खेल

पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने क्यों की बीसीसीआई के सचिव जय शाह से मुलाक़ात
21-Aug-2022 9:06 PM
पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने क्यों की बीसीसीआई के सचिव जय शाह से मुलाक़ात

@Sanath07


श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने बीसीसीआई सचिव जय शाह से मुलाक़ात की है.

सनथ ने ख़ुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. इसके साथ उन्होंने एक इस मुलाक़ात की एक तस्वीर भी पोस्ट की है.

उन्होंने लिखा है, “बीसीसीआई सचिव जय शाह से मिलकर बहुत खुशी हुई और यह गौरव का क्षण रहा. इतने शॉर्ट-नोटिस में मिलने का समय देने के लिए आपका धन्यवाद. हमने श्रीलंका क्रिकेट से जुड़े कुछ बेहद महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की.”

सनथ जयसूर्या, श्रीलंका में आर्थिक संकट और राजनीतिक उथल-पुथल के दौरान एक मुखर आवाज़ के तौर पर सामने आए थे.

उन्होंने राष्ट्रपति भवन के सामने हुए प्रदर्शन में भी हिस्सा लिया था.

भारत को बताया था बड़ा भाई

बीते कुछ महीनों में श्रीलंका में गुस्साए लोग सड़कों पर उतर आए थे. वो तत्कालीन राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के ख़िलाफ़ सड़क पर उतर आए थे.

उस दौरान उन्होंने कहा था, ''हमारे देश के पड़ोसी और बड़े भाई होने के नाते, भारत ने हमेशा हमारी मदद की है. हम भारत सरकार और पीएम मोदी के आभारी हैं. हमारे लिए मौजूदा स्थिति में जीना आसान नहीं है. हम भारत और दूसरे देशों की मदद से इससे बाहर निकलने की उम्मीद करते हैं.'' (bbc.com)


अन्य पोस्ट