खेल

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के स्टार बॉक्सर अमित पंघाल ने क्वार्टर फ़ाइनल में जगह पक्की की
01-Aug-2022 5:42 PM
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के स्टार बॉक्सर अमित पंघाल ने क्वार्टर फ़ाइनल में जगह पक्की की

कॉमनवेल्थ गेम्स के चौथे दिन भारत के स्टार बॉक्सर अमित पंघाल ने वनातू के नामरी बेरी को हराकर क्वाटर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

48-51 किलोग्राम (फ्लाइवेट) कैटेगरी में अमित ने नामरी बेरी को 5-0 से हराकर मुकाबला अपने नाम किया.

बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने अब तक कुल 6 मेडल अपने नाम किए हैं. हालांकि सभी मेडल वेटलिफ़्टिंग कैटेगरी में ही मिले हैं.

ऐसे में अमित पंघाल से मेडल की उम्मीद बनी हुई है. वहीं राष्ट्रमंडल खेलों में पहली बार भारत की कोई टीम लॉनबॉल के फ़ाइनल में पहुँची है और महिला टीम ने पदक पक्का कर लिया है.(bbc.com)


अन्य पोस्ट