खेल

एशिया कप: सूर्यकुमार यादव का तूफ़ान, सुपर फ़ोर में पहुंचा भारत
01-Sep-2022 8:39 AM
एशिया कप: सूर्यकुमार यादव का तूफ़ान, सुपर फ़ोर में पहुंचा भारत

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के सुपर फ़ोर में पहुंच गई है. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल की है. इसके साथ ही भारतीय टीम एशिया कप के सुपर फ़ोर में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है.

लगातार दो जीत के साथ अफ़ग़ानिस्तान मंगलवार को ग्रुप 'बी' से सुपर फ़ोर में पहुंचने वाली पहली टीम बना था. भारतीय टीम ने बुधवार को हांग कांग को 40 रन से हरा कर सुपर फ़ोर में अपने क़दम रखे. टॉस जीत कर हांग कांग ने भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा.

भारतीय टीम ने दो विकेट पर 192 रन बनाए. भारतीय पारी में सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों पर नाबाद 68 रन और विराट कोहली ने 44 गेंदों पर नाबाद 59 रनों की पारी खेली. वहीं केएल राहुल ने 36 रन तो कप्तान रोहित शर्मा ने 21 रनों का योगदान दिया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम ने 20 ओवरों में पांच विकेट पर 152 रन बनाए. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा और आवेश ख़ान ने एक-एक विकेट लिए. इन गेंदबाज़ों में जडेजा ने अपने चार ओवरों में केवल 15 रन दिए.

वहीं भुवनेश्वर कुमार ने 15 रन दिए. सूर्यकुमार यादव ने अपनी 68 रनों की पारी में 60 रन तो केवल चौके और छक्के से ही बनाए. उन्होंने इस दौरान 6 चौके और इतने ही छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 261.53 का रहा.

भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था. अब हांगकांग के साथ अगर पाकिस्तान भी अपना मुक़ाबला जीत जाता है तो 4 सितंबर (रविवार) को एक बार फिर एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुक़ाबला होगा. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट