खेल

चोटिल फिलिप्स की जगह शनाका हुए जीटी में शामिल
18-Apr-2025 3:31 PM
चोटिल फिलिप्स की जगह शनाका हुए जीटी में शामिल

नई दिल्ली, 18 अप्रैल । आईपीएल 2025 के शेष सीजन के लिए गुजरात टाइटंस (जीटी) ने चोटिल ग्लेन फिलिप्स के रिप्लेसमेंट के तौर पर दासुन शनाका को अपने दल में शामिल किया है। शनाका पहले भी जीटी के लिए खेल चुके हैं और इस सीजन फ्रेंचाइजी ने उन्हें 75 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा है। सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान फिलिप्स को ग्रोइन इंजरी हो गई थी और इसके बाद वह टूर्नामेंट से बाहर होने के साथ ही स्वदेश वापस लौट गए। जीटी के एक अन्य खिलाड़ी कैगिसो रबाडा भी 3 अप्रैल को व्यक्तिगत कारणों से स्वदेश लौट गए थे। रबाडा के वापस लौटने को लेकर इस समय कोई स्पष्टता नहीं है। छह मुकाबलों में से चार जीत के साथ जीटी इस समय अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है और शनिवार को उनकी भिड़ंत इस समय अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ है। -- (आईएएनएस)


अन्य पोस्ट