खेल
ज़िम्बाब्वे के हरारे में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर ज़िम्बाब्वे को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया है.
टॉस हारकर बल्लेबाज़ी करने उतरी ज़िम्बाब्वे की टीम ने ताज़ा ख़बर मिलने तक 15 ओवर में 4 विकेट के नुक़सान पर 39 रन बना लिए हैं.
टी कैटानो 7, इनोसेंट काइया 16, माधवीरे 2 और चकाब्वा 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं.
भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने दो जबकि मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को एक-एक विकेट मिले हैं.
भारतीय टीम केवल तीन वनडे मैचों की सिरीज़ खेलने ज़िम्बाब्वे के दौरे पर गई है. सिरीज़ का पहला मैच भारत ने 10 विकेट से जीत लिया था. अंतिम मैच हरारे में ही 22 अगस्त को खेला जाएगा.
वीवीएस लक्ष्मण को इस दौरे के लिए पहली बार टीम का हेड कोच बनाया गया है. ज़िम्बाब्वे दौरे के बाद भारतीय टीम को अगस्त में ही यूएई में एशिया कप खेलना है. (bbc.com)


