खेल

भारतीय महिला टीम फ़ाइनल में, न्यूज़ीलैंड को आठ विकेट से हराया
27-Jan-2023 4:41 PM
भारतीय महिला टीम फ़ाइनल में, न्यूज़ीलैंड को आठ विकेट से हराया

नई दिल्ली, 27 जनवरी । भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूज़ीलैंड को हराकर अंडर 19 वर्ल्ड कप फ़ाइनल में जगह बना ली है.

भारत ने न्यूज़ीलैंड पर आठ विकेट से ज़ोरदार जीत हासिल की. भारतीय टीम ने 34 गेंद बाकी रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

29 जनवरी को खेले जाने वाले फ़ाइनल में भारतीय टीम का मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफ़ाइनल के विजेता से होगा. दूसरा सेमीफ़ाइनल भी आज खेला जाएगा.

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ सेमीफ़ाइनल मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी.

न्यूज़ीलैंड की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 107 रन बना सकी. भारत के लिए पार्श्वी चोपड़ा ने तीन विकेट लिए.

भारत ने 108 रन का लक्ष्य 15वें ओवर में दो विकेट के नुक़सान पर हासिल कर लिया.

भारत के लिए श्वेता सेहरावत ने नाबाद 61 और सौम्या तिवारी ने 22 रन बनाए. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट