खेल
भारत के युवा ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानानंद ने एक बार फिर दुनिया के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हरा दिया है.
अख़बार के अनुसार उन्होंने अमेरिका के मयामी में एफ़टीएक्स क्रिप्टो कप में पांच बार के विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हरा दिया. इसके बाद भी वे एक प्वाइंट से इस टूर्नामेंट के उपविजेता रहे, जबकि कार्लसन ने यह खि़ताब अपने नाम कर लिया.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने इस ख़बर को अपने पहले पन्ने पर जगह दी है.
इस मैच को जीतने के बाद प्रज्ञानानंद ने कहा, ''मैं पिछले कुछ दिनों के दौरान और बेहतर प्रदर्शन कर सकता था, लेकिन कुल मिलाकर दूसरा स्थान अच्छा है.''
वहीं कार्लसन ने कहा, ''मैंने दिन भर ख़राब खेला, लेकिन आखिर में मैंने वह परिणाम हासिल किया जिसका कि मैं हक़दार था. हारना कभी अच्छा नहीं रहता.
17 साल के प्रज्ञानानंद की नार्वे के कार्लसन के खि़लाफ़ उनकी करियर की यह लगातार तीसरी जीत है. फाइनल मैच में प्रज्ञानानंद ने ब्लिट्ज प्लेऑफ़ में कार्लसन को पीछे रहने के बावजूद लगातार तीन गेम में हरा दिया.
प्रज्ञानानंद इस साल बेहतरीन फॉर्म में हैं. इससे पहले ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में वे दो बार विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हरा चुके हैं.
उन्होंने हाल में चेन्नई में संपन्न शतरंज ओलंपियाड में भारतीय टीम को कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. (bbc.com/hindi)


