खेल
हिरू और वनीता को स्वर्ण, अजेन्द्र तांडेकर को रजत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मार्च। छत्तीसगढ़ के तीरंदाजों ने एक बार फिर राज्य का नाम रौशन किया है। ओडिशा के राउरकेला में आयोजित 7वें नेशनल मास्टर्स गेम्स 2025 में राज्य के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। हिरू साहू और वनीता साहू ने स्वर्ण पदक जीते, वहीं अजेन्द्र तांडेकर ने रजत पदक हासिल किया। यह जीत उनके असाधारण कौशल, समर्पण और उत्कृष्टता की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
इनकी सफलता के पीछे महीनों की कड़ी मेहनत और प्रशिक्षण है, जिसे आईबी ग्रुप के साथ से और भी मजबूती मिली। प्रोटीन फॉर ऑल पहल के तहत आईबी ग्रुप भारतीय एथलीटों को सहयोग देता आ रहा है। इससे पहले कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलीट श्रीमंत झा को भी सहयोग किया था, जिन्होंने नॉर्वे ओपन पैरा आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए रजत पदक जीता था। साथ ही पैरा आर्म रेसलिंग की नेशनल चैंपियनशिप में आईबी ग्रुप के सहयोग से 38 अन्य पैरा आर्म रेसलरों ने 54 पदक जीतकर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया।
आईबी ग्रुप के प्रबंध निदेशक बहादुर अली ने कहा कि हम एक मजबूत और समावेशी भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं, जहां हर एथलीट को अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने का अवसर मिले। इन विजेताओं की सफलता देशभर के उभरते एथलीटों के लिए प्रेरणा है।


