज़ के दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस की.

उन्होंने कहा, "जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से उपलब्ध रहेंगे. हमें बस यह देखना है कि आने वाले टेस्ट मैचों में उनके वर्कलोड को कैसे मैनेज किया जाए."

"हम एक सही कॉम्बिनेशन बनाने की कोशिश कर रहे हैं जिससे हम 20 विकेट भी ले सकें और अच्छी बल्लेबाज़ी भी कर सकें. मैदान पर जाने के बाद हम हालात देखेंगे और आख़िरी फै़सला लेंगे कि कल किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरना है."

भारत और इंग्लैंड के बीच हो रही पांच टेस्ट मैचों की सिरीज़ में इंग्लैंड 1-0 से आगे है. पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट