खेल

नेशनल क्रिकेट एकेडमी अंडर 16 कैंप में छग के 3 का चयन
30-Mar-2025 2:40 PM
नेशनल क्रिकेट एकेडमी अंडर 16 कैंप में छग के 3 का चयन

रायपुर, 30 मार्च। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि ऑल इंडिया जुनीयर चयन समिति द्वारा नेशनल क्रिकेट एकेडमी के अंडर 16 एलीट कैंप हेतु छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के 3 खिलाडियों का चयन किया गया है। उक्त कैंप दिनांक 18 अप्रैल 2025 से 14 मई 2025 तक  विभिन्न जोनल क्रिकेट एकेडमी मे आयोजित किया जायेगा। वेदांत जैन जयपुर, आर्यन सिंह मुंबई, यर्थाथ सिंह चौहान पूने। उक्त खिलाडी बीसीसीआई के विषेशज्ञों के अधिन प्रषिक्षण प्राप्त करेगें, जिसमें तकनीकी तथा षारिरिक प्रषिक्षण भी सम्मिलित है।


अन्य पोस्ट