खेल
रायपुर, 4 अप्रैल। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि आयोजित सीनीयर एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रीक्ट मल्टी डे टुर्नामेंट 2024-25 का आयोजन दिनांक 09 मार्च 2025 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 10 टीमें भाग ले रही है। दिनांक 01-04 अप्रैल 2025 को 4 मैच खेले गये।
संघ ने बताया कि ग्रुप ए का नौंवा चार दिवसीय मैच बिलासपुर ब्लू एवं भिलाई के मध्य राजनांदगांव में खेला गया। बिलासपुर ब्लू ने टॉस जितकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बिलासपुर ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 51.1 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बनाये। बिलासपुर ब्लू की अेार से रोहित नेतानी ने सर्वाधिक 47 नाबाद रन बनाये साथ ही सन्नी पांडे ने 37 रनों का योगदान दिया। वहीं भिलाई की ओर से आनंद राव तथा षुभम सिंह ने 3-3 विकेट प्राप्त किये।
संघ ने बताया कि भिलाई ने अपनी पहली पारी में 150.3 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 561 रन बनाये तथा पारी घोशित कर दी। भिलाई की ओर से साहिल रजत षरीफ ने नाबाद 149 रन, गर्व कुमार सिंह ने 107 रन तथा षुभम सिंह ने नाबाद 100 रन बनाये। बिलासपुर ब्लू की ओर से प्रवीन कुमार ने 2 विकेट प्राप्त किये।
तिसरे दिन की समाप्ति तक बिलासपुर ब्लू ने अपनी दूसरी पारी में 36 ओवरों में 4 विकेट खोकर 149 रन बना लिये हैं। बिलासपुर ब्लू की ओर से उपेन्द्र यादव ने 43 रनों का योगदान दिया। तिसरे दिन की समाप्ति तक बिलासपुर ब्लू 255 रनों से पीछे है।
संघ ने बताया कि गु्रप ए का दसवां चार दिवसीय मैच बी.एस.पी. एवं रायपुर ब्लू के मध्य सेक्टर 10 मैदान, भिलाई में खेला गया। रायपुर ब्लू ने टॉस जितकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रायपुर ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 68.2 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाये। रायपुर ब्लू की ओर से अनुराग साहु ने सर्वाधिक 82 रन तथा ऋशी षर्मा ने 29 रन बनाये।
संघ ने बताया कि बी.एस.पी. ने अपनी पहली पारी में 76.5 ओवरों में 10 विकेट खोकर 270 रन बनाये। बी.एस.पी. की ओर से संगीत सोनी ने 67 रन तथा ऐष्वर्य मार्या ने 57 रन बनाये। तिसरे दिन की समाप्ति तक रायपुर ब्लू 299 रनों से आगे है।


