खेल

एएफसी अंडर 23 एशियन कप क्वालीफायर: कतर, बहरीन और ब्रुनेई दारुस्सलाम को चुनौती देगा भारत
29-May-2025 4:07 PM
एएफसी अंडर 23 एशियन कप क्वालीफायर: कतर, बहरीन और ब्रुनेई दारुस्सलाम को चुनौती देगा भारत

नई दिल्ली, 29 मई । मलेशिया के कुआलालंपुर में स्थित एएफसी हाउस में ड्रॉ सेरेमनी आयोजित होने के बाद भारत को एएफसी अंडर 23 एशियन कप क्वालीफायर के ग्रुप एच में रखा गया है। ग्रुप एच में भारत के साथ कतर, बहरीन और ब्रुनेई दारुस्सलाम हैं। चारों में सर्वोच्च वरीयता प्राप्त कतर ग्रुप एच की मेजबानी करेगा, जिसके मैच 1 से 9 सितंबर के बीच खेले जाने हैं। एएफसी अंडर 23 एशियन कप क्वालीफायर में कुल 44 टीमों को 11 ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप में 4-4 टीमें हैं। ग्रुप विजेता और चार सर्वश्रेष्ठ उपविजेता, मेजबान सऊदी अरब के साथ एएफसी अंडर 23 एशियन कप के सातवें एडिशन के लिए 16 टीमों की लिस्ट को पूरा करेंगे, जो जनवरी 2026 में होगा। ड्रॉ के लिए वरीयता टूर्नामेंट के पिछले तीन संस्करणों में टीमों की फाइनल रैंकिंग से प्राप्त प्वाइंट्स सिस्टम पर आधारित थी। भारत को पॉट 3 में रखा गया। भारत ने नौशाद मूसा को अपनी अंडर 23 नेशनल टीम का हेड कोच नियुक्त किया है।

 

मूसा 1 जून को अंडर 23 की जिम्मेदारी संभालेंगे। उस वक्त युवा खिलाड़ियों की ये टीम कोलकाता में ट्रेनिंग सेशन में मौजूद होगी। इसके बाद टीम ताजिकिस्तान के लिए उड़ान भरेगी, जहां ताजिकिस्तान (18 जून) और किर्गिज गणराज्य (21 जून) के खिलाफ दो फ्रेंडली मैच खेले जाने हैं। भारत की अंडर 23 टीम एएफसी अंडर 23 एशियाई कप क्वालीफायर की तैयारी के लिए कैंप लगाने और फ्रेंडली मैच खेलने के लिए सभी फीफा इंटरनेशनल विंडो का उपयोग करेगी। किस ग्रुप में कौन-कौन टीम: ग्रुप ए: जॉर्डन (होम टीम), तुर्कमेनिस्तान, चीनी ताइपे, भूटान ग्रुप बी: जापान, कुवैत, म्यांमार (होम टीम), अफगानिस्तान ग्रुप सी: वियतनाम (होम टीम), यमन, सिंगापुर, बांग्लादेश ग्रुप डी: ऑस्ट्रेलिया, चीन (होम टीम), तिमोर-लेस्ते, उत्तरी मारियाना आइलैंड ग्रुप ई: उज्बेकिस्तान, फिलिस्तीन, किर्गिज गणराज्य (होम टीम), श्रीलंका ग्रुप एफ: थाईलैंड (होम टीम), मलेशिया, लेबनान, मंगोलिया ग्रुप जी: इराक, कंबोडिया (होम टीम), ओमान, पाकिस्तान ग्रुप एच: कतर (होम टीम), बहरीन, भारत, ब्रुनेई दारुस्सलाम ग्रुप I: संयुक्त अरब अमीरात (होम टीम), आईआर ईरान, हांगकांग चीन, गुआम ग्रुप जे: कोरिया गणराज्य, इंडोनेशिया (होम टीम), लाओस, मकाऊ ग्रुप के: ताजिकिस्तान, सीरिया, फिलीपींस, नेपाल -- (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट