खेल

शतरंज की चाल चलकर महापौर-सभापति ने किया जिला चैंपियनशिप का शुभारंभ
28-Jun-2025 3:00 PM
शतरंज की चाल चलकर महापौर-सभापति ने किया जिला चैंपियनशिप का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 28 जून। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के निर्देशन में जिला शतरंज संघ द्वारा नगर निगम के सहयोग से स्वामी विवेकानंद भवन में दो दिवसीय दुर्ग जिला सीनियर, महिला एवं सब जूनियर अंडर 15 बालक एवं बालिका वर्ग शतरंज चैंपियनशिप का भव्य उद्घाटन महापौर अल्का बाघमार के के मुख्य आतिथ्य एवं  श्याम शर्मा की अध्यक्षता में किया गया।

विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी कैलाश जैन बरमेचा ,साहित्यकार डॉ रौनक जमाल, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य ज्ञानेश्वर ताम्रकार,सामाजिक कार्यकता जितेन्द्र सिंह राजपूत, इंटरनेशनल आर्बिटर अलंकार भिवगड़े उपस्थित थे।  संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत एवं सचिव तुलसी सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्पर्धा में  जिले के कुल 132 खिलाडिय़ों ने भाग लिया है।

मुख्य अतिथि महापौर अल्का बाघमार ने उपस्थित खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन आज के समय में बच्चों की मानसिक स्थिति के लिए बेहतर प्रयास है,आज मोबाइल के युग में बच्चों की मानसिक स्थिति में गिरावट देखी गई है ऐसे में आयोजन से बच्चों की मानसिक स्थिति को बढ़ाने में सहायक होगा। शतरंज खेलने से बौद्धिक विकास के साथ-साथ बच्चे अपने करियर को ऊंचाइयों पर पहुंचा सकते हैं।

 

महापौर ने जिला शतरंज संघ की मांग पर महापौर ट्रॉफी के नाम से जनवरी में शतरंज के भव्य आयोजन कराने की घोषणा की। सभापति श्याम शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि यह एक मानसिक खेल है जो भविष्य के निर्माण में बच्चों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा उन्होंने कहा कि दुर्ग जिला शतरंज कर जीजा कई वर्षों से शतरंज के खेल को लगातार ऊंचाइयों की ओर ले जाने में प्रयासरत है। उन्होंने शतरंज के आयोजन के लिए सदैव विवेकानंद भवन को नि:शुल्क उपलब्ध कराने की घोषणा की।

विशेष अतिथि एवं आयोजन में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी कैलाश जैन बरमेचा ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से प्रतिभाएं निखरकर सामने आती है। इस तरह के आयोजन में शहरवासियों को बढ़ चढ़ कर सहयोग करना चाहिए। डॉ रौनक जमाल ने भी  खिलाडिय़ों को अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में दुर्ग भिलाई वासी एवं शतरंज प्रेमी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन फिडे आर्बिटर रॉकी देवांगन एवं आभार प्रदर्शन संघ के उपाध्यक्ष दिनेश नलोंडे ने किया।


अन्य पोस्ट