खेल

जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर मुंबई इंडियस के कोच जयवर्धने क्या बोले?
07-Apr-2025 11:30 AM
जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर मुंबई इंडियस के कोच जयवर्धने क्या बोले?

भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ और मुंबई इंडियस के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह सोमवार को आरसीबी के ख़िलाफ़ होने वाले मैच में वापसी कर सकते हैं.

ये जानकारी मुंबई इंडियस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने दी.

महेला जयवर्धने ने कहा, "वो (जसप्रीत बुमराह) अब उपलब्ध हैं. उन्होंने आज (रविवार) अभ्यास भी किया."

जयवर्धन ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख़िलाफ़ होने वाले मैच में उतरने के लिए बुमराह तैयार हैं.

मुंबई इंडियस की टीम आईपीएल 2025 में अब तक हुए अपने चार मैच में से एक में ही जीत हासिल कर पाई है.

तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह कमर में हुई समस्या के कारण जनवरी में भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हो गए थे.

इसके बाद, उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में भी हिस्सा नहीं लिया था. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट