खेल

सीनीयर एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट मल्टी डे टूर्नामेंट
29-Mar-2025 2:47 PM
सीनीयर एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट मल्टी डे टूर्नामेंट

जांजगीर-चांपा, बिलासपुर पीछे, रायपुर आगे

रायपुर, 29 मार्च।छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा ने बताया कि सीनीयर एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रीक्ट मल्टी डे टुर्नामेंट 2024-25 का आयोजन दिनांक 09 मार्च 2025 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ की विभिन्न 10 टीमें भाग ले रही है। दिनांक 27-30 मार्च 2025 को 4 मैच खेले गये।

संघ ने बताया कि बी.एस.पी. ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 133.4 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 440 रन बनाये। बी.एस.पी. की अेार से वेैभव साहु ने सर्वाधिक 93 रन बनाये साथ ही देव आदित्य सिंह ने 85 रन तथा संगीत सोनी ने 66 रनों का योगदान दिया। वहीं जांजगीर चांपा की ओर से हर्श राठौर ने 5 विकेट तथा षाहबान खान ने 2 विकेट प्राप्त किये। दूसरे दिन की समाप्ति तक जांजगीर चांपा ने अपनी पहली पारी में 44 ओवरों में 4 विकेट खोकर 117 रन बना लिये हैं।  दूसरे दिन की समाप्ति तक जांजगीर चांपा 323 रनों से पीछे है।

संघ ने बताया कि गु्रप ए का आठवां चार दिवसीय मैच बिलासपुर ब्लू एवं रायपुर ब्लू के मध्य सेक्टर 10 मैदान, भिलाई में खेला गया। रायपुर ब्लू ने टॉस जितकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।   रायपुर ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 112.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाये। रायपुर ब्लू की ओर से अवनीष सिंह धालीवाल ने सर्वाधिक 140 रन तथा आलोक साहु ने 48 रन बनाये। वहीं बिलासपुर ब्लु की अेार से इंम्तीयाज खान तथा अल्तमस खान ने 3-3 विकेट प्राप्त किये।
संघ ने बताया कि फॅालोऑन खेलने उतरी बिलासपुर ब्लू ने दूसरे दिन की समाप्ति तक 5 ओवरों में 1 विकेट खोकर 5 रन बना लिये हैं।        दूसरे दिन की समाप्ति तक बिलासपुर ब्लू 169 रनों से पीछे हैं। 

 

 

संघ ने बताया कि गु्रप बी का सांतवा चार दिवसीय मैच बिलासपुर एवं रायपुर के मध्य षहीद वीर नारायण सिंह अंर्तराश्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में खेला गया। रायपुर ने टॉस जितकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।  रायपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुये अपनी पहली पारी में 81.5 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 324 रन बनाये। रायपुर की ओर से इयान कॉस्टर ने सर्वाधिक 97 रन नाबाद तथा प्रतिक यादव ने 49 रन बनाये। वहीं बिलासपुर की अेार से मयंक यादव ने 4 विकेट तथा धनंजय नायक ने 2 विकेट प्राप्त किये।

संघ ने बताया कि  दूसरे दिन की समाप्ति तक बिलासपुर ने अपनी पहली पारी में 77 ओवरों में 9 विकेट खोकर 264 रन बना लिये है।   दूसरे दिन की समाप्ति तक बिलासपुर 60 रनों से पीछे है।


अन्य पोस्ट