खेल

वियान मुल्डर ने ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने से पहले पारी घोषित की, बोले- 'लारा के नाम रहना चाहिए रिकॉर्ड'
08-Jul-2025 9:13 AM
वियान मुल्डर ने ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने से पहले पारी घोषित की, बोले- 'लारा के नाम रहना चाहिए रिकॉर्ड'

दक्षिण अफ़्रीका के खिलाड़ी और कप्तान वियान मुल्डर ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर करने का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के पास रहना 'बिल्कुल वैसा ही है जैसा होना चाहिए.'

मुल्डर, जो पहली बार दक्षिण अफ़्रीका की टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं, ने ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ बुलावायो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन लंच पर अपनी टीम की पहली पारी 626/5 पर घोषित कर दी. तब वह 367 रन पर नॉट आउट थे.

उनका स्कोर वेस्टइंडीज़ के दिग्गज ब्रायन लारा के 400 नॉट आउट से सिर्फ़ 33 रन पीछे था. लारा ने यह रिकॉर्ड 2004 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ एंटीगुआ में बनाया था.

27 वर्षीय मुल्डर ने कहा कि उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश नहीं की क्योंकि टीम के हित में गेंदबाज़ी शुरू करना ज़रूरी था और साथ ही उन्होंने लारा के क्रिकेट में ‘दिग्गज’ दर्जे का सम्मान भी किया.

मुल्डर ने दक्षिण अफ़्रीकी चैनल सुपरस्पोर्ट से कहा, “सबसे पहले तो मुझे लगा कि हम पर्याप्त रन बना चुके हैं और अब हमें गेंदबाज़ी करनी है. और दूसरी बात, ब्रायन लारा एक लीजेंड हैं, यह सच है. उन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 400 बनाए थे, और किसी ऐसे खिलाड़ी के पास यह रिकॉर्ड रहना वाक़ई ख़ास है.”

उन्होंने कहा, "अगर मुझे दोबारा ऐसा मौका मिलेगा, तो शायद मैं फिर से वही करूंगा. मैंने हमारे कोच शुकरी कॉनराड से बात की थी और उन्होंने कहा कि दिग्गजों को ऐसे बड़े रिकॉर्ड रखने दो."

मुल्डर का स्कोर टेस्ट क्रिकेट में अब तक का पांचवां सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है और दक्षिण अफ़्रीका के किसी बल्लेबाज़ का सबसे बड़ा स्कोर है. उनसे पहले हाशिम अमला ने साल 2012 में नाबाद 311 रन बनाए थे.

मुल्डर की पारी बेहद आक्रामक थी. उनका स्ट्राइक रेट 109.88 का रहा, जो किसी भी तिहरे शतक में सबसे ज़्यादा है.

अफ़्रीका के 626/5 के जवाब में ज़िम्बाब्वे की पहली पारी सिर्फ़ 170 रनों पर सिमट गई. फ़ॉलोऑन खेलते हुए ज़िम्बाब्वे ने दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक एक विकेट के नुक़सान पर 51 रन बना लिए.

दो टेस्ट मैचों की सिरीज़ दक्षिण अफ़्रीका ने पहले टेस्ट में जीत दर्ज कर 1–0 की बढ़त बना ली है और अब दूसरे मैच में उसकी पकड़ मज़बूत लग रही है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट